टिकटों के बंटवारे की समीक्षा होः आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, www.yogiadityanath.in

उत्तर प्रदेश से भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उपचुनावों में पार्टी को मिली हार की समीक्षा होनी चाहिए.

नोएडा में चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग से फटकार सुन चुके योगी आदित्यनाथ उपचुनावों में मिली हार पर उखड़े-उखड़े दिखे.

टिकटों के बंटवारे पर उन्होंने खास तौर पर समीक्षा की बात कही है. हार की सीधी ज़िम्मेदारी लेने से बचते हुए उन्होंने कहा, "किसी भी जीत और हार में तीन चीजें होती हैं. टिकट वितरण, संगठनात्म ढांचा और प्रचार. मुझे लगता है कि टिकट वितरण और संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा होनी चाहिए."

हार के सवाल पर उन्होंने कहा, "उपचुनाव के दौरान अक्सर राज्य सरकारें हावी रहती हैं."

मीडिया से बातचीत में निर्वाचन आयोग के प्रति अपनी नाराज़गी जाहिर की और आरोप लगाया, "मैं तीन दिन ही चुनावी सभा कर पाया, राज्य सरकारों ने तमाम बाधाएँ खड़ी कर दी थी. प्रदेश के मंत्री जिस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे, उसे चुनाव आयोग ने नजरअंदाज कर दिया."

योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने उत्तर प्रदेश में स्टार कैम्पेनर नियुक्त किया था.

उन्होंने कहा, "मुझे चार विधानसभा क्षेत्रों में ही प्रचार करने दिया गया था. मैं जहां जहां गया, वहां वहां पार्टी जीती है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>