ये दीवाली छप्परफाड़, गिफ़्ट में घर और कार

इमेज स्रोत, Ankur Jain

    • Author, अंकुर जैन
    • पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इस दिवाली आपको आपकी कंपनी ने क्या तोहफ़ा दिया? खैर, अगर आप सूरत के 1200 कर्मचारियों को मिले तोहफे के बारे में सुनेंगे तो ज़रूर एक बार सोच में पड़ जाएंगे.

ऐसा क्या दिया है सूरत की एक डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी ने अपने कर्मचारियों को?

हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स में कुल साढ़े सात हज़ार कर्मचारी हैं और इनके ऑफिस न्यूयॉर्क, बेल्जियम, चीन और हांगकांग में भी है.

सूरत में हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स के सावजी ढोलकिया अपने चुनिंदा कर्मचारियों को महंगे दिवाली गिफ़्ट देने के लिए मशहूर हैं.

बंपर तोहफ़ा

2012 में उन्होंने अपने तीन कर्मचारियों को गाड़ी भेंट की, फिर 2013 में उन्होंने 72 काम करने वालों को गाड़ियां भेंट कीं.

इमेज स्रोत, EPA

लेकिन इस साल तो उन्होंने सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपने 1216 कर्मचारियों को एक रंगा रंग महोत्सव में गाड़ियां, फ्लैट और हीरे के गहने इंसेंटिव के तौर पर दिए हैं.

चुने गए कर्मचारियों को कार, फ्लैट या गहने यह विकल्प दिया गया. जिसमें से 491लोगों ने कारें, 525 ने गहने और 200 कर्मचारियों ने तोहफे में घर लिया.

कंपनी के डायरेक्टर सावजीभाई ने गिफ़्ट देते हुए कर्मचारियों से कहा, "आप सभी की वजह से कंपनी को बड़ा मुनाफ़ा हुआ है. अगर आप लोग ख़ुश रहेंगे तो ही मैं आगे बढ़ पाऊंगा. आप हैं तो मैं हूं. मेरे मुनाफ़े में आपका भी फ़ायदा होना ज़रूरी है."

50 करोड़ का तोहफ़ा

इमेज स्रोत, Ankur Jain

वहीं कंपनी के कर्मचारी अपने बॉस की उदारता देखकर बेहद ख़ुश है.

कंपनी के कर्मचारी नरेशभाई मायनी ने बताया “हम लोगों की ख़ुशियों की सीमा नहीं. पिछले साल मुझे एक गाड़ी मिली थी और इस साल गहने. कंपनी ने गिफ़्ट देते वक़्त देखा कि जिनके पास घर नहीं उन्हें घर मिले, और जिनके पास मकान है उसे गाड़ी और जिनके पास दोनों है उन्हें गहने."

मयानी बताते हैं कि कई लोगों को जिन्हें गाड़ी मिली है, उन्हें वह अभी चलानी भी नहीं आती.

कंपनी ने 50 करोड़ से भी अधिक राशि के तोहफे कर्मचारियों को दिए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>