चुनावी हलचलः 12 से 24 फरवरी तक की बड़ी चुनावी ख़बरें

इमेज स्रोत, TWITTER @BJP
24 फरवरी 2019
किसानों के खाते में दो हज़ार रुपये ट्रांसफ़रः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की शुरुआत की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना की पहली किश्त के पैसे 1.1 करोड़ किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफ़र हो गए और कुल 12 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पीएम किसान सम्मान निधि आज उत्तर प्रदेश की पवित्र धरती से देश के करोड़ों किसानों के चरणों में अर्पित करता हूं. देश के 1 करोड़ 1 लाख किसानों के खातों में इस योजना की पहली किस्त ट्रांसफ़र करने का सौभाग्य मुझे मिला."
मोदी ने कहा, "बाकी किसानों को भी इसी तरह पहली किस्त के 2000 रुपये अगले कुछ हफ़्तों में मिल जाएंगे और देश में क़रीब-क़रीब 12 करोड़ किसानों के खाते में दो-दो हज़ार रुपये की पहली किस्त जमा होगी."
23 फरवरी 2019

इमेज स्रोत, TWITTER @BJP
हमारी लड़ाई कश्मीरियों के ख़िलाफ़ नहीं: नरेंद्र मोदी
राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कश्मीर और पुलवामा में चरमपंथी हमले को लेकर पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई.
उन्होंने भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों पर भी हमला किया और कहा, "मुझे मुट्ठी भर उन लोगों पर अफ़सोस होता है, जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंक के सपरस्तों को जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाए."
इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर कहा, "पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी और कहा था कि हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर ग़रीबी और अशिक्षा के ख़िलाफ़ लड़ें. उन्होंने कहा कि मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, कभी झूठ नहीं बोलता. आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है."
इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के ख़िलाफ़ नहीं है." इस दौरान उन्होंने "मोदी है तो मुमकिन है" का नारा दिया.
22 फरवरी, 2019

इमेज स्रोत, @INCIndia
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया है.
राहुल गांधी शुक्रवार को तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. और उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार केंद्र की सत्ता में आई तो वो निश्चित ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.
उन्होंने कहा, "आपको विशेष राज्य का दर्ज़ा को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, यह हमारा वादा है. जब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आएगी तब हमें दुनिया की कोई ताक़त आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने से रोक नहीं सकती."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी यहां पांच साल पहले आये थे और कहा था कि वो आंध्र प्रदेश को 10 साल के लिए विशेष राज्य का दर्जा देंगे. साथ ही उन्होंने प्रत्येक बैंक अकाउंट में 15 लाख देने का वादा भी किया था और हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा भी किया था. उन्होंने कहा था कि किसानों को अपने फसल की उचित कीमत मिलेगी. उनका हर एक बयान झूठ था."

इमेज स्रोत, Getty Images
कार्यकर्ता मेरे पिता और मेरे लिए बूथ लूटा करते थे-कीर्ति आज़ाद
बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए बिहार की दरभंगा सीट से सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा है कि कार्यकर्ता मेरे पिता और मेरे लिए पोलिंग बूथ लूटा करते थे.
दरभंगा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''उन दिनों पोलिंग बूथों को लूटा जाता था. कांग्रेस कार्यकर्ता नागेन्द्र जी के लिए और मेरे पिता जी के लिए बूथ ( साल 1999) लूटा करते थे. मेरे लिए भी कार्यकर्ता बूथ लूटा करते थे. उस वक्त ईवीएम नहीं होते थे. ''
नागेन्द्र झा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के पिता हैं. जब कीर्ति आज़ाद के पिता भागवत झा आज़ाद बिहार के मुख्यमंत्री थे तो नागेंद्र बिहार के शिक्षा मंत्री थे.

इमेज स्रोत, AFP
19 फ़रवरी, 2019
2019 लोकसभा चुनावों से पहले तमिलाडु में सियासी गर्मी तेज़ हो गई है. राज्य में मक्कल काटची पार्टी (पीएमके) और ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान किया है.
राज्य की 39 लोकसभा सीटों और पुदुचेरी की एक सीट के लिए पार्टियों के बीच गठबंधन किया गया है.
इस मौके पर ओ. पनीरसेल्वम ने कहा, ''आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हमारी पार्टी एआईएडीएमके ने पीएमके के साथ मिलकर विजयी गठबंधन बनाया है.

इमेज स्रोत, Twitter/@KirtiAzadMP
18 फ़रवरी ,2019
कीर्ति आज़ाद बीजेपी में शामिल
बिहार की दरभंगा सीट से सांसद कीर्ति आज़ाद ने सोमवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा लिया.
कीर्ति आज़ाद को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निष्कासित कर दिया गया था जिसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए.
क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में क़दम रखने वाले आज़ाद 15 फ़रवरी को ही कांग्रेस में शामिल होने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के कारण उन्हें ये तारीख बदलनी पड़ी.
उन्होंने ट्वीट किया, ''आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
गठबंधन के लिए 'आप' की ना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से दिल्ली में गठबंधन के लिए लगभग ना कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बुधवार की रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर सभी विपक्षी नेता मिले थे. इस बैठक में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.
केजरीवाल ने इस बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन से लगभग मना कर दिया है.
केजरीवाल ने पत्रकारों से गुरुवार को कहा, ''हम लोग देश को लेकर बहुत चिंतित हैं, इसीलिए कांग्रेस से गठबंधन को इच्छुक हैं. हालांकि कांग्रेस ने गठबंधन से लगभग इनकार कर दिया है.''
शरद पवार के आवास पर केजरीवाल के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं. सभी नेता अप्रैल में होने वाले आम चुनाव में बीजेपी के ख़िलाफ़ रणनीति बनाने के लिए जुटे थे.
राहुल गांधी ने इस बैठक के बाद संकेत दिया है कि वो पश्चिम बंगाल और दिल्ली में अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे.

