दिल्ली गैंग रेप मामले में 11 गिरफ़्तार, बहन ने कहा - किसी ने नहीं की मेरी बहन की मदद

दिल्ली के शाहदरा इलाके के कस्तूरबा नगर में एक महिला के कथित तौर पर अगवा किए जाने और गैंग रेप के मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
आरोप है कि महिला का सिर मुंडा कर, उनके चेहरे पर स्याही पोती गई और जूतों की माला पहनाकर सड़क पर तमाशा बनाया गया है. पीड़िता की उम्र 20 साल बताई जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एफ़आईआर में 11 लोगों के नाम हैं. गिरफ़्तार किए गए लोगों में नौ महिलाएं भी हैं.
दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया कि जल्द ही और भी गिरफ़्तारियां की जाएंगी.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को इस महिला के पति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. वे घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे लेकिन उन्हें उनके मकान मालिक ने इसके बारे में बताया था.
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंचे और महिला को बचाकर थाने लेकर आए.
पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस रजिस्टर किया है. इसमें गैंग रेप, मार-पीट, यौन हमला, आपराधिक साज़िश के आरोप भी शामिल हैं.
महिला की बहन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पड़ोस के एक लड़के ने पिछले साल नवंबर महीने में खुदकुशी कर ली थी. लड़के का दावा था कि वो उस लड़की से प्यार करता है. उन्होंने बताया कि "उस लड़के के घर वाले मेरी बहन को अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार बताते थे."

पीड़िता की बहन ने बताया...
महिला की छोटी बहन ने कहा है कि उन्हें पिछले साल नवंबर से ही डराया-धमकाया और परेशान किया जा रहा था. नवंबर में ही अभियुक्तों में से एक के बेटे ने पीड़िता के द्वारा कथित तौर पर ठुकराये जाने के बाद रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उस परिवार ने कथित तौर पर बदले की कसम खाई थी.
महिला की बहन ने बताया कि बुधवार को वो अपनी बहन को गेहूं देने आ रही थीं. उन्हें पता नहीं था कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे. कुछ के हाथों में डंडे थे और एक महिला के हाथ में कैंची भी थी.
जब पीड़िता अपनी बहन के घर पहुंची और उन्होंने अपनी बहन को नीचे आने के लिए कहा तभी एक ऑटो रिक्शा में उन्हें अगवा कर लिया गया.
उन्होंने बताया, "उन्होंने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया ताकि मैं पुलिस को इसकी रिपोर्ट न कर सकूं. उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरी बहन को एक ऑटो में अगवा कर लिया. गाड़ी के भीतर ही वे मेरी बहन के बाल काटने लगे. वे लोग उन्हें अपने घर के भीतर ले गए और बंद कर दिया. उनका सिर मुंडा दिया गया. उन्हें बुरी तरह से पीटा गया और ग़लत काम किया मेरी बहन के साथ."
उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने उनके भतीजे को भी अगवा कर लिया था लेकिन वो किसी तरह से उन्हें छुड़ाने में कामयाब रहीं. उन्होंने अपने भतीजे को एक घर में छुपाकर रखा है और उनका कहना है कि उनकी जान को ख़तरा है.

पुलिस की एफ़आईआर
महिला की बहन ने बताया, "मेरी बहन के साथ जब ये सब कुछ हो रहा था तो कोई मदद के लिए नहीं आया. डर से कोई भी पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए नहीं आया."
उन्होंने बताया कि किसी तरह को पुलिस को इस घटना की जानकारी दे पाईं और पुलिस ने उनकी बहन को छुड़ाया.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में नामजद किए गए सभी 11 अभियुक्त अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तार किए गए लोगों में दो किशोर उम्र के भी हैं जिन पर रेप का आरोप है.
साल 2018 में महिला की शादी हो गई थी और वे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक किराये के घर में अपने तीन साल के बेटे के साथ रहती हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
बहन ने बताया, "हर बार जब वे लोग धमकाते थे तो वो पुलिस को इत्तला करती थीं और उस मामले को आपसी रज़ामंदी से सुलझा लिया जाता था लेकिन किसी को ये अंदाज़ा नहीं था कि मेरी बहन पर इतनी निडरता से हमला किया जाएगा."
इन बहनों के 39 वर्षीय पिता लकवाग्रस्त हैं और बीमार रहते हैं. पीड़िता की मां का देहांत 2020 में हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया था. तभी से घर की सभी जिम्मेदारियां बड़ी बहन पर आ गई थी.
पीड़िता के पिता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मेरी बेटी की शादी के समय कोई परेशानी नहीं हुई. पिछले एक साल से वे लोग उसे परेशान कर रहे थे. वे लोग मुझे और मेरी बेटियों को धमका रहे थे लेकिन मैं क्या कर सकता था.... बिस्तर पर पड़ा हुआ था."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इंसाफ़ की मांग
इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार के घर गांववालों और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा है. वे लोग इंसाफ़ की मांग कर रहे हैं.
पीड़िता के दादा-दादी कहते हैं, "हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले. इस देश में किसी भी बेटी के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इस घटना को शर्मनाक बताया और केंद्र सरकार से पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देने की अपील की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
दिल्ली के महिला आयोग ने इस घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए जल्द कदम उठाए जाने की मांग की है.
इससे पहले शाहदरा क्षेत्र के लिए दिल्ली पुलिस के उपायुक्त आर सथ्यसुदंरम ने बताया था, "आपसी रंज़िश के कारण शाहदरा ज़िले में एक महिला पर यौन हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है और घटना की जांच की जा रही है. पीड़िता को काउंसिलिंग और हर संभव मदद दी जा रही है."
कॉपी - विभुराज
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















