लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी हलचलः 15 अप्रैल से 28 अप्रैल तक की बड़ी चुनावी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार शाम को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार पर तीख़ा हमला बोला.
मायावती ने ये प्रेस कॉन्फ़्रेंस सीबीआई द्वारा मायावती के शासनकाल में 21 चीनी मिलों के बिक्री में हुई कथित गड़बड़ियों की जांच शुरू होने के बाद की.
उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की थी.
इस बारे में मीडिया से मुख़ातिब होते हुए मायावती ने कहा कि इस सरकार के 'अच्छे दिन' जाने वाले हैं और 'बुरे दिन' आने वाले हैं इसलिए सीबीआई का एक बार फिर तोते की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, "चीनी मिलों के विक्रय में मेरी कोई भूमिका नहीं थी. मैंने तो इस बारे में कोई आदेश भी नहीं दिया था. सभी आदेश कैबिनेट ने दिए थे. अब मीडिया भी इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. हालांकि इसमें आपकी कोई ग़लती नहीं है. आपको जो जानकारी ऊपर से मिलेगी, आप वही लिखेंगे."
मायावती ने कहा, "उस वक़्त ऑडिट या लोकायुक्त की रिपोर्ट में भी मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ कोई विपरीत टिप्पणी नहीं की गई थी."
उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि चीनी मिलों की बिक्री में गड़बड़ी हुई है तो हमें जांच से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन सरकार इतना जान ले कि इन हथकंडों से कुछ नहीं होगा क्योंकि जनता सब समझती है.
मायावती ने कहा, "बीजेपी की आंखें उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर गड़ी हुई हैं. उसे पिछली बार की तरह जनसमर्थन नहीं मिल रहा है इसलिए वो बौखलाई हुई है और साज़िश रच रही है. जनता को इन सबसे सावधान रहना होगा."
26 अप्रैल, 2019

इमेज स्रोत, GAUTAM GAMBHIR/TWITTER
आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर मतदाता सूची में दो बार नाम दर्ज कराने का आरोप लगाया है. दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट इस मामले में 1 मई को सुनवाई करेगी.
पूर्वी दिल्ली से 'आप' की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना ने इस बारे में गंभीर के ख़िलाफ़ दिल्ली की एक अदालत में आपराधिक मुक़दमा भी दर्ज कराया है.
आम आदमी पार्टी ने पुलिस से इसकी जांच करने की अपील की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आतिशी मर्लेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गौतम गंभीर के दो कथित वोटर आईडी कार्ड्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इस स्क्रीनशॉट में लगाया एक वोटर आईकार्ड में राजेंद्र नगर निर्वाचन आयोग से जारी हुआ है और दूसरा करोल बाग से.
आतिशी ने इस सिलसिले में एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में गौतम गंभीर द्वारा दायर हलफ़माने की एक तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा है कि गंभीर ने हलफ़नामा दायर करते वक़्त ये 'गंभीर बात' छिपाई.
इसके साथ ही अब आम आदमी पार्टी ने लोगों ने से गौतम गंभीर को वोट देकर अपना वोट 'व्यर्थ' न करने की अपील की है.
वहीं, गौतम गंभीर की ओर से अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में रोड शो भी किया.
रोड शो के बाद गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "पूर्वी दिल्ली के लोगों से मिल रहे इस अपनेपन ने मुझे आपका दीवाना बना दिया है.पांडवनगर से, शकरपुर और लक्ष्मीनगर से किशनकुंज और विश्वकर्मा पार्क तक रोडशो में उमड़े. इस नज़ारे ने मेरे अंदर ज़िम्मेदारी का अहसास और बढ़ा दिया है."
गौतम गंभीर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं.
रिप्रजेंटन ऑफ़ पीपल्स ऐक्ट के मुताबिक़ कोई भी शख़्स एक से ज़्यादा निर्वाचन क्षेत्र से मतदाना सूची में नाम नहीं दर्ज करा सकता.
25 अप्रैल, 2019

इमेज स्रोत, Reuters
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृहस्पतिवार की शाम बनारस में रोड शो किया.
रोड शो की शुरुआत उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति को माल्यार्पण करने के साथ किया.

इमेज स्रोत, ANI
रोड शो पूरा करने के तुरंत बाद देर शाम वे बनारस के घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. गंगा आरती के बाद उन्होंने गंगा की पूजा भी की.
शुक्रवार को नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरेंगे.

