इन 10 के लिए उपचुनाव के मायने

कोलकाता में जीत का जश्न मनाते तृणमूल कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, मधुकर उपाध्याय
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

नौ राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 33 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीज़े केंद्र में सत्तासीन भाजपा के लिए निराशाजनक रहे.

भाजपा को इनमें से केवल 12 विधानसभा सीटों पर जीत मिली. इन चुनाव परिणामों को भाजपा की कम होती लोकप्रियता के रूप में देखा जा रहा है.

वहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लिए ये नतीज़े संजीवनी के समान हैं, जो उनमें नया उत्साह भरेंगे.

एक विश्लेषण

भारत एक अजब-ग़ज़ब देश है. एक साथ निहायत सरल और अति जटिल. प्याज़ की परतों की तरह, एक के अंदर एक. हर परत उतनी ही महत्वपूर्ण. वैसी ही मानीख़ेज़.

जब तक न छुओ, ग़नीमत है. छूने पर आंसू निकाल देता है. और अंत में कुछ ख़ास हाथ नहीं लगता.

उस पर तुर्रा यह कि हर आदमी ख़ुद में परतदार और हर दूसरा शख़्स तराज़ू लिए खड़ा. कब मौक़ा लगे कि सामने वाले को तोल दें.

विधानसभा की तैंतीस सीटों के नतीजे आए तो जैसे तैंतीस करोड़ परतें खुलकर सामने आ गईं. कोई परत फतुही, किसी के आंसू असली. सबके लिए अलग अर्थ.

नतीजे अपना निहितार्थ आदमक़द विवेक पर छोड़ देते हैं. यह उनकी अदा है. पूरी सूची लंबी होगी इसलिए व्यक्तिपरक निहितार्थों की एक छोटी सूची :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA

नरेंद्र मोदी: आम चुनाव के सवा सौ दिन बाद प्रधानमंत्री की तथाकथित 'हवा' के चेहरे पर हवाइयां उड़नी चाहिए थीं, जो नहीं हुआ. नतीजे बगुले के पंख पर पड़ी पानी की बूंद की तरह फिसल गए. उनका ग़ुब्बारा न फूटा, न पिचका. वे साफ़ बच गए हैं और पार्टी में अकेले 'महारथी' होने का उनका रुतबा इससे और बढ़ सकता है.

अमित शाह: असल ग़ुब्बारा यहां फूटा. उसी उत्तर प्रदेश ने उनकी कामयाबी में कील चुभाकर उसे पंक्चर कर दिया, जहां झंडे गाड़कर वहभारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद तक पहुंचे थे. सूराख़ इतना बड़ा कि पैबंद भी नहीं लग सकता. शाह के लिए यह सीधे अर्श से फ़र्श वाला मुहावरा बन गया. अब वे नई 'प्रयोगशाला' और नई शब्दावली ढूंढ़ते दिखेंगे.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

इमेज स्रोत, AFP

भाजपा: इसके दो हिस्से हैं. एक मोदी को लेकर विकल्पहीन है. नतीजों से कुछ निराश, कुछ खिन्न यह हिस्सा 'हवा' के बचाव का रास्ता तलाश करता फिरेगा. दूसरा हिस्सा संभवतः प्रसन्न कि अब पार्टी में दरकिनार किए जाने की रफ़्तार कम होगी. उन्हें भी पूछा जाएगा, फिर से. वैसे यह ख़ुशफ़हमी ज़्यादा है क्योंकि इन छिटपुट नतीजों से मोदी कार्यशैली नहीं बदलने वाली.

आनंदी बेन पटेल

इमेज स्रोत, Anandiben Patel

आनंदी पटेल: परिणामों की चोट उन्हें देर तक सालेगी. घाव भरने में वक़्त लगेगा और हो सकता कि वह भरे ही नहीं. गुजरात में मोदी ने बहुत भरोसे के साथ उन्हें अपनी जगह सौंपी थी, इसलिए नहीं कि सिपहसालार मैदाने जंग में घायल हो जाए. अपना घाव दिखाता-छिपाता फिरे. भारतीय जनता पार्टी के अंदर नई संभावना तलाश करने वाले वहां अब बढ़ सकते हैं.

