जी हां, इस ड्रेस पर बंट गई दुनिया!

द ड्रेस

इमेज स्रोत, The Press Association

अब आ गई है ऐसी ड्रेस, जो रंग बदलती है. क्या ऐसा हो सकता है. क्या यह सच है या सिर्फ़ आंखों का धोखा.

आप इस तस्वीर में देखें और बताएं कि इस ड्रेस का रंग क्या है– सफ़ेद-सुनहरा या नीला-काला.

सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर इसी बात को लेकर बहस चल रही है.

इस ड्रेस का सही रंग पहचानने के लिए स्कॉटलैंड की दो महिलाओं एलाना मैकइनेस और गायिका कैटलिन मैकनील ने टंबलर वेबसाइट पर सबसे पहले यह तस्वीर डाली और दुनिया को इसका सही रंग बताने के लिए चैलेंज किया.

लड़ाई छिड़ी

कुछ ही देर में ऑनलाइन फ़ोरम पर चर्चा छिड़ गई और लोगों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी.

किसी को यह ड्रेस सफ़ेद और गोल्डन रंग में दिखी, तो किसी की नज़र में इसका असल रंग था नीला और काला.

देखते ही देखते इंटरनेट दो खेमों में बंट गया.

कमाल यह कि दोनों खेमों में ग़लत कोई नहीं था. मगर क्यों?

आंखों का धोखा?

द ड्रेस

इमेज स्रोत, The Press Association

असल में यह पूरा खेल आंखों के धोखे और आपके दिमाग़ का है, जो तस्वीरों को एक ख़ास तरीक़े से पढ़ता है.

जब रोशनी आंख़ों में रेटिना से टकराती है तो अलग-अलग वेवलेंग्थ के कारण हमें अलग-अलग रंग दिखते हैं. रेटिना से प्रकाश के टकराने पर आंखों के न्यूरोंस में हरकत होती है और दिमाग़ तक सिग्नल पहुंचता है. दिमाग़ इन सिग्नल को कंप्यूटर की तरह प्रॉसेस करता है और आपकी आंखों के आगे एक रंग रख देता है.

ख़ास बात यह कि हमारी आंखें पूरे दिन के समय में बदलते रंग देखने की अभ्यस्त होती हैं, जिसमें वो अलग-अलग वेवलेंग्थ के साथ ख़ुद को एडजस्ट करने की क्षमता रखती हैं.

जैसे दोपहर में दिन का रंग नीला और सफ़ेद लगता है यानी इन रंगों की वेबलेंथ अधिक होती है, जिसे आंख आदत के मुताबिक़ फ़िल्टर कर देती है. शाम तक लाल वेबलेंथ की लाइट होती है और तब तक आंखें इस वेवलेंग्थ की लाइट को फ़िल्टर करना सीख चुकी होती हैं.

इस वजह से होने वाले धोखे से कपड़ों का रंग दिन के वक़्त सफ़ेद और गोल्डन दिख़ता है.

तो क्या है ड्रेस का रंग?

इस ड्रेस को लेकर छिड़ी चर्चा ने बाद में कुछ गंभीरता हासिल की और विज्ञान-तकनीक की पत्रिकाओं ने इसकी वजहों का ज़िक्र किया.

वायर्ड पत्रिका ने बताया कि आंखों के इस धोखे को अगर अलग कर दें तो असल में इस कपड़े का रंग नीला और काला है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>