सांवली महिलाओं पर बहस हो: शरद यादव

शरद यादव, सांसद, जनता दल यूनाइटेड

इमेज स्रोत, KUMAR RUPESH

जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव ने दक्षिण महिलाओं की सुंदरता को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है.

शरद यादव ने सोमवार को राज्य सभा में कहा कि उन्हें अपने कहे पर कोई पछतावा नहीं है और वे इसके लिए माफ़ी भी नहीं मांगेंगे. उन्होंने सावंली महिलाओं के मुद्दे पर बहस की चुनौती भी दी.

यादव ने कुछ दिन पहले राज्य सभा में एक बहस के दौरान दक्षिण भारतीय महिलाओं और उनकी काया को उत्तर भारतीय महिलाओं से सुंदर बताया था.

ईरानी की अपील

स्मृति ईरानी, मानव संसाधन मंत्री

इमेज स्रोत, AP

मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने यादव से महिलाओं के त्वचा के रंग पर कोई टिप्पणी न करने की अपील की.

ईरानी ने कहा कि ऐसे बयानों से काफ़ी ग़लत संकेत जाता है. पर यादव अपनी बात पर अड़े रहे.

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी यादव से अपना बयान वापस लेने की अपील की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>