दिल्ली: भाजपा नहीं लाएगी 'घोषणापत्र'

अमित शाह

इमेज स्रोत, PTI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब साफ़ कर दिया है कि वो दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी नहीं करेगी.

भाजपा के प्रमुख केंद्रीय नेता अनंत कुमार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी एक विज़न डॉक्यूमेंट ज़ल्द ही जारी करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी की मौजूदगी में डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा.

लंबी बहस के बाद फ़ैसला

अमित शाह और किरण बेदी

इमेज स्रोत, PTI

घोषणापत्र जारी नहीं करने को पार्टी की दिल्ली इकाई में फूट के तौर पर भी देखा जा रहा है.

भाजपा में इस पर बहस चल रही थी कि घोषणापत्र जारी किया जाए या नहीं.

पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के पहले भी कोई घोषणापत्र नहीं निकाला था. वहाँ भी विज़न डॉक्यूमेंट से ही काम चलाया गया था.

पार्टी का यह भी कहना है कि सारा ज़ोर सुशासन पर होगा. पार्टी दिल्ली वालों को बेहतर और साफ़-सुथरी सरकार देगी.

आप और कांग्रेस

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र जारी कर कई वादे किए हैं.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP

आप ने बिजली बिल आधा करने और 700 लीटर तक मुफ़्त पानी देने का वायदा किया है.

उसने अनधिकृत कॉलोनियों को नियमति करने और विकल्प नहीं दिए जाने तक झुग्गी झोपड़ी नहीं हटाने का वायदा भी किया है.

इसी तरह कांग्रेस ने 200 यूनिट तक 1.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली देने, मकान देने और मेट्रो के विस्तार की बात कही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>