छात्राओं पर रोक, बेटियों का अपमान: ईरानी

इमेज स्रोत, AP
मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्राओं के जाने पर लगी रोक को 'महिलाओं का अपमान' बताया है.
एएमयू की मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी में अंडर-ग्रेजुएट लड़कियों को जाने की इजाज़त नहीं है. लेकिन लड़के वहाँ जा सकते हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मसले पर मीडिया में चले कुलपति के बयान को 'बेटियों का अपमान' बताया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
स्मृति ईरानी ने कहा है कि वो कुलपति से इस विषय पर स्पष्टीकरण मांगेंगी.
कुलपति की राय
विश्वविद्यालय के कुलपति ने बीबीसी के साथ बातचीत में जगह की कमी का हवाला दिया और छात्राओं को लाइब्रेरी जाने की इजाज़त देने में असमर्थता जताई.
सोमवार को एएमयू की छात्रा संघ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुल फ़िज़ा ख़ान ने शपथग्रहण के दौरान कुलपति से विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में जाने की अनुमति दिए जाने की माँग की थी.

इमेज स्रोत, AMU
छात्राएँ लंबे समय से विश्वविद्यालय प्रशासन से ये सुविधा दिए जाने की माँग करती रही हैं.
गुल फ़िज़ा ख़ान ने बीबीसी हिन्दी से कहा, "हमारा कहना है कि जब अंडरग्रेजुएट लड़के वहाँ पढ़ने जा सकते हैं तो छात्राएँ क्यों नहीं?"
कुलपति लेफ्टिनेंट-जनरल ज़मीरुद्दीन शाह ने बीबीसी को बताया, "पोस्ट-ग्रेजुएट की छात्राएं लाइब्रेरी जाती भी हैं. यह रोक सिर्फ अंडरग्रेजुएट की छात्राओं के लिए है. लाइब्रेरी में बैठने की जगह नहीं रहती. लाइब्रेरी की सभी किताबें ऑनलाइन देखी और मंगाई जा सकती हैं. हम लाइब्रेरी में जगह की कमी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












