उबर ने ऑस्ट्रेलिया में माफ़ी मांगी

इमेज स्रोत, AFP
दुनिया के कई देशों के शहरों में टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर ने ऑस्ट्रेलिया में हाल के बंधक संकट के दौरान टैक्सी का किराया बढ़ाने के लिए माफ़ी मांगी है.
पिछले हफ़्ते एक कैफ़े में 16 घंटे तक लोगों को बंधक बनाया गया था.
सिडनी बंधक कांड में हमलावर समेत तीन लोग मारे गए थे और कंपनी ने माँग बढ़ने के कारण अपने शुल्क <link type="page"><caption> चार गुना तक</caption><url href="www.bbc.co.uk/news/technology-30478008" platform="highweb"/></link> बढ़ा दिया था.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की आतंकवाद निरोधक पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ़्तार किया.
गिरफ़्तार लोगों में एक व्यक्ति पर सरकारी ठिकानों पर सुनियोजित हमले की साजिश के दस्तावेज रखने का आरोप है.
पुलिस ने शक ज़ाहिर किया है कि अभियुक्तों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई जिहादियों की मदद भी की है.
उबर के सॉफ्टवेयर में माँग बढ़ने और गाड़ियाँ कम होने पर अपने शुल्क बढ़ जाने का प्रावधान होता है.
दक्षिण कोरिया में मामला

इमेज स्रोत, PA
वहीं दक्षिण कोरिया में उबर टैक्सी सेवा पर ग़ैर-कानूनी रूप से सेवा देने का मामला दर्ज किया गया है.
दक्षिण कोरिया में उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रैविस कैलैनिक और कंपनी के दक्षिण कोरियाई साझेदार टैक्सी कंपनी पर मामला दर्ज किया गया है.
किराए पर कार देने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी पर भी अपने वाहनों का प्रयोग करने पर प्रतिबंध है.
<link type="page"><caption> दिल्ली में उबर टैक्सी ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/12/141208_uber_banned_aa" platform="highweb"/></link> के ज़रिए बुक कराई गई टैक्सी में हुए कथित बलात्कार के बाद पूरी दुनिया के <link type="page"><caption> कई देशों में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141210_uber_services_worldwide_ra.shtml" platform="highweb"/></link> उसे स्थानीय कारणों से अलग-अलग तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












