क़तर के लिए भारत से अतिरिक्त उड़ानें शुरू

इमेज स्रोत, AFP
क़तर से भारत आने में दिक्कतों का सामना कर रहे भारतीयों की स्वदेश वापसी में मदद करने के लिए दो एयरलाइनें अतिरिक्त उड़ानें शुरू कर रही हैं.
भारत सरकार के बयान के मुताबिक़ सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया और निजी जेट एयरवेज़ गुरुवार से अतिरिक्त उड़ानें शुरू कर रही हैं.
सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात समेत कई अरब देशों ने क़तर पर चरमपंथ का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए राजनयिक संबंध ख़त्म कर लिए थे.
क़तर में सबसे ज़्यादा लोग भारतीय मूल के ही रहते हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू के बीच वार्ता के बाद ये उड़ानें शुरू की जा रही हैं.
विमानन मंत्री ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भरोसा दिया है कि जो लोग वापस देश लौटने के लिए टिकट नहीं बुक कर पा रहे हैं, उन्हें वापस लाने के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी.
सरकार के बयान के मुताबिक एयर इंडिया दक्षिण भारत के त्रिवेंद्रम और दोहा के बीच 25 जून से 8 जुलाई तक अतिरिक्त उड़ानें चलाएगी.
इसी तरह जेट एयरवेज़ मुंबई और दोहा के बीच 22 और 23 जून को अतिरिक्त उड़ानें चलाएगी.
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले का कहना है कि क़तर में किसी भी भारतीय ने किसी भी तरह की परेशानी की शिकायत अभी तक भारतीय दूतावास से नहीं की है.
उनका कहना है कि अतिरिक्त उड़ानें सिर्फ़ उन भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू की जा रही हैं जो ईद की छुट्टियों पर देश आना चाहते हैं.
बागले के मुताबिक क़तर में हालात नियंत्रण में हैं और सभी भारतीय सुरक्षित हैं.














