प्याज से प्यार 4000 साल पुराना

प्याज और रुपया

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, मैरेक प्रुस्ज़ेविस्ज़
    • पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस

प्याज का प्रयोग आज से 4000 साल पहले भी विभिन्न व्यंजनों में किया जाता था.

यह बात पता चली मेसोपोटामिया काल के एक लेख से, जिसे सबसे पहले पढ़ा 1985 में एक फ्रेंच पुरातत्वविद ने.

उत्पादन के मामले प्याज दुनिया के सबसे अधिक देशों में पैदा होता है.

भारत और चीन दुनिया में कुल प्याज उत्पादन का 45 फ़ीसदी प्याज उपजाते हैं लेकिन खाने के मामले में ये दोनों दुनिया के शीर्ष देशों में नहीं है.

पढ़ें लेख विस्तार से

येल विश्वविद्यालय, पाककला टैबलेट

इमेज स्रोत, BBC World Service

येल विश्वविद्यालय के बेबिलोनिया संग्रह में मिट्टी की पट्टी पर अंकित तीन लेख एक ख़ास बात के लिए विख्यात हैं. उन्हें पाककला पर दुनिया की सबसे पुरानी किताब माना जाता है.

इन पर लिखी इबारत का भेद उनके लिखे जाने के क़रीब 4000 साल बाद 1985 में खुला.

मेसोपोटामिया की सभ्यता, इतिहास और पुरातत्व के विशेषज्ञ और भोजन पकाने के शौकीन ज्यां बोटेरो को कुछ लोग इनका अर्थ समझाने का श्रेय देते हैं.

उन्होंने बताया कि इस पट्टी पर बहुत ही परिष्कृत और कलात्मक व्यंजनों को पकाने की विधि लिखी है. एक ख़ास चीज़ का स्वाद उन लोगों को कुछ ज़्यादा ही भाता था.

बोटेरो कहते हैं, "प्याज परिवार की सब्ज़ियां उन लोगों को कुछ ज़्यादा ही पसंद थीं."

प्याज परिवार से प्यार

प्याज के ढेर के सामने बैठा थोक विक्रेता

इमेज स्रोत, RONNY SEN

मेसोपोटामिया के लोग प्याज, हरी प्याज, छोटी प्याज और लहसुन का खाने में प्रयोग करते थे.

प्याज के प्रति प्यार 4000 साल बाद आज भी बरक़रार है. दुनिया में पाक-कला की शायद ही कोई ऐसी किताब हो, जिसमें प्याज का ज़िक्र न हो.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दुनिया के क़रीब 175 देश प्याज पैदा करते हैं. यह संख्या गेहूं पैदा करने वाले देशों से लगभग दोगुनी है.

ज़्यादातर ख़ास पकवानों में प्याज ज़रूर पड़ता है. कुछ लोग तो मानते हैं कि यह एकमात्र वैश्विक खाद्य पदार्थ है.

कहाँ से आया प्याज?

प्याज बेचता सब्जी वाला लड़का

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

खाद्य पदार्थों की इतिहासकार और 'द सिल्क रोड गुर्मे' की लेखिका लॉरा केली कहती हैं, "जेनेटिक विश्लेषण के आधार पर हम मानते हैं कि प्याज मध्य एशिया से आया. ऐसे में मेसोपोटामिया में इसका प्रयोग बताता है कि उस समय तक ही यह काफ़ी सफ़र कर चुका था. हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि यूरोप में कांस्य युग में प्याज का प्रयोग होता था."

केली कहती हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं कि 2000 साल पहले सिल्क रूट से प्याज का कारोबार होता था. उस वक़्त तक मेसोपोटामिया के लोग अपने प्याज वाले व्यंजनों का इतिहास लिख रहे थे.

मेसोपोटामिया निवासियों के व्यंजन का ज़ायका चखने के लिए केली ने उन्हीं की विधि से कुछ पकवान बनाकर भी देखे.