इमेज स्रोत, ANI
इससे पहले गुरुवार को ही कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए यहां से अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीते कई दिनों से प्रियंका गांधी के वाराणसी के चुनावी मैदान से आगाज करने की चर्चा बनी हुई थीं.
24 अप्रैल 2019

इमेज स्रोत, Twitter/Dr. Udit Raj, MP
उदित राज बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल
दलित नेता उदित राज बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा.
उदित राज उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के सांसद रहे हैं. लेकिन आगामी लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर-पश्चिमी सीट से उनका टिकट काट दिया और सूफी गायक हंसराज हंस को टिकट दे दिया.
इसी वजह से उदित राज बीजेपी से नाराज़ चल रहे थे.
कांग्रेस में शामिल होने से कुछ देर पहले ही उन्होंने बीजेपी को लेकर ट्वीट किया था, "अगर मुझे पहले बता दिया गया होता तो इतना कष्ट ना होता. पार्टी को इतना कष्ट क्यों करना पड़ा कि नामांकन के आख़िरी दिन 1 बजे नाम की घोषणा करना पड़ा. पहले कह देते तो मुझे कोई तकलीफ़ नहीं होती. किराएदार हूँ बात मान लेना पड़ता."

इमेज स्रोत, VIJAY SAMPLA FACEBOOK
'बहुत दुख हुआ, बीजेपी ने गौ हत्या कर दी'
पंजाब की होशियारपुर सीट से टिकट न मिलने पर केंद्रीय मंत्री विजय सांपला बीजेपी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि फगवाड़ा के विधायक सोम प्रकाश को टिकट देकर 'बीजेपी ने गऊ हत्या कर दी.'
सांपला को राज्य के शीर्ष दलित नेताओं में गिना जाता है. टिकट कटने के बाद सांपला ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' शब्द हटा दिया.
साथ ही उन्होंने बीजेपी से यह भी पूछा कि क्या सांसद के तौर पर उनके प्रदर्शन में कोई कमी थी?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
वहीं, पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा कि "यह किसी एक व्यक्ति का फ़ैसला नहीं था बल्कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड में ये फ़ैसला लिया गया, जिसमें अमित शाह और अरुण जेटली जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल थे."
मलिक ने कहा कि उन्हें विजय सांपला के गौ हत्या वाले ट्वीट की जानकारी नहीं है.
23 अप्रैल 2019

इमेज स्रोत, FB @BJP4India
सनी देओल गुरदासपुर से बने बीजेपी प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से फ़िल्म स्टार सनी देओल को अपना उम्मीदवार बनाया है. सनी देओल मंगलवार को ही पार्टी में शामिल हुए हैं.
गुरदासपुर सीट पर मरहूम अभिनेता और केंद्रीय मंत्री विनोद खन्ना का क़ब्ज़ा रहा था.
इसके अलावा चंडीगढ़ सीट से निवर्तमान सांसद किरण खेर को फिर से टिकट दिया गया है. साथ ही सोम प्रकाश को होशियारपुर से टिकट मिला है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट कट गया है. उनकी जगह बीजेपी ने गायक हंसराज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है.
उत्तर पश्चिम दिल्ली में हंसराज हंस के सामने कांग्रेस के राजेश लिलोठिया और आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह से होगा.
22 अप्रैल, 2019

इमेज स्रोत, Pti
बीजेपी ने दिल्ली की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली और मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.
इस तरह से बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद महेश गिरी का टिकट काट दिया है जबकि मीनाक्षी लेखी पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए फिर से नई दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारा है.

