सीआरपीएफ़ जवान ने सहकर्मियों को मारा

नक्सल प्रभावित राज्यों में सीआरपीएफ़ जवानों को तैनात किया गया है
इमेज कैप्शन, नक्सल प्रभावित राज्यों में सीआरपीएफ़ जवानों को तैनात किया गया है

भारत के झारखंड राज्य में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल(सीआरपीएफ़) के एक जवान ने अपने ही छह सहकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी है.

मरने वालों में एक अधिकारी भी शामिल है.

घटना शुक्रवार रात की है.

रिपोर्टों के अनुसार राज्य के सरायकेला ज़िले में सीआरपीएफ़ के एक जवान हरपिंदर सिंह ने नशे की हालत में अपने एके-47 राइफ़ल से अपने सहकर्मियों पर गोलियों की बौछार कर दी.

बाद में अन्य जवानों ने हरपिंदर सिंह को मार गिराया गया.

सीआरपीएफ़ ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच शुरू कर दी है.

उल्लेखनीय है कि झारखंड भारत के नक्सलवाद प्रभावित चार मुख्य राज्यों में से एक है. वहाँ माओवादी विद्रोहियों का सामना करने के लिए बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

इस साल माओवादी विद्रोहियों के हमले में छत्तीसगढ़ और झारखंड में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ़ के जवान मारे गए हैं.