एयरलाइंस में क्या महिला कर्मचारियों पर प्रेज़ेन्टेबल दिखने का ज़्यादा दबाव होता है

स्काईअप एयरलाइंस

इमेज स्रोत, SKYUP AIRLINES PRESS SERVICE

इमेज कैप्शन, स्काईअप एयरलाइंस
    • Author, सुशीला सिंह
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

यूक्रेन की बड़ी बजट एयरलाइंस में से एक स्काईअप एयरलाइंस की महिला क्रू सदस्य अब पेन्सिल स्कर्ट, ब्लेज़र और हाई हील की जगह आरामदेह ड्रेस या पोशाक, पैंट-सूट्स और स्निकर्स में नज़र आएंगी.

हालांकि एयरलाइंस ने पोशाक के रंग में कोई बदलाव नहीं किया है और ये नई ड्रेस पहले की तरह नारंगी रंग की ही होगी.

इस एयरलाइंस की एक महिला क्रू दारिया सोलैमानया ने बताया, "कीव से ज़ैन्ज़िबार आना और फिर जाना, 12 घंटे पैरों पर खड़े ही रहते हैं. और अगर आपने हाई हील पहनी है तो आप उसके बाद आप बमुश्किल ही चल पाते हैं. सफर के आलावा इसमें चार घंटे की सुरक्षा जांच और साफ़-सफ़ाई भी शामिल है."

स्काईअप एयरलाइंस यूरोप की कम बजट वाली लेकिन यूक्रेन की बड़ी एयरलाइंस में से एक है.

अगले महीने से स्काईअप एयरलाइंस के क्रू सदस्यों के लिए पुरानी ड्रेस बदल जाएगी और अब वो ज़्यादा आरामदायक ड्रेस में नज़र आएंगी.

दसअसल जब स्काईअप ने अपने क्रू सदस्यों के बीच सर्वे किया तो पाया कि महिला कर्मचारी हाई हील, टाइट ब्लाउज़ और पेन्सिल स्कर्टस पहनकर परेशान हो चुकी थी.

इनमें से कईयों ने हाई हील की वजह से पैरों की उंगलियां और नाख़ूनों के ख़राब होने की शिकायत की थी.

यूक्रेन की स्काईअप एयरलाइंस की क्रू सदस्य

इमेज स्रोत, SKYUP AIRLINES PRESS SERVICE

इमेज कैप्शन, यूक्रेन की स्काईअप एयरलाइंस की क्रू सदस्य

पुरुषों की आकांक्षा क्यों पूरी करे महिलाओं की ड्रेस?

दिल्ली में रहने वाली सुल्ताना अब्दुल्ला ने एयर इंडिया में 20 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था. उन्हें केबिन क्रू का 37 साल का अनुभव है.

वो कहती हैं कि विमान से आना-जाना एक समय में ग्लैमर से कम नहीं था लेकिन अब इसे सामान्य तौर पर बस एक मोड ऑफ़ ट्रांस्पोर्ट या यात्रा के ज़रिए की तरह ही देखा जाता है तो क्यों नहीं इस सेवा में काम करने वाले भी कम्फर्ट या आरामदायक ड्रेस पहनें. वो सवाल करती हैं, "पुरुषों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वो स्कर्ट और हाई हील ही क्यों पहनी जानी चाहिए."

वो आगे कहती हैं कि ये बात सही है कि एक महिला से उम्मीद की जाती है कि वो फिट और प्रेस्नटेबल दिखें लेकिन पुरुष अपनी तोंद के साथ भी काम कर सकता है.

अपना अनुभव साझा करते हुए वो कहती हैं कि उनके ज़माने में महिला क्रू सदस्य साड़ियां और फ्लैट चप्पल पहनती थीं जो काफ़ी खुबसूरत होती थीं. इनमें बनारसी, जंगल प्रिंट, क्रेप, सिंथेटिक और बॉर्डर वाली साड़ियां होती थी. लेकिन लंबे सफर में उन्हें साड़ियों में मुश्किल भी होती थी.

सुलताना अब्दुल्ला

इमेज स्रोत, Sultana Abdullah

इमेज कैप्शन, सुलताना अब्दुल्ला

बीबीसी से बातचीत में सुल्ताना बताती हैं, "शुरुआत में साड़ी पहनकर चलने में दिक्कत आई थी लेकिन फिर हमें इसकी आदत पड़ गई. सवेरे तीन बजे उठकर आप छह यार्ड की साड़ी को पिन-अप करके पहनते हैं तो टॉयलट जाने में परेशानी होती थी. लंबे सफर में आप उसी में बंधे हैं और अगर चेंज भी किया तो एक घंटा उसे दोबारा सलीके से पहनने में लग जाता था. फिर आप अगर इंग्लैंड, रूस या जापान जैसे देशों में उतर रहे हैं तो चप्पल और साड़ी में आपकी हालत ख़राब हो जाती थी."

हालांकि वो बताती हैं कि बाद में चूड़ीदार और विकल्प के तौर पर उन्हें काले जूते भी दिए जाने लगे.

