हाथापाई के आरोप में पंचोली गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, BBC AND AFP
अभिनेता आदित्य पंचोली को शनिवार को शराब पीकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया, हालाँकि बाद में निजी मुचलके पर उन्हें ज़मानत दे दी गई.
मुंबई में जुहू-तारा रोड स्थित एक पांच सितारा होटल के नाइट क्लब में शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप में सांताक्रुज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. पंचोली पर मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोप हैं.
शराब के नशे में मारपीट

इमेज स्रोत, AFP
पुुलिस जांच में पाया गया कि पंचोली वारदात के वक़्त शराब पीए हुए थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पंचोली ने नाइट क्लब के डिस्क जॉकी को हिंदी गाना नहीं बजाने को कहा था. लेकिन उसने पंचोली की बात मानने से इनकार कर दिया था.
क्लब के बाउंसर ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की तो पंचोली की उससे भी झड़प हो गई.
जूहू पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी विद्यासागर विट्ठल कारकुंदे के मुताबिक़, पंचोली पर यह आरोप भी है कि उन्होंने बाउंसर का सिर फोड़ दिया. बाउंसर के सिर पर पांच टांके लगाए गए हैं.
ज़मानत

इमेज स्रोत, AFP
आदित्य पंचोली को पचास हज़ार रुपए के निजी मुचलके पर ज़मानत मिल गई है.
इससे पहले, 2013 में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को अभिनेत्री जिया ख़ान की मौत के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