इमेज स्रोत, BJP
वहीं कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह का नाम भी शामिल है जो दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा दिन में ही कर दी थी मगर विजेंदर सिंह के नाम का ऐलान रात को किया गया.
इसके अलावा कांग्रेस ने चांदनी चौक से जे.पी. अग्रवाल, उत्तर पूर्व दिल्ली से शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, उत्तर पश्चिम दिल्ली से राजेश लिलोथिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल पात्रा को टिकट दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट से शालिनी यादव को टिकट दिया है. यहां से उनका मुक़ाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगा.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने चंदौली लोकसभा सीट से संजय चौहान को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है.
पीएम ने किया प्रज्ञा को टिकट देने का बचाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेज़ी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ को दिए साक्षात्कार में भोपाल संसदीय सीट से साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी का टिकट दिए जाने का बचाव किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
साध्वी प्रज्ञा मालेगांव बम धमाका मामले की अभियुक्त हैं और फिलहाल ज़मानत पर बाहर हैं. मोदी ने कहा, "अगर अमेठी के उम्मीदवार ज़मानत पर हो तो चर्चा नहीं, रायबरेली का उम्मीदवार ज़मानत पर हो चर्चा नहीं, लेकिन भोपाल का उम्मीदवार ज़मानत पर हो तो तूफ़ान खड़ा कर दे. ये कैसे चलेगा"
मोदी ने कहा कि साध्वी की उम्मीदवारी हिंदुओं को आतंकवादी कहने के ख़िलाफ़ एक प्रतीक है.
उन्होंने कहा, "दुनिया में पांच हज़ार साल तक जिस महान संस्कृति और परंपरा ने वासुदेव कुटुंबकम का संदेश दिया ऐसी संस्कृति को आपने आतंकवादी कह दिया. उन सबको जवाब देने के लिए ये एक सिंबल है और ये सिंबल कांग्रेस को महंगा पड़ने वाला है."
मोदी ने कहा, "एक महिला को, वो भी एक साध्वी को इस प्रकार से प्रताड़ित किया गया. मैं गुजरात में रहकर आया हूं. मैं कांग्रेस की मोडस ओपरांडी को भलीभांति समझ गया हूं. जिस तरह से फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखी जाती है उस प्रकार से वो कहानी बनाते हैं. हमारे यहां जितने एनकाउंटर हुए उन्हें ऐसे ही चलाया गया. घटनाओं को जोड़ा गया. जस्टिस लोया, जिनकी प्राकृतिक मौत हुई थी, उसी मोडस ओपरांडी से ऐसा केस बना दिया जैसे उनकी हत्या हुई है."
प्रियंका गांधी का रोड शो

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में रोड शो किया. प्रियंका ने बेरोज़गारी, किसान आत्महत्या, स्मार्ट सिटी समेत कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा.
इस दौरान प्रियंका ने कहा कि उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरा गांधी से नहीं की जा सकती.
उन्होंने कहा, "मैं इंदिरा जी के सामने कुछ नहीं हूं. लेकिन सेवा की भावना उनके दिल में थी, मेरे दिल में है."
प्रियंका ने कहा, "देश की सबसे बड़ी शक्ति जनता हैं, कोई एक इंसान नहीं, कोई देश से बड़ा नहीं है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
18 अप्रैल

इमेज स्रोत, FACEBOOK/GVL NARASIMHA RAO
बीजेपी प्रवक्ता नरसिम्हा राव पर जूता फेंका
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक व्यक्ति ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंक दिया.
इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उस शख़्स को अपनी पकड़ में ले लिया. पुलिस अभी इस बारे में पूछताछ कर रही है. अभी इस घटना की वजह स्पष्ट नहीं है.
16 अप्रैल

इमेज स्रोत, PRDBIHAR.GOV.IN
वेल्लोर का चुनाव रद्द
राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की सिफ़ारिश को स्वीकार करते हुए तमिलनाडु के वेल्लोर संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया है.
वेल्लोर में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होना था मगर डीएमके नेताओं के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से चुनाव को रद्द करने की सिफ़ारिश की थी.
चुनाव आयोग का कहना था कि ऐसा मालूम पड़ता है कि वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे का प्रयोग किया गया.
अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की ओर से 14 अप्रैल को भेजी सिफ़ारिश स्वीकार कर ली है.
हालांकि, चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि वेल्लोर लोकसभा सीट के तहत आने वाले अंबुर और गुदियत्तम विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए पहले से तय कार्यक्रम के तहत 18 अप्रैल को मतदान होगा.