वो याद करती हैं, "मेरे एयरलाइंस में भर्ती होने से पहले की बात है. उस वक्त फर्स्ट क्लास केबिन क्रू की ड्रेस अलग होती थी जहां एयरहोस्टस लहंगे और चांदी के आभूषणों में होती थीं जो काफ़ी सुंदर होता था."

एयर इंडिया की पुरानी तस्वीर

इमेज स्रोत, Sultana Abdullah

इमेज कैप्शन, एयर इंडिया के महिला कर्मचारियों की पुरानी तस्वीर

साड़ियों में थी सुंदरता

मीता जोशी, सुल्ताना अब्दुल्ला की इस बात पर सहमत दिखती हैं. वो कहती हैं कि वो जब भी विदेश जाती थीं लोग साड़ी पहने इन क्रू सदस्यों को मुड़कर देखते थे और उनके साथ फ़ोटो भी खींचवाते थे.

मीता जोशी ने साल 1985 में एयर इंडिया में काम करना शुरू किया था. उस वक्त को याद करते हुए वो कहती हैं, "हमारी ट्रेनिंग बेहतरीन थी और हमें सिखाया गया था कि 'पैसंजर इज़ आलवेज़ राइट, उनसे बहस नहीं करनी है."

वो ज़ोर देकर कहती हैं कि "यूनिफ़ॉर्म होना बेहद ज़रूरी है और उन्हें हमेशा से साड़ी ग्रेसफुल या सुंदर लगती है."

मीता जोशी बताती हैं, "जब हम साड़ी पहनते थे तो ब्लाउज़ और साड़ी इस अंदाज़ में पहननी होती थी कि कहीं से शरीर का कोई अंग ना दिखे. हालांकि महिला क्रू सदस्यों को साड़ी पहनने से दिक्कत होती थी. बाद में हमें कुर्ती और ट्राउसर दिए जाने लगे जो एक तरह से फ़्यूज़न लगता था. मुझे साड़ी बेहद पसंद थी."

अमीर सुलताना

इमेज स्रोत, Aamir Sultana

इमेज कैप्शन, अमीर सुलताना

सुलताना अब्दुल्ला महिलाओं को इस पेशे में प्रेस्नटेबल दिखने के दबाव की बात करती हैं, तो मीना का कहना कि साड़ी इस तरह पहनी जाती थी कि शरीर का कोई अंग ना दिखे. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए अमीर सुल्ताना कहती हैं कि कभी कोई घटना होती है तो एयरहोस्टस से उम्मीद की जाती है कि वो यात्रियों की जान बचाने के लिए भागे.

वो सवाल करती हैं कि जो महिलाएं लंबे समय तक अपने पैरों पर खड़ी रहती हैं उनकी ड्रेस आरामदायक क्यों ना हो?

वो कहती हैं, "क्या वो साड़ी पहनकर ये सब कर पाएंगी? स्कर्ट या स्लिट वाली स्कर्ट के नीचे स्टॉकिंग बेशक हो लेकिन उनके ड्रेस कोड के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए. कई बार उन्हें सामान रखने के लिए ऊपर हाथ उठाना होता है या फिर झुककर कोई सामान निकालना होता है, ऐसे में उनके लिए काफ़ी असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसी स्थिति को लेकर वो सजग भी रहती हैं. और तो और हाई हील्स का रीढ़ की हड्डी पर भी असर पड़ता है उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए."

डॉ अमीर सुल्ताना पंजाब यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ़ विमेन स्टडीज़ में स्नातकोत्तर और शोध छात्रों को पढ़ाती हैं.

वीडियो कैप्शन, महिला अधिकारी ने रेलवे ट्रैक पर गिरे शख़्स को ट्रेन के नीचे कुचलने से बचाया

'कम कपड़े सुंदरता की निशानी नहीं'

डॉ अमीर सुल्ताना कहती हैं, "मेरे पास शोध करने वाले छात्र भी पढ़ने आते हैं और अध्ययन में पाते हैं कि इन महिला कर्मचारियों पर कैसी नज़र होती है. और ये सैक्शुअल हैरसमेंट के दायरे में भी आती हैं."

स्काईअप एयरलाइंस की दारिया भी कहती हैं, "जब हम यात्रा शुरू करते हैं और बता रहे होते हैं कि आपात स्थिति में क्या करना है सबकी नज़र हम पर होती है."

वो कहती हैं, "आप उन्हें सावधानी बरतने के तरीके बताते हैं. आप बहुत सावधानी से अपनी टाइट स्कर्ट में एक के बाद दूसरी चीज़ उठाने के लिए नीचे झुकते हैं और अचानक ऐसा लगता है कि आप स्टेज पर हैं और आपका ब्लाउज़ आपकी स्कर्ट से ऊपर उठ गया."

अमीर सुल्ताना कहती हैं कि आप एक महिला की ड्रेस या पोशाक से उसकी सुंदरता को परिभाषित नहीं कर सकते. महिला का शरीर कोई वस्तु नहीं बल्कि वो इंसान है और उसकी गरिमा और इज़्जत होनी चाहिए. ख़ासकर जब वो आपात स्थिति में काम करती हैं तब उनकी ड्रेस आरामदायक होनी चाहिए. औरत के शरीर को एक वस्तु की तरह देखना नहीं चाहिए.

