पाकिस्तानः प्याज में भरकर हेरोइन तस्करी का मंसूबा नाकाम

प्जाज में भरी हेरोइन

इमेज स्रोत, Getty

पाकिस्तान में तस्करों ने हेरोइन को पुलिस के कुत्तों से बचाने के लिए तरकीब ढ़ूढने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.

रिपोर्टों के मुताबिक तस्करों ने प्याज को खोखला कर उसमें हेरोइन भर दी ताकि खोजी कुत्ते हेरोइन को न सूँघ पाएं.

कराची में सुरक्षाबलों ने तस्करों की इस साज़िश का पर्दाफ़ाश किया. एक घर पर छापे के दौरान 61.5 किलो उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद की गई.

पकड़ी गई हेरोइन की क़ीमत बाज़ार में चार करोड़ तीस लाख पाकिस्तानी रुपए आँकी गई है.

पाकिस्तानी अख़बार द नेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पाँच संदिग्धों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

पाकिस्तान के गृहमंत्रालय विभाग के रेंजरों और ड्रग निरोधक बल के मुताबिक गैंग प्याज़ को ख़ोखला कर उसमें हेरोइन के कैप्सूल भर रहा था. बाद में प्याज़ को गोंद से चिपकाया जा रहा था.

पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे खोजी कुत्तों से बचाने के लिए प्याज़ में हेरोइन भर रहे थे.

पाकिस्तान में ड्रग तस्करी और नशाख़ोरी एक बड़ी समस्या है. दिसंबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में क़रीब दस लाख लोग ड्रग्स की लत के शिकार हैं.

अफ़ग़ानिस्तान से आने वाली सस्ती अफ़ीम पाकिस्तान में आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>