बेटी का कथित रेप करने वाले पिता की चार नाबालि​ग लड़कों ने मिलकर हत्या की

बलात्कार

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

बेंगलुरु में पुलिस ने 46 साल के एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार नाबालिग लड़कों को गिरफ़्तार किया है.

मृत व्यक्ति कथित तौर पर अपनी 17 साल की बेटी का पिछले दो सालों से लगातार बलात्कार कर रहा था. सभी अभियुक्त पीड़ित लड़की के सहपाठी बताए जाते हैं.

पुलिस के अनुसार, मृतक की बेटी ने अपने क्लास के एक दोस्त से शिक़ायत की थी कि उसके पिता ने पिछले हफ़्ते उसका फिर बलात्कार करने की कोशिश की. उस दौरान उनकी माँ अपने गृहनगर कलबुर्गी गई हुई थीं. लड़की के पिता बेंगलुरू के एक संस्थान में सिक्योरिटी मैनेजर का काम करते थे.

आरोप है कि लड़की ने अपने जिस सहपाठी को बलात्कार के बारे में बताया था, उसने अपने क्लास के तीन और दोस्तों को इस वारदात को अंज़ाम देने के लिए तैयार किया.

उन सबने रविवार की देर रात कथित तौर पर लड़की के घर का दरवाजा खुलवाया. उसके बाद लड़की ने दरवाजा खोलकर चारों को अपने घर में बुला लिया. वहां उन चारों लड़कों ने लड़की के पिता पर कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला कर दिया.

मृतक के पड़ोसियों ने निकट के यलहंका पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना दी. पुलिस को मृतक का शव ख़ून से लथपथ मिला.

लड़की की मां कपड़ा बनाने वाली मज़दूर हैं और कर्नाटक के कलबुर्गी की रहने वाली हैं. वहीं उनके मृतक पिता बिहार के रहने वाले थे. उनकी बेटी पास के ही एक प्री-यूनिवर्सिटी (इंटरमीडिएट) कॉलेज में पढ़ रही हैं. 11 साल की उनकी दूसरी बेटी स्कूल में पढ़ती हैं.

डीसीपी सीके बाबा

इमेज स्रोत, Twitter/C K Baba

क्या है कहना पुलिस का?

इस बारे में नॉर्थ-ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी सीके बाबा ने बीबीसी हिंदी से बातचीत की.

डीसीपी ने बताया, "ये एक जटिल मामला है. लड़की की मां को पता था कि उनका पति अपनी बेटी का यौन शोषण करता है. उन्हें अपनी बेटी के यौन शोषण की पहली घटना के समय से ही मामले की जानकारी थी. मां ने अपने पति से इस बारे में बात की थी, लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई. मामला ऐसे मोड़ पर पहुंच गया था, जहां पति के साथ उनके संबंध तनावपूर्ण हो गए थे."

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने उस रात लड़की से पूछताछ के बाद उसकी भूमिका संदेह के घेरे में पाई. लड़की ने बाद में कबूल किया कि उनके दोस्तों ने उनके पिता की हत्या को अंज़ाम दिया. उनके दोस्त मामले को अंज़ाम देकर घर से फरार हो गए.

आरोप है कि लड़की ने पता चलने पर अपनी छोटी बहन को जगाया और फिर दोनों बहनों ने मिलकर मदद के लिए शोर किया. बताया गया है कि बड़ी बहन ने अपने पड़ोसियों से कहा था कि उनके पिता पर कुछ लोगों ने हमला किया.

डीसीपी ने बताया, "हमने अगले 10 घंटों में इस मामले के सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया. सीसीटीवी फ़ुटेज़ में इन लड़कों के लड़की के घर में घुसने और निकलने के पर्याप्त सबूत मिले हैं."

सभी अभियुक्तों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद उन्हें रिमांड होम में भेज दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)