वो आगे कहती हैं, ''औरत का शरीर जितना कम ढंका हो उतना सुंदर होगा, मैं इस नज़रिये से असहमत हूं.''

रश्मी सोनी

इमेज स्रोत, Rashmi Soni

इमेज कैप्शन, रश्मी सोनी

समकालीन और आधुनिक

रश्मी सोनी विस्तारा एयरलाइंस में वायस प्रेसिडेंट हैं और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की प्रमुख हैं. वो साल 2014 से विस्तारा में हैं और ये एयरलाइंस 2015 में शुरू हुई है.

उनके मुताबिक़ यूक्रेन की एयरलाइंस ने अच्छा क़दम उठाया है और अगर कोई एयरलाइंस अपने कर्मचारियों से अच्छी सर्विस देने की उम्मीद करती है तो उसे कर्मिचारियों का भी ध्यान रखना चाहिए.

वे दूसरी एयरलाइंस में महिला क्रू सदस्यों द्वारा पहनी गई ड्रेस पर बयान देना पसंद नहीं करतीं लेकिन ये ज़रूर कहती हैं कि किसी भी सर्विस सेक्टर में आपके लिए प्रेस्नटेबल दिखना ज़रूरी होता है. बाल सफ़ाई से बांधने पर इसलिए ज़ोर दिया जाता है ताकि वो खाने में ना गिरें या इधर-उधर गिरे ना पाए जाएं.

वो कहती हैं, "हमने एयरलाइंस शुरू करने से पहले इस इंडस्ट्री के मानकों को देखा तो पाया कि महिला केबिन क्रू स्कर्ट पहनती हैं और पुरुष पैंट पहनते हैं. हम ये जानते थे कि हमें अपनी एयरलाइंस को आधुनिक होने के साथ-साथ सुंदर, समकालीन और व्यावहारिक भी दिखाना था और क्योंकि आप उपभोक्ता को सेवा देने के क्षेत्र में हैं तो आपको स्मार्ट भी दिखना होगा. ऐसी स्थिति में डिज़ाइनिंग पर ध्यान दिया."

वो कहती हैं, "हम जानते हैं कि केबिन क्रू को घंटों खड़े रहना पड़ता है, खाना सर्व करते वक्त झुकना पड़ता है. इसलिए हम ऐसी ड्रेस चाहते थे जिसे पहनकर सर्विस देते हुए उन्हें ये परवाह ना करनी पड़े कि ड्रेस ऊपर चढ़ रही है."

विस्तारा एयरलाइंस ड्रेस कोड

इमेज स्रोत, Vistara Airlines

इमेज कैप्शन, विस्तारा एयरलाइंस ड्रेस कोड

रश्मी सोनी कहती हैं कि "हमने महिला क्रू सदस्यों के लिए सिगरेट पैंट और शॉर्ट ट्यूनिक दिए हैं जिसमें गोल्डन कॉलर है और फूटवेयर में ब्लॉक हील्स दिए हैं. हमारी ड्रेस को अवॉर्ड भी मिल चुके हैं और उपभोक्ता भी इसकी तारीफ़ करते हैं."

स्पाइस जेट के एक प्रवक्ता ने नाम ना बताने की शर्त पर बीबीसी को लिखित संदेश में कहा है कि "उनकी महिला कर्मचारियों की यूनिफ़ॉर्म उनके ब्रैंड को बढ़ावा देने वाली है जो वक्त के साथ तालमेल रखती है. इसे डिज़ाइन करते वक़्त वैश्विक मानदंडों को भी ध्यान में रखा गया है. ड्रेस के लिए ऐसे कपड़े का इस्तेमाल होता है जिसमें कर्मचारी आरामदेह महसूस करें. विकेंड यानी शनिवार औऱ रविवार को उन्हें अलग यूनिफ़ॉर्म देने वाली हमारी कंपनी भारत की पहली एयरलाइंस है."

इंडिगो एयरलाइंस की महिला क्रू सदस्य

इमेज स्रोत, Debajyoti Chakraborty/NurPhoto via Getty Images

इमेज कैप्शन, इंडिगो एयरलाइंस की महिला क्रू सदस्य

एयरलाइंस ने मानक बदले

ऐसी कई एयरलाइंस हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री के लिए तय किए गए मानकों से हटकर कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड हटाए हैं. इनमें से एक वर्जिन एटलांटिक है जहां केबिन क्रू को मेक-अप करने की ज़रूरत नहीं है.

जापान एयरलाइंस ने हाई हील्स हटा दिए हैं और महिला कर्मचारियों को पेन्सिल स्कर्ट की जगह ट्राउज़र दिए हैं.

नॉरवेज़िएन एयर में अब क्रू की महिला सदस्य फ्लैट जूते पहन सकती हैं और उनके लिए मेक-अप करना भी अनिवार्य नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)