ट्विटर पर छाया गुरुद्वारा मामला

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका के विस्कॉन्सिन गुरुद्वारे में हुई शूटिंग पर ट्विटर और फेसबुक पर कई लोग प्रतिक्रिया कर रहे हैं.
ये प्रतिक्रियाएं मामले की रिपोर्टिंग से लेकर दुख प्रकट करने तक शामिल हैं.
बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि गुरुद्वारा में गोलीबारी की खबर जानने के बाद मेरा मन कोई ट्विट करने का नहीं है. आइए प्रार्थना करें.
उधर अनुपम खेर ने भी ट्विट किया है कि अमरीका में ऐसी घटना दुखद और कायरतापूर्ण है. मेरी संवेदनाएं परिवारों के साथ है.
टि्वटर पर ये टिप्पणियां गुरुद्वारा, सिख टेंपल और और ओक क्रीक से देखी जा सकती हैं.
ट्विटर पर इस बात को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है कि भारत के पत्रकार गुरुद्वारा और मंदिर को लेकर क्यों विवाद कर रहे हैं.
@kittukrithika लिखती हैं कि क्या पागलपन है. गुरुद्वारा को मंदिर कहने पर. असली मुद्दे पर फोकस करें.
@Sunandavashisht लिखती हैं कि अब पुष्टि हो गई है कि भारतीय पत्रकार किसी और मिट्टी के बने हैं. विस्कॉन्सिन में जो भी हो रहा है उसे छोड़ कर गुरुद्वारा और मंदिर में लगे हुए हैं.
@amargov ने ट्विट किया है कि लोगों को अपनी रिपोर्टिंग का स्टैंडर्ड सेट करना चाहिए न कि गुरुद्वारा/मंदिर पर विवाद करना चाहिए. (ट्विटर में एक जानी मानी पत्रकार का नाम भी है)
@angrypanjaabi लिखते हैं कि अमरीका में सिख क़ानून का पालन करने वाले नागरिक रहे हैं. उन पर हमला करना वो भी गुरुद्वारे में निंदनीय है.
@equateall कहते हैं कि अभी तक भारत सरकार ने इस पर टिप्पणी क्यों नहीं की है.
फेसबुक के हिंदी पन्ने पर भी कई लोगों ने टिप्पणियां की हैं.
मोजिब रजवी लिखते हैं कि किसी धर्मस्थल पर हमला करना निंदनीय है.
सिमरजीत सिंह ने एक लिंक भी दिया है फेसबुक पर जहां आप संवेदना प्रकट करने के लिए क्लिक कर सकते हैं.
फेसबुक के हिंदी पन्ने पर अपनी टिप्पणियां देने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.












