उबर मामले की कोर्ट में सुनवाई शुरू

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली की एक फ़ास्ट ट्रैक अदालत में गुरुवार को उबर ऐप के ज़रिए मंगाई गई टैक्सी में हुए कथित बलात्कार के मामले की सुनवाई शुरू हुई.
टैक्सी ड्राइवर 25 वर्षीय शिव कुमार यादव पर बलात्कार के अलावा धमकी देने और अपहरण करने के आरोप हैं.
पिछले महीने एक 26 वर्षीय कॉरपोरेट एक्ज़ीक्यूटिव महिला ने इस टैक्सी चालक पर बलात्कार का आरोप लगाया था. वहीं, टैक्सी चालक ने ख़ुद को निर्दोष बताया है.
उबर पर प्रतिबंध

इमेज स्रोत, epa
घटना के बाद जाँच में उबर के कामकाज में कई तरह की ख़ामियां पाई गईं और दिल्ली परिवहन विभाग ने उसे प्रतिबंधित कर दिया था.
इस घटना के बाद कई अन्य दूसरे देशों में भी अलग-अलग कारणों से उबर की सेवाओं पर रोक लगाई गई है.
राजधानी दिल्ली में दिसंबर 2012 में चलती हुई बस में एक युवती से हुए सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद देशभर में हुए ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे.
इसके बाद ही सरकार ने महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों के मुक़दमों की जल्द सुनवाई के लिए विशेष फ़ास्ट ट्रैक अदालतों का गठन किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












