सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी और अमित शाह पर दिए बयान पर दी सफ़ाई - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर की गई अपनी टिप्पणियों पर अब मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि उनके बयान को 'ग़लत तरीक़े' से पेश किया गया और 'अमित शाह ने प्रधानमंत्री को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी.'
अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने मलिक से बातचीत की है जिसमें मलिक ने बताया है कि उन्हें अमित शाह ने 'लोगों (किसानों) से लगातार मिलते रहने और उन्हें सहमत करने के लिए कहा था.'
सत्यपाल मलिक ने कहा, "वास्तव में अमित शाह ने मुझसे पूछा था कि मैं बयान क्यों देता रहता हूं? लेकिन जब मैंने उन्हें कहा कि सरकार को किसानों के लिए कोई बीच का रास्ता खोजना होगा और उन्हें मरने नहीं दे सकते हैं तो उन्होंने इस बात को समझा. उन्होंने मुद्दे को भी समझा."
कृषि क़ानूनों को लेकर मलिक कई बार बीजेपी सरकार की आलोचना कर चुके हैं. रविवार को हरियाणा के चरखी दादरी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि जब वो पीएम मोदी से किसानों के प्रदर्शन को लेकर मिले तो वो 'घमंड' में थे.
मलिक ने कहा, ""मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिलने गया तो मेरी पांच मिनट में लड़ाई हो गई उनसे. वो बहुत घमंड में थे. जब मैंने उन्हें कहा कि हमारे 500 लोग मर गए तो उन्होंने कहा- मेरे लिए मरे हैं?"

इमेज स्रोत, FACEBOOK/SATYAPAL.MALIK.35/BBC
"मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे जो आप राजा बने हुए हो उनकी वजह से. ख़ैर मेरा झगड़ा हो गया. उन्होंने कहा तुम अमित शाह से मिलो. मैं अमित शाह से मिला, उन्होंने कहा- 'सत्यपाल इनकी अक्ल मार रखी है लोगों ने. तुम बेफ़िक्र रहो, मिलते रहो किसी न किसी दिन समझ में आ जाए."
हालांकि, सोमवार को मलिक ने इस बयान को ख़ारिज करते हुए कहा, "नहीं, यह ग़लत है. शाह ने मुझसे ऐसा कुछ नहीं कहा था. उन्होंने मुझसे हर किसी से मिलने को कहा था."
कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
सत्यपाल मलिक के बयान वाले वीडियो क्लिप को सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया था जिसके बाद इस पर काफ़ी चर्चाएं शुरू हो गई थीं.
खड़गे ने लिखा था, "मेघालय के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ऑन रिकॉर्ड कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री किसानों के मुद्दे पर 'अहंकार' में थे और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को 'बेअक्ल' कहा था, संवैधानिक अधिकारी ऐसी अवमानना वाली बात एक-दूसरे के लिए बोल रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी क्या यह सच है?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सोमवार को मलिक ने अख़बार से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जो क़दम उठाए मैं उनकी सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करता रहा हूं. जब वो मुख्यमंत्री थे तो वो किसान समर्थक थे और एमएसपी को क़ानूनी मान्यता देना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें गुमराह किया गया.
अभी भी जब उन्हें एहसास हुआ कि किसान इन क़ानूनों का किसी भी क़ीमत पर समर्थन नहीं करेंगे तो उन्होंने इसे वापस ले लिया और माफ़ी मांगी. यह उनकी एक बड़ी दरियादिली को दिखाता है. वो अब सही रास्ते पर हैं."
मलिक ने कहा कि उन्हें 'इस बात का एहसास है कि अमित शाह और प्रधानमंत्री के बीच अच्छा तालमेल है और दोनों मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं.'

इमेज स्रोत, ANI
पैंगोंग झील पर चीन बना रहा पुल
पूर्वी लद्दाख़ में पैंगोंग झील के नॉर्थ और साउथ बैंक को जोड़ने के लिए चीन एक पुल का निर्माण कर रहा है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' ने सूत्रों के हवाले से पुष्टि की है कि चीन इन पुलों का निर्माण कर रहा है जो कि चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवानों और उसके साज़ो-सामान को दोनों सेक्टरों में भेजने के समय को कम कर देगा.
एक सूत्र ने अख़बार को बताया, "नॉर्थ बैंक के कुर्नाक किले में और साउथ बैंक के मॉलडो में PLA की गैरिसन है और दोनों के बीच की दूरी तक़रीबन 200 किलोमीटर है. दोनों किनारों पर चीन की सेना के ठिकाने से ये पुल 500 मीटर की दूरी पर है. अब तक इस जगह से दूसरी जगह पहुंचने में 12 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब 3-4 घंटे ही लगेंगे."
सूत्र ने बताया है कि यह पुल वास्तविक नियंत्रण रेखा से 25 किलोमीटर की दूरी पर है.
एक दूसरे सूत्र ने अख़बार को बताया है कि पुल का निर्माण कार्य कुछ समय से चल रहा है और यह 140-150 किलोमीटर तक की दूरी को कम कर देगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक आए कोरोना के मामले
देश में कोरोना महामारी की रफ़्तार तेज़ी से बढ़ रही है. 'दैनिक भास्कर' अख़बार लिखता है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 12 हज़ार नए संक्रमित मिले हैं.
वहीं पश्चिम बंगाल में भी 6,078 नए केस आए हैं. दिल्ली में भी 4099 केस दर्ज किए गए हैं. कुल मिलाकर अकेले इन तीन राज्यों में 22 हज़ार केस मिले हैं.
वहीं देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 35,438 केस सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब पूरी तरह आ चुकी है. नेशनल कैपिटल में नए पॉज़िटिव मामलों की दर में सोमवार को 24 घंटे के अंदर करीब 6.46% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
दिल्ली में नए मामलों में भी रविवार के मुकाबले 28% की बढ़त दर्ज की गई है.
राजधानी में सोमवार को 4,099 नए मरीज़ मिले हैं, जो पिछले 7 महीने में सबसे ज़्यादा हैं.

इमेज स्रोत, ANI
पीएम मोदी का मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे. 'अमर उजाला' अख़बार लिखता है कि इस दौरान पीएम मोदी मणिपुर में 13 परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ 9 अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
मणिपुर के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने बताया कि 4,800 करोड़ रुपये की कुल 22 परियोजनाओं का शुभारंभ होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल ला गणेशन, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
पीएम के दौरे पर राज्य में सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. हालांकि, राज्य के विद्रोही संगठन ने पीएम के दौरे का विरोध किया है.
पीएमओ ने बताया कि मणिपुर में वे 1850 करोड़ रुपये लागत वाले 13 प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे और 2950 करोड़ से शुरू होने वाले 9 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे.
त्रिपुरा में वे महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट की नई एकीकृत टर्मिनल इमारत का उद्घाटन करेंगे और दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














