धर्म संसद के सवाल पर क्या बोले यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा?
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बीबीसी के सहयोगी अनंत झणाणे से कहा है कि बीजेपी की सरकार एक संवदेनशील सरकार रही है और इसने 'सबका साथ, सबका विकास' का पूरा ध्यान रखा है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि योगी आदित्यनाथ के फिर से मुख्यमंत्री बनने में किसी तरह का कोई संशय नहीं है.
इसके अलावा उन्होंने कहा है कि बीजेपी की सरकार के दौरान राज्य दंगा मुक्त रहा, साथ ही उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
इसके अलावा माफ़ियाओं पर कार्रवाई को उन्होंने अपनी सरकार की कामयाबी बताया.
दिनेश शर्मा ब्राह्मण मतदाताओं से पार्टी की नाराज़गी पर भी बोले और धर्म संसद से जुड़े सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया.
वीडियो: अनंत झणाणे, बीबीसी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)