नौसेना का सहायक पोत डूबा, एक की मौत

इमेज स्रोत, AFP
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम बंदरगाह के नज़दीक भारतीय नौसेना के एक सहायक पोत के डूबने की ख़बर है.
इस दुर्घटना में एक नौसैनिक की मौत हो गई है जबकि चार नौसैनिक लापता हैं. 23 नौसैनिकों को बचा लिया गया है.
लापता नौसैनिकों की तलाश में बचाव अभियान जारी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बंदरगाह पर बाढ़ का पानी भरने के कारण ये हादसा हुआ है.
इसी साल फ़रवरी महीने में मुंबई बंदरगाह के नज़दीक भारतीय पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में दो नौसैनिक मारे गए थे.
जबकि पिछला साल 14 अगस्त को आईएनएस सिंधुरक्षक पनडुब्बी के डूबने से उसमें सवार सभी 18 नौसैनिकों की मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








