महाराष्ट्र: कांग्रेस के 5 विधायक निलंबित

देवेंद्र फडणवीस

इमेज स्रोत, Maharashtra Government

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव के साथ बदसलूकी के आरोप में कांग्रेस के पाँच विधायकों को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.

विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने कांग्रेस विधायकों को निलंबित किया.

इससे पहले महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विधानसभा में ध्वनिमत के ज़रिए विश्वासमत हासिल किया था.

इमेज स्रोत, AFP

कांग्रेस और शिव सेना के विधायकों ने मत विभाजन नहीं कराए जाने का विरोध किया और इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.

बुधवार को दोपहर बाद जैसे ही राज्यपाल विधानसभा भवन पहुँचे, कांग्रेस विधायकों ने उन्हें घेर लिया और सवालों की झड़ी लगा दी.

निलंबित कांग्रेस विधायकों हैं - राहुल बोंद्रे, अब्दुल सत्तार, रंजीत कांबले, विजय वाडेत्तिवार और अमर काले.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>