कल ही होगी सिविल सेवा परीक्षा

इमेज स्रोत, PTI
सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा टालने के लिए दायर की गई याचिका को रद्द कर दिया है.
संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी.
याचिका को रद्द करते हुए जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की बैंच ने कहा कि नौ लाख छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार हैं, ऐसे में ये परीक्षा टाली नहीं जा सकती है.
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्रों का एक वर्ग पिछले महीने से सिविल एप्टीट्यूड टेस्ट (सी-सैट) रद्द किए जाने के लिए प्रदर्शन कर रहा है.
छात्रों का कहना है कि 2011 में लागू की गई सी-सैट प्रणाली हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के छात्रों को बराबरी का मौक़ा नहीं देती है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का तर्क है कि ये प्रणाली अंग्रेज़ी और विज्ञान वर्ग के छात्रों के अनुकूल है.
प्रदर्शनों के बाद ही केंद्र सरकार ने अंग्रेज़ी के अंकों को मेरिट में न जोड़ने का फ़ैसला लिया है.
इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग ने छात्रों से अंग्रेज़ी के प्रश्नों का जबाव ही न देने के लिए कहा था क्योंकि इसका अंतिम नतीजों पर कोई असर नहीं होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












