'मुसलमानों के नरसंहार की कॉल' पर अमेरिकी संसद में हो सकती है सुनवाई - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, BBC/VARSHA SINGH
हाल ही में हरिद्वार और रायपुर में हुई 'धर्म संसद' और दिल्ली में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे भाषणों के मुद्दे पर अमेरिकी संसद में चर्चा हो सकती है.
अंग्रेजी अख़बार द टेलिग्राफ़ में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासी समूहों के साथ-साथ जेनोसाइड वॉच और एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन भारत में मुसलमानों के नरसंहार से जुड़े आह्वान को लेकर अमेरिकी संसद में सुनवाई की कोशिशें कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी होलोकॉस्ट म्यूज़ियम ने सामूहिक हत्याओं के जोख़िम वाले देशों की सूची में भारत को दूसरे स्थान पर रखा है.
इसके बाद से इस तरह के प्रयासों को गति मिली है.
जेनोसाइड वॉच के अध्यक्ष ग्रेगरी स्टैंटन ने प्रवासी भारतीय समुदाय से जुड़े संगठनों द्वारा आयोजित एक संसदीय ब्रीफ़िंग में इस बारे में सूचना दी है.
उन्होंने कहा, "हम द्विदलीय लैंटोस मानवाधिकार आयोग द्वारा एक संसदीय सुनवाई की मांग करेंगे. इस सुनवाई का उद्देश्य अमेरिकी संसद में एक प्रस्ताव पास कराना होगा जिससे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार को एक चेतावनी दी जा सके कि उन्हें नरसंहार से जुड़े आह्वानों को उकसाना, जो कि अपने आप में एक अपराध है, बंद करना होगा."
नफ़रत भरे भाषणों के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि नरसंहार एक घटना नहीं बल्कि एक प्रक्रिया होती है.
बता दें कि लैंटोस मानवाधिकार आयोग एक संसदीय मानवाधिकार कॉकस है जोकि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित सार्वभौमिक मानवाधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है.
स्टेंटन ने ये भी बताया है कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी अमेरिकी आयोग जो कि बीते दो सालों से भारत को 'विशेष चिंता के देश' में रूप में चिह्नित करने की मांग कर रहा है, वह भी इस मुद्दे पर सुनवाई कर सकता है.
ये भी पढ़ें -

इमेज स्रोत, TAUSEEF MUSTAFA/GETTYIMAGES
बेनतीजा रही भारत और चीन के बीच 14वें दौर की वार्ता
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी सीमा विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार को हुई 14वें दौर की सीनियर सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता भी बेनतीजा रही.
अंग्रेजी अख़बार द हिंदू में छपी ख़बर के मुताबिक़, इस वार्ता में मौजूदा तनाव को लेकर समाधान नहीं निकल सका है.
हालांकि, दोनों देश इस बात पर राज़ी हुए हैं कि वे एलएसए से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए संपर्क में बने रहेंगे और दोनों मुल्कों के बीच बातचीत जारी रहेगी.
अधिकारियों ने बताया है कि अब तक शेष तीन विवादित क्षेत्रों में से सेनाओं के पीछे हटने को लेकर किसी तरह की सहमति नहीं बन सकी है.
लेकिन इस दौर की वार्ता का उद्देश्य हॉट स्प्रिंग्स को लेकर समाधान निकालना था.
डेमचोक एवं डेपसांग को लेकर दोनों पक्षों के मत स्पष्ट हैं ऐसे में वहां शुरुआती दौर में समाधान निकलने की संभावनाएं कम हैं.
लेकिन 14वें दौर की वार्ता चीन की तरफ वाले चुशूल-मोल्डो बॉर्डर मीटिंग प्वॉइंट पर हुई जिससे सकारात्मक माना जा रहा है.
इसके साथ ही 13वें दौर की वार्ता में किसी तरह का साझा बयान नहीं आ सका था और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे.
लेकिन इस दौर की वार्ता में दोनों पक्षों की ओर से बयान जारी किया गया है जिसमें दोनों पक्षों ने आगे बात करते रहने की ओर सहमति बनने की बात की है.
इसे एक सकारात्मक संकेत की तरह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें -

इमेज स्रोत, Twitter/yadavakhilesh
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तीसरे मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा
उत्तर प्रदेश सरकार के तीसरे मंत्री धरम सिंह सैनी ने गुरुवार शाम इस्तीफ़ा दे दिया है.
अंग्रेजी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, एक मंत्री के साथ-साथ दो विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
इनमें सहारनपुर की नकुल विधानसभा क्षेत्र के धरम सिंह सैनी, शिकोहाबाद विधानसभा के मुकेश वर्मा और धौरहरा के विधायक अवस्थी बाला प्रसाद शामिल हैं.
इसके साथ ही बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) के विधायक अमर सिंह चौधरी ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के दो अन्य मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और धरम सिंह चौहान समेत कई विधायक बीजेपी का साथ छोड़ चुके हैं.
ख़बर के मुताबिक़, इनमें से आठ नेता शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
ये भी पढ़ें -

इमेज स्रोत, EPA/RAJAT GUPTA
ओमिक्रॉन: दिल्ली में दूसरी लहर से भी ज़्यादा मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से आई तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में सबसे ज़्यादा 28,867 मामले सामने आए हैं.
अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़, डेल्टा वेरिएंट की वजह से आई दूसरी लहर के वक़्त भी दिल्ली में संक्रमण के इतने मामले सामने नहीं आए थे.
दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले 20 अप्रैल 2021 को आए थे और संख्या 28,395 थी.
बीते 24 घंटों में 28,867 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पॉज़िटिविटी दर बढ़कर 29.2 फ़ीसद हो गई है. बीते 24 घंटों में राजधानी में 31 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ें -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















