उबर ऐप्स की टैक्सी सेवा फिर शुरू

uber delhi

टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी उबर ऐप्स ने दिल्ली में अपना कामकाज एक बार फिर शुरू कर दिया है.

उबर के ज़रिए टैक्सी सेवा लेने वाली एक महिला के साथ दिसंबर में हुए कथित बलात्कार के बाद दिल्ली परिवहन विभाग ने इस कंपनी के कामकाज पर रोक लगा दी थी.

उबर ने दावा किया है कि उसने अब सिर्फ़ उन्हीं ड्राइवरों को अपने साथ जोड़ा है, जिन्होंने पिछले छह हफ़्ते के अंदर अपनी पुलिस जांच करवा ली है.

बीबीसी ने शुक्रवार सुबह उबर ऐप्स के ज़रिए टैक्सी बुक करके भी देखा.

लाइसेंस की अर्जी

uber taxi

इमेज स्रोत, PA

कंपनी का कहना है कि उसने इन ड्राइवरों की निष्पक्ष जांच भी करवाई है. इसके अलावा उनके काग़ज़ात की जांच भी करवाई गई है.

उबर ने दावा किया है कि उसने रेडियो टैक्सी सेवा के लाइसेंस के लिए अर्ज़ी भी दे दी है.

कंपनी पर टैक्सी सेवा संबंधी नियम-क़ानूनों के उल्लंघन के आरोप लगे थे. उबर ने इन आरोपों से इनकार किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>