कोविड-19: 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू - जानिए पूरी प्रक्रिया

वैक्सीनेशन

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, राघवेंद्र राव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

कई महीनों तक चली चर्चा के बाद आख़िरकार आज 3 जनवरी 2022 से भारत में 15 से 18 साल की आयु के किशोरों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है.

ये बात इसलिए भी ख़ास मायने रखती है क्योंकि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है और दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले पाया गया ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में तेज़ी से फैल रहा है.

इस नए वैरिएंट से निपटने के लिए भारत सरकार ने टीकाकरण अभियान को और सुदृढ़ बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए हैं.

15 से 18 वर्ष की आयु के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत के एक सप्ताह बाद, 10 जनवरी, 2022 से स्वास्थ्य कर्मी, फ़्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को तीसरी डोज़ लगने की शुरुआत होगी.

भारत में अब तक वैक्सीन की 146 करोड़ से अधिक डोज़ लगाई जा चुकी है. इसमें से 80 करोड़ से ज़्यादा पहली डोज़ है और 60 करोड़ से ज़्यादा दूसरी डोज़.

अनुमान के अनुसार टीकाकरण के इस चरण में 8 से 9 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की दो डोज़ लगाई जाएगी.

कैसे होगा बच्चों का टीकाकरण?

वैक्सीनेशन

इमेज स्रोत, Getty Images

15 से 18 साल तक के आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए केवल भारत बायोटेक की "कोवैक्सीन" टीके की डोज़ लगाई जाएगी.

टीकाकरण बुक करने के लिए 15 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को Co-WIN की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.

जिन लोगों का जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है वो इस टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकेंगे.

टीकाकरण के इच्छुक लोग या तो Co-WIN की वेबसाइट पर एक नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या पहले से ही बने हुए अकाउंट का इस्तेमाल करके इस टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

वीडियो कैप्शन, कुछ लोग हिम्मत की मिसाल बन गए तो कुछ लोगों ने दूसरों को जीने और ख़ुश रहने का तरीका सिखाया.

इसका मतलब ये है कि जिन 18 साल की आयु से ज़्यादा के लोगों के पहले से Co-WIN अकाउंट हैं वो उन्हीं पर अपने परिवार के 15 से 18 साल के लोगों का पंजीकरण कर सकते हैं.

15 से 18 साल की आयु वाले लोग सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकेंगे. टीका लगवाने का दिन और समय या तो Co-WIN वेबसाइट पर बुक किया जा सकेगा या फिर सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर.

डॉक्टर सुनीला गर्ग इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे लैंसेट कोविड-19 कमीशन इंडिया टास्क फ़ोर्स की सदस्य भी हैं.

डॉक्टर गर्ग का कहना है कि बच्चों का टीकाकरण करने का फ़ैसला एक महत्वपूर्ण क़दम है क्योंकि 15, 16 और 17 साल के बच्चे वयस्क होने के बहुत क़रीब होते हैं.

डॉक्टर सुनीला गर्ग कहती हैं, "यही वजह है कि इस आयु वर्ग को भी उतनी ही मात्रा में टीके की डोज़ दी जाएगी जो 18 साल से अधिक आयु के लोगों को दी जा रही है. 15 से 18 साल के बच्चों को भी दो डोज़ दी जाएगी और छह हफ़्ते के अंतराल पर दी जाएगी क्योंकि अभी उन्हें कोवैक्सीन लगाई जाएगी."

कोवैक्सीन ही क्यों?

वैक्सीनेशन

इमेज स्रोत, Getty Images

कोवैक्सीन की निर्माता भारत बायोटेक ने कहा है कि दूसरे और तीसरे चरण के अध्ययन में कोवैक्सीन को बच्चों के लिए सुरक्षित और असरदार पाया गया है.

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल 525 बच्चों पर जून 2021 और सितम्बर 2021 के बीच किया गया. ये ट्रायल 2 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों पर किया गया.

इस ट्रायल को तीन आयु वर्गों में बांटा गया. पहला वर्ग 12 से 18 साल, दूसरा वर्ग 6 से 12 साल और तीसरा वर्ग 2 से 6 साल के बच्चों का था.

इस ट्रायल से मिली जानकारियों को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइज़ेशन को अक्टूबर 2021 में सौंप दिया गया. हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने इस वैक्सीन को 12 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए इस्तेमाल करने के लिए आपातकालीन मंज़ूरी दे दी.

