You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ओडिशा रेल हादसाः अस्पताल से मुर्दाघर तक तलाशा, अब तक नहीं मिला बेटे का सुराग
- Author, अर्चना शुक्ला
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
लीलादेवी के हाथों में उनके बेटे की तस्वीर है जिनकी उम्र 20 साल से अधिक है.
उनका बेटा, राजा साहनी उसी कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था जो ओडिशा के बालासोर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये तस्वीर उनके बेटे ने ट्रेन पकड़ने से पहले ली थी.
अब अपने बेटे की यही तस्वीर हाथों में लेकर लीलीदेवी बालासोर में उनकी तलाश कर रही हैं.
मूल रूप से बिहार की रहने वाली लीलादेवी देवी को घटनास्थल तक पहुंचने में 30 घंटे लगे, लेकिन वो कहती हैं कि उनकी इस मेहनत का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है.
लीलादेवी कहती हैं, "मैंने सभी अस्पतालों और मुर्दाघरों में तलाश किया, लेकिन अब तक उसे खोज नहीं सकी हूं... हमने मुर्दाघरों के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों से सभी मृतकों की तस्वीरें भी दिखाने को कहा.... लेकिन उनमें भी वो नहीं था."
वो कहती हैं, "मैं दुआ करती हूं कि किसी न किसी तरह वो कहीं मिल जाए. इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं चाहती. ईश्वर मेरे बेटे की रक्षा करे."
कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार लीलावती देवी के परिवार के आठ अन्य सदस्यों से उनकी मुलाक़ात हो गई है, लेकिन अब तक उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला.
लीलावती का रो-रो कर बुरा हाल है. कई लोगों का भी हाल उन्हीं की तरह है.
ये लोग अपने परिजनों की तलाश में अस्पताल से लेकर मुर्दाघर तक खोज रहे हैं. ये लोग मृतकों की तस्वीरें देख रहे हैं और उनमें किसी तरह का सुराग तलाशने की कोशिश कर रहे हैं जो अपने आप में दिल तोड़ने वाली कोशिश है. साथ ही उनकी उम्मीद इस बात पर भी टिकी है कि उन्हें कहीं से कोई ख़बर मिल जाएगी.
राजा साहनी ने बेंगलुरु जाने के लिए हावड़ा से ट्रेन पकड़ने से पहले उन्हें अपनी ये तस्वीर भेजी थी. लेकिन ट्रेन छूटने के क़रीब दो घंटे बाद परिवार के कुछ सदस्यों ने उन्हें फ़ोन कर बताया कि ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है.
इसके बाद से लीलावती देवी रह-रह कर लगातार अपने बेटे को फ़ोन मिली रही हैं लेकिन उनका फ़ोन स्विच-ऑफ़ आ रहा है.
बेंगलुरु में दिहाड़ी मज़दूरी
दुर्घटना की ख़बर मिलने के बाद उनके परिजन बालासोर के लिए निकले. ये लोग 30 घंटे बाद यहां पहुंचे.
उन्होंने बताया कि बिहार से यहां तक पहुंचने के लिए उन्होने 45,000 रुपये दे कर एक कार किराये पर ली है.
लीलावती देवी के तीन बेटे हैं, जिसनें राजा साहनी सबसे छोटे हैं. ये बताते-बताते उनका गला रुंध जा रहा था.
राजा साहनी अपना घर छोड़कर समृद्ध माने जाने वाले दक्षिणी भारत के शहर बेंगलुरु में दिहाड़ी मज़दूरी का काम करते थे. वो गांव के अपने कुछ और रिश्तेदारों के साथ वहीं जाने के लिए निकले थे.
इस यात्रा के दौरान उन्हें हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन बदलनी होती है. लीलावती देवी कहती हैं कि अब उनका बेटा शायद कभी लौट कर नहीं आएगा.
भारत में अप्रैल से जून के बीच आम तौर पर ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है. इस दौरान स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही होती हैं और लोग घूमने के लिए निकलते हैं.
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ट्रेनों में ज़रूरत से ज़्यादा भीड़ की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल भी हुए थे.
ये भी पढ़ेंः-
- ओडिशा ट्रेन हादसाः भारत में ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं
- ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: जानिए हादसे की वजह से लेकर मौतों के आंकड़े और मुआवज़े से जुड़े सभी सवालों के जवाब
- बालासोर के शवगृह के बाहर अपने नाम की गुहार का इंतज़ार करते लोग - आंखों देखी
- ओडिशा ट्रेन हादसा- अब तक क्यों नहीं हो पाई 187 शवों की पहचान-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)