महंगा होगा ताज महल देखना

भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित ऐतिहासिक इमारत ताज महल को देखने के लिए अब ई-टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही इसे देखने के लिए पहले से ज़्यादा शुल्क देना पड़ेगा.
स्थानीय पत्रकार विवेक जैन ने बताया कि सोमवार को हुई आगरा विकास प्राधिकरण के बोर्ड की बैठक में ये फ़ैसले लिए गए.
अब ताज महल देखने के लिए विदेशी पर्यटकों को 1000 रुपए और भारतीय पर्यटकों को 50 रुपए देने होंगे.
हालांकि शुल्क में बढ़ोतरी को राज्य सरकार से अंतिम मंजूरी मिलनी बाक़ी है.
पथकर बढ़ने से बढ़ा शुल्क

आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया, "अभी ताज महल देखने के लिए विदेशी पर्यटकों को 750 रुपए का टिकट लेना पड़ता था, जिसमें पथकर की राशि 500 रुपए थी. वहीं भारतीय पर्यटकों को 20 रुपए देने होते थे जिसमें 10 रुपए पथकर के होते थे."
विदेशी सैलानियों के लिए पथकर में 50 प्रतिशत और भारतीय के लिए 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
ताज महल को देखने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण और भारतीय पुरातत्व विभाग सम्मिलित रूप से शुल्क लेते हैं. पुरातत्व विभाग ने अभी शुल्क नहीं बढ़ाया है.
बच्चों के लिए शुल्क

इमेज स्रोत, AP
सचिव ने बताया कि 15 वर्ष से कम उम्र के पर्यटकों पर शुल्क लगाया जाए या नहीं इस बारे में फ़ैसला लेने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा.
फ़िलहाल 15 वर्ष के कम उम्र के पर्यटकों को ताज महल देखने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













