कर्नाटक के 'ईमानदार' अधिकारी की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
इसी हफ्ते कुछ अज्ञात लोगों के कथित हमले में घायल कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एसपी महंतेश का रविवार सुबह बंगलौर के एक अस्पताल में निधन हो गया.
बंगलौर के पुलिस उपायुक्त बीआर रविकांत गौड़ा ने पत्रकारों को बताया कि एसपी महंतेश ने रविवार तड़के दम तोड़ दिया.
हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है.
लेकिन गौड़ा का कहना था कि पुलिसे के हाथ कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं.
घोटाले का पर्दाफाश
कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (केएसएस) के अधिकारी महंतेश सहकारिता विभाग के लेखा परीक्षा विभाग में कार्यरत थे.
उन पर कुछ लोगों ने 15 मई को प्राणघातक हमला किया था, जिसके बाद वह अस्पताल में जीवन रक्षा प्रणाली पर थे.
कहा जा रहा है कि महंतेश ने कई सहकारी आवास समितियों में बड़े पैमाने पर हुए घोटालों का पर्दाफाश किया था.
इसके बाद से करीब 80 सहकारी आवास समितियाँ जांच के घेरे में आ गई हैं. इनमें से ज्यादातर बंगलौर में मौजूद हैं.
उन्हें काफी ईमानदार अधिकारी माना जाता था.