वसुंधरा राजे

इमेज स्रोत, PTI

वसुंधरा राजे : पार्टी के अंदर और देश के सामने सफ़ाई पेश करने वालों की सूची में यह नाम अग्रणी होगा. चुनाव हार जाना एक बात है. पर बात सिर्फ़ पराजय की नहीं है. धुर विरोधी कांग्रेस को अपने गढ़ में रास्ता बनाने का मौक़ा देना उन्हें अखरेगा. उनकी उम्मीद यही होगी कि कच्चे रास्ते पर डामर पड़ने से पहले अपनी सुरक्षा के लिए पर्याप्त अवरोध खड़े कर लिए जाएं.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP

राहुल गांधी: बेवजह मुस्कुराते रहने के बहुत दिन बाद विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से उन्हें बावजह मुस्कराने का मौक़ा मिला है. चौतरफ़ा घिरी कांग्रेस पार्टी के लिए यह अपने आप में बड़ी बात है. परेशानी यह है कि इस नतीजे को क्या समझा जाए. वापसी की शुरुआत मानें तो रास्ते में धोख़े बहुत हैं. पार्टी के कार्यकर्ता थोड़ा-सा उत्साहित हो जाएं, इतना ही बहुत है.

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, PTI

मुलायम सिंह: ग़ुब्बारा फोड़ अभियान के अखाड़े में सबसे सफल पहलवान. ऐसी दुलत्ती और बाद में धोबीपछाड़ कि सामने वाला संभलने से पहले ही चारो ख़ाने चित्त. राज्य में और कुछ नहीं बदला है इसलिए समझना पड़ेगा कि यह 2017 की बानगी नहीं है और अप्रैल-मई के लोकसभा चुनाव अपवाद नहीं थे. उत्तर प्रदेश में ज़मीन गरम है और पक रही है.

मायावती

इमेज स्रोत, PTI

मायावती: उत्तर प्रदेश की 'प्रयोगशाला' में कार्यरत एक अबूझ लेकिन कुशल वैज्ञानिक. तीन महीना पहले लड़कर पराजित हुईं 'बहनजी' इस बार बिना लड़े अपनी जीत पर मुस्करा सकती हैं. इस तरह और इसलिए कि उनके वोट उन्हीं के पास हैं, भाजपा में नहीं गए हैं. बरक़रार हैं, ताकि सनद रहे और वक़्त ज़रुरत काम आए. यह ख़ुशी अगले चुनाव में मुलायम सिंह यादव से बड़ी हो सकती है.

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, AFP

ममता बनर्जी: पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के परिणाम राज्यसत्ता को बेचैन कर देने वाले हैं. तृणमूल की ज़मीन पर भाजपा ने पहला पौधा रोप दिया तो खलबली स्वाभाविक है. उनका वोट प्रतिशत मामूली-सा कम हुआ लेकिन भाजपा का जिस रफ़्तार से बढ़ा, उनकी नींद उड़ा देने के लिए पर्याप्त है. गोकि भारतीय जनता पार्टी से फ़ौरन कोई बड़ा ख़तरा नहीं है लेकिन अपनी ज़मीन तो संभालनी ही पड़ेगी.

इमेज स्रोत, Reuters

वामपंथी दल: उपचुनाव के नतीजों से वामपंथी पार्टियां राहत की सांस ले सकती हैं. हालांकि उनके पांव के नीचे से ज़मीन बहुत खिसक गई है, कुछ कोने बचे हुए हैं. त्रिपुरा में उनकी जगह क़ायम है और यह उम्मीद भी कि केरल में इस दफ़ा उनकी बारी है. पश्चिम बंगाल का सपना हाल-फ़िलहाल सपना ही रहने वाला है. उनके लिए यह बड़ी बात होगी कि वे राज्य में तीसरे नंबर के खिलाड़ी न बन जाएं.

लोकसभा के तीन उपचुनाव इस विश्लेषण में शामिल नहीं हैं. वहां हर नतीजा पहले से पता था. जिसकी संभावना थी, वही जीता. लेकिन निहितार्थ-प्रिय देश उसमें भी कुछ न कुछ ढूंढ ही लेगा. जहां तैंतीस करोड़ देवी-देवता हैं, तैंतीस करोड़ निहितार्थ क्यों नहीं हो सकते. होने को तो सवा अरब भी हो सकते हैं, जितनी देश की आबादी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>