सांवली औरतों का ज़िक्र पड़ा शरद को भारी

राज्यसभा सांसद शरद यादव के दक्षिण भारतीय महिलाओं के रंग पर दिए गए एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

शरद यादव सदन में बीमा विधेयक पर जारी बहस पर बोल रहे थे.

इसी क्रम में वो गोरे रंग के प्रति भारतीयों की दीवानगी के बारे में बोलने लगे.

उनके मुताबिक़, जैसा कि उन्होंने गुरूवार को अपने भाषण में कहा, बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश को 26 से 49 प्रतिशत करने के पीछे यही पागलपन काम कर रहा है.

'गोरे रंग का रोब'

उन्होंने कहा कि भारत में लोग गोरी चमड़ी की धाक में है. उन्होंने कहा कि शादी के रिश्तों के लिए दिए जाने वाले इश्तिहार में लोग गोरे रंग की कन्या की मांग करते देखे जा सकते हैं.

शरद यादव अचानक भाषण के दौरान दक्षिण भारतीय महिलाओं के सांवले रंग और उनके जिस्म की बनावट के बारे में कहने लगे.

हालांकि उन्होंने उनके शरीर की बनावट को लफ़्ज़ों में बयां नहीं किया लेकिन उनके हाथ का इशारा बहुत कुछ कह रहा था.

उनके इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्हें बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.

सीपीएम नेता वृंदा करात ने इसे शर्मनाक और अनुचित बताया और कहा कि उसे रिकार्ड से हटा दिया जाना चाहिए.

'पुरुषवादी मानसिकता ...'

वामपंथी पार्टी के एक और नेता पी राजीव का कहना था कि जब बहस बीमा विधेयक पर हो रही थी लेकिन मुझे नहीं बताया कि उसमें उन्हें महिलाओं को जिस्म पर कमेंट करने की क्या ज़रूरत पेश आ गई.

ये उस तरह के सांसदों के पुरूषवादी मानसिकता को दर्शाता है.

बीजेडी सदस्य जय पांडा ने कहा कि इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. प्रजांतत्र के मंदिर में इन मामलों पर संवेदनशील होना चाहिए.

इधर जनता दल यूनाइटेंड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि अगर पार्टी नेता के इस बयान से किसी को दुख हुआ है तो उन्हें इसका खेद है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>