इमेज स्रोत, @yogrishiramdev
राज्यवर्द्धन ने भरा नामांकन
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्द्धन राठौर ने जयपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरा.
काफ़ी दिनों से चुनावी सरगर्मियों से दूर रहने वाले बाबा रामदेव, उनके नामांकन के दौरान मौजूद दिखे.
पिछले लोकसभा चुनावों की तरह रामदेव इस बार चुनाव प्रचार में अभी तक खुल कर नहीं सामने नहीं आए हैं, जिसकी वजह से तरह तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
राहुल पर मुकदमा दर्ज कराएंगे सुशील मोदी
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि वो राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे.
राहुल गांधी के बयान कि 'सभी चोरों के सरनेम मोदी हैं,' सुशील मोदी ने कहा कि वो राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पटना कोर्ट में मुकदमा दर्ज़ कराएंगे.
सुशील मोदी ने कहा, "क्या मोदी सरनेम होना कोई अपराध है? उन्होंने करोडों लोगों को चोर कहा और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई."

इमेज स्रोत, Getty Images
राहुल ने बताया, क्यों किया केरल से चुनाव लड़ने का फ़ैसला
केरल के कोल्लम में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने दक्षिण से भी चुनाव लड़ने की वजह बताई.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मैं आमतौर पर उत्तर भारत में अमेठी से चुनाव लड़ता हूं लेकिन इस बार मैंने दक्षिण भारत को एक संदेश देने के लिए केरल से चुनाव लड़ने का फैसला किया."
उन्होंने कहा, "मैं संदेश देना चाहता था कि भारत केवल दृष्टिकोण नहीं है, भारत सिर्फ एक विचार नहीं है, भारत लाखों लाख विचारों, दृष्टिकोणों का प्रतिबिम्ब है और ये सभी हमारे लिए अहम हैं."
इस बीच मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का नामांकन है.
उत्तर प्रदेश की लखनऊ संसदीय सीट से नामांकन भरने के पहले उन्होंने एक रोड शो किया.
15 अप्रैल

इमेज स्रोत, TWITTER/@INCGUJARAT
अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. अदालत ने उनसे सोमवार से पहले जवाब दाखिल करने को कहा है. अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होनी है.
बीजेपी की नेता मीनाक्षी लेखी ने सर्वोच्च अदालत में अवमानना याचिका दायर की थी.
इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने रफ़ाल मामले में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए ऐसा बयान दिया जिसका मतलब कुछ और निकलता है.
याचिका में कहा गया है कि राहुल अपने व्यक्तिगत बयान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की तरह पेश कर रहे हैं और एक पूर्वाग्रह बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
मेनका के बयान पर विवाद

इमेज स्रोत, @MANEKAGANDHIBJP
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी के एक बयान को लेकर फिर विवाद छिड़ गया है.
सुल्तानपुर की एक चुनावी सभा में रविवार को उन्होंने कहा कि गांवों में विकास के काम वोटों के आधार पर किए जाएंगे.
उनके अनुसार, "गांवों को चार कैटेगरी में बांटा गया है. ए कैटेगरी में वो आएंगे जहां बीजेपी को 80 प्रतिशत वोट मिलेंगे, जहां 60 प्रतिशत वोट मिलेंगे वो बी, जहां 40 प्रतिशत वोट मिलेंगे वो सी और जहां से बीजेपी को 30 प्रतिशत से भी कम वोट मिलेंगे वो डी कैटेगरी में होंगे."
उनके इस भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती दिखाई दे रही हैं, "जब काम शुरू होगा तो ए कैटेगरी के गांवों में 80 प्रतिशत काम होगा और बाकी में 60 प्रतिशत काम होगा."
उन्होंने दावा किया कि ये कैटेगरी सिस्टम उन्होंने पीलीभीत में भी लागू किया है.
इससे पहले उनका एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वो मुस्लिम वोटरों को दबे छुपे शब्दों में धमकाती नज़र आ रही हैं.
इस पर पहले ही चुनाव आयोग उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा चुका है.
- चुनावी हलचलः 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक की बड़ी चुनावी ख़बरें
- चुनावी हलचलः 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक की बड़ी चुनावी ख़बरें
- चुनावी हलचलः 25 मार्च से 31 मार्च तक की बड़ी चुनावी ख़बरें
- चुनावी हलचलः 18 मार्च से 24 मार्च तक की बड़ी चुनावी ख़बरें
- चुनावी हलचलः 11 से 24 फरवरी तक की बड़ी चुनावी ख़बरें
- चुनावी हलचलः 04 से 10 फरवरी तक की बड़ी चुनावी ख़बरें
- चुनावी हलचलः 28 जनवरी से 03 फरवरी तक की बड़ी चुनावी ख़बरें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