घर में खपत

प्याज के ढेर पर सोया आदमी

इमेज स्रोत, Reuters

आजकल प्याज का अंतरराष्ट्रीय कारोबार बहुत ज़्यादा नहीं होता. क़रीब 90 प्रतिशत प्याज उसे पैदा करने वाले देश में खप जाता है. शायद यही वजह है कि दुनिया के ज़्यादातर हिस्से में प्याज पर बहुत ध्यान नहीं जाता.

चीन और भारत मिलकर दुनिया के कुल उत्पादन (सात करोड़ टन) का क़रीब 45 प्रतिशत हिस्सा पैदा करते हैं.

मगर प्रति व्यक्ति प्याज की खपत के लिहाज से दुनिया में सबसे अधिक प्याज लीबिया में खाई जाती है.

साल 2011 के संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन के मुताबिक़ लीबिया में हर व्यक्ति औसतन 33.6 किलो प्याज सालाना उपयोग करता है.

लीबिया के मेरे एक दोस्त ने कहा, "हम लगभग हर चीज़ में प्याज डालते हैं."

राजनीतिक रसूख

प्याज का ढेर

इमेज स्रोत, AFP

केली बताती हैं कि पश्चिमी अफ्रीका के कई देशों में 'बहुत ज़्यादा प्याज' खाई जाती है.

लेकिन संयुक्त राष्ट्र के अनुसार प्याज की खपत वाले 10 शीर्ष देशों में यहां का कोई देश नहीं है.

ब्रिटेन में कई लोगों की मान्यता है कि फ्रांस में बहुत प्याज खाई जाती है लेकिन फ्रांस का औसत 5.6 किलो प्रति व्यक्ति ही है.

एक ऐसा देश भी है, जहां प्याज ख़बरों में जगह पाती है और वह देश है भारत. अगर प्याज का दाम बहुत तेज़ी से बढ़ता है तो समझिए मुसीबत आने वाली है.

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथग्रहण के कुछ दिनों बाद ही घरेलू बाज़ार में प्याज का दाम बढ़ने के डर से इस बात का इंतज़ाम किया कि प्याज का निर्यात बहुत कम मूल्य पर न हो.

भारत में चार साल पहले तत्कालीन सरकार ने विरोध प्रदर्शन देखते हुए प्याज निर्यात पर पूरी तरह रोक लगा दी थी.

भारतीय घरों का अंग

प्याज बेचता दुकानदार

इमेज स्रोत, AP

एचएसबीसी की चीफ़ इंडिया इकॉनमिस्ट प्रांजुल भंडारी कहती हैं, "कोई स्थापित संबंध तो नहीं है लेकिन माना जाता है कि समय-समय पर प्याज का दाम महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा रहा है."

प्याज का चुनाव पर सबसे प्रत्यक्ष असर शायद 1998 में दिखा.

माना जाता कि उस साल दिल्ली विधानसभा में भाजपा की हार में प्याज की ऊंची क़ीमतों का हाथ था.

भंडारी कहती हैं कि प्याज का राजनीतिक महत्व इसलिए है क्योंकि "प्याज भारतीय घरों का एक अभिन्न अंग है."

भंडारी कहती हैं, "कुछ व्यंजनो को छोड़ दें, तो भारत में कोई भी पकवान प्याज के बिना नहीं बन सकता. इसलिए प्याज के दाम में उतार-चढ़ाव का आम आदमी के जीवन में सीधा असर होता है."

बहुसांस्कृतिक

प्याज के ढेर पर बैठा आदमी

ब्रिटेन में प्याज के दाम घटने-बढ़ने से ज़्यादा उथल-पुथल नहीं होती लेकिन प्याज उत्पादक ख़्याल रखते हैं कि साल भर प्याज की आपूर्ति होती रहे.

ब्रिटेन में क्रिसमस के दौरान प्याज की मांग थोड़ी बढ़ जाती है, लेकिन दीवाली और ईद की दौरान इसकी मांग कुछ ज़्यादा बढ़ जाती है.

आपको अंदाज़ा होगा ही कि दुनिया का सबसे प्रमुख वैश्विक खाद्य पदार्थ, सबसे ज़्यादा बहुसांस्कृतिक भी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>