इमेज स्रोत, @MamataOfficial
13 फरवरी 2019
ममता बनर्जी की राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के साथ लड़ने की घोषणा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करेंगी.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की कांग्रेस पार्टी वामपंथी पार्टियों से तीखी प्रतिद्वंद्विता है.
नई दिल्ली में विपक्षी पार्टियों की रैली में ममता ने कहा, ''हमलोग राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे. हम राज्य में एक दूसरे के ख़िलाफ़ होंगे लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के ख़िलाफ़ साथ लड़ेंगे.''
पश्चिम बंगाल में ममता ने सीपीएम की 35 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंका था. कांग्रेस के साथ भी प्रदेश में ममता के रिश्ते ठीक नहीं हैं लेकिन बुधवार को यह घोषणा कर ममता ने सबको चौंका दिया है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
दिल्ली में केजरीवाल और ममता बनर्जी की रैली
दिल्ली के जंतर मंतर में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने 'सेव डेमोक्रेसी' (गणतंत्र बचाओ) नाम की रैली का आयोजन किया है.
रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बैनर्जी और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पहुंचे हैं.
रैली शुरु होने से कुछ घंटे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "हम स्वाधीनता सेनानियों के त्याग को भूल कर किसी तानाशाह को चुपचाप बर्दाश्त नहीं कर सकते."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सोनिया ने कहा, पार्टी में नई ऊर्जा लेकर आए हैं राहुल

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने कहा है कि उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में नई ऊर्जा ला दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना थके लगातार काम करते हैं.
कांग्रेस संसदीय पार्टी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत ने नई उम्मीद जगाई है.
सोनिया गांधी ने कहा, "पहले हमारे विरोधी अजेय माने जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे टक्कर ली. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया. उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों को भी अपने साथ लिया और भारत को लेकर अपना विज़न भी उनके साथ शेयर किया.
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश के लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ढाँचे को निशाना बनाया जा रहा है.
12 फरवरी 2019
योगी ने बताया कि क्यों अखिलेश को एयरपोर्ट पर रोका

इमेज स्रोत, @myogiadityanath
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोकने को जायज़ ठहराते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुरोध पर ऐसा किया गया.
योगी ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना था कि अखिलेश यादव के कैंपस में आने से क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है और हिंसा हो सकती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
योगी ने ट्वीट कर कहा, ''समाजवादी पार्टी को अपनी अराजक गतिविधियों से बाज आना चाहिए प्रयागराज में कुंभ चल रहा है. 10 दिन पहले खुद श्री अखिलेश यादव जी कुंभ गए थे वहां पर दर्शन करके और संगम में स्नान करके आए हैं.''

इमेज स्रोत, @yadavakhilesh
अखिलेश को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका, मायावती ने जतायी नाराज़गी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया है कि उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रयागराज जाने से पुलिस ने रोक लिया.
अखिलेश यादव ने कहा है कि वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे.
लखनऊ एयरपोर्ट से अखिलेश यादव ने एक फ़ोटो भी ट्वीट किया है. इस फ़ोटो में दिख रहा है कि विमान की सीढ़ी सुरक्षाकर्मी खड़े हैं और ये अखिलेश यादव को प्लेन में जाने से रोक रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव पुलिसकर्मियों से बात करते दिख रहे हैं. अखिलेश ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें एक आदमी सिविल ड्रेस में है और वो लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को प्लेन पर चढ़ने से रोक रहा है. इस वीडियो में अखिलेश यादव कह रहे हैं कि हाथ मत लगाओ.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स यूनियन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. यूनिवर्सिटी में समाजवादी पार्टी के स्टूडेंट्स विंग समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने अध्यक्ष पद जीत हासिल की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
समाजवादी पार्टी का कहना है कि इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी अध्यक्ष ने अखिलेश यादव को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. अखिलेश यादव को रोके जाने पर बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायवती ने भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की निंदा की है. मायावती ने कहा कि यह तानाशाही रवैया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मोदी से ख़फ़ा नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि आंध्र प्रदेश की ही नहीं, सभी राज्यों के लोगों की सीधी लड़ाई नरेंद्र मोदी के साथ है.
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत कई अन्य मांगों को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठे नायडू ने सवाल उठाया कि क्यों आज पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और दूसरे राज्यों के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ क्यों हैं?
नायडू ने कहा, "आप मुझसे मेरे बेटे, पत्नी और पोते को लेकर सवाल कर रहे हैं, मैं भी उनसे (मोदी) से पूछते हूँ, आप तीन तलाक के बारे में बात करते हैं, लेकिन आप अपनी पत्नी के बारे में क्या कहेंगे. मुझे पता है कि ये निजी हमला है, मुझे भी ये पसंद नहीं है, लेकिन जब कोई सीमा लांघता है, तो उसे ये बताना ज़रूरी हो जाता है."
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मामले में राजधर्म का पालन नहीं किया और उनके राज्य को विशेष दर्जा नहीं दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
राहुल ने उठाए मोदी पर सवाल
राहुल गांधी ने एक बार फिर रफ़ाल डील को लेकर प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने हिंदू अख़बार की उस ख़बर का हवाला दिया है जिसमें अख़बार ने लिखा है कि रफ़ाल सौदे के लिए एंटी करप्शन प्रावधानों से मोदी सरकार ने समझौता किया है.
राहुल गांधी आंध्र भवन में चंद्रबाबू नायडू के धरने में शामिल होने पहुंचे थे. इस मंच पर उन्होंने ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं और उनकी अब कोई छवि नहीं बची है और ये बात विपक्ष आम चुनाव में साबित कर देगा.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