भारत बायोटेक के अनुसार इस ट्रायल में इंजेक्शन लगने से होने वाले दर्द के अलावा कोई भी प्रतिकूल घटना नहीं देखी गई. कंपनी के अनुसार 374 बच्चों ने हल्के या मध्यम गंभीरता के लक्षणों की सूचना दी जिसमें से 78.6 प्रतिशत मामले एक दिन के भीतर हल हो गए.

भारत बायोटेक का कहना है कि कोवैक्सीन को विशिष्ट रूप से तैयार किया गया है ताकि वयस्कों और बच्चों को समान खुराक़ दी जा सके.

क्या ओमिक्रॉन के ख़तरे की वजह से लिया गया फ़ैसला?

वैक्सीनेशन

इमेज स्रोत, Getty Images

जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रकांत लहरिया का कहना है कि ओमिक्रॉन से बच्चों के लिए कोई अतिरिक्त ख़तरा नहीं बढ़ा है. वो कहते हैं, "जितना ख़तरा बच्चों को पहले था उतना ही अब भी है. तो इस निर्णय को ओमिक्रॉन से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता."

डॉक्टर लहरिया कहते हैं कि बच्चों में गंभीर बीमारी होती ही कम है, लेकिन बच्चों से दूसरों को होने वाले संक्रमण को रोकना काफ़ी महत्वपूर्ण है. वो कहते हैं, "बच्चों को टीका लगाने पर पूरी तरह सहमति नहीं थी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि उनको कभी टीके नहीं लगेंगे. सवाल सिर्फ़ ये था कि किस उम्र के बच्चों को प्राथमिकता दी जाए."

डॉक्टर लहरिया के मुताबिक़, विशेषज्ञों का मानना है कि पहली प्राथमिकता वयस्क लोगों का टीकाकरण है. वो कहते हैं, "जहाँ तक बच्चों के टीकाकरण की बात आती है तो विशेषज्ञ कहते हैं कि 12 से 17 साल के बच्चों को प्राथमिकता दी जा सकती है क्योंकि वो हाई-रिस्क श्रेणी में आते हैं."

वहीं डॉक्टर सुनीला गर्ग का मानना है कि जब से ओमिक्रॉन आया है, इसने पूरे मामले को उलझा दिया है.

वो कहती हैं, "लोगों ने शोर तो बहुत मचाया कि बच्चों को टीका लगना चाहिए, लेकिन अब जब टीके लगने जा रहे हैं तो बहुत से लोगों में झिझक है. वैसे ही जैसे 80 के दशक में जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था तो लोगों में अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने में बहुत झिझक थी."

साथ ही वो कहती हैं कि जो बच्चे पहले से ही किसी रोग से ग्रस्त हैं उनके लिए वैक्सीन फ़ायदेमंद होगी. वो कहती हैं, "अभी जो नया नेशनल न्यूट्रिशन सर्वे का डेटा आया है वो दिखाता है कि बच्चों में मोटापे की समस्या बढ़ रही है. इन आंकड़ों के अनुसार भारत में 100 में 4 बच्चे मोटापे से ग्रस्त है और ये मोटापे की समस्या छोटे बच्चों की बजाय बड़े बच्चों में ज़्यादा है."

आगे क्या होगा?

बच्चे

इमेज स्रोत, Getty Images

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में 15 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण की संभावना भी है.

डॉक्टर सुनीला गर्ग कहती हैं कि समय के साथ 15 साल से कम उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने के बारे में सोचना होगा. वो कहती हैं, "12 साल से अधिक आयु के बच्चों को वैक्सीन दी जा सकती है."

डॉक्टर चंद्रकांत लहरिया कहते हैं कि आने वाले समय में नेज़ल वैक्सीन (नाक में दी जाने वाली) आ जाएँगी जो बच्चों को बीमारी से भी बचाएंगी और साथ में संक्रमण को भी कम करेंगी.

वो कहते हैं, "कुछ चुनिंदा देशों ने 12 साल से कम आयु के बच्चों को वैक्सीन लगानी शुरू की है. अधिकतर देशों में बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है और जहाँ शुरू हुआ है उनमें अधिकतर देश 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों पर फ़ोकस कर रहे हैं. हर देश की परिस्थिति अलग है और हर देश की निर्णय प्रक्रिया अलग होती है."

डॉक्टर सुनीला गर्ग के मुताबिक़, ज़ायकोव-डी, कोर्बेवैक्स और नेज़ल वैक्सीन के आने के बाद 15 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण के बारे में सोचा जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)