चुनावी हलचलः 25 मार्च से 31 मार्च तक की बड़ी चुनावी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के सैकड़ों चौकीदारों को संबोधित किया. 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत देशभर में क़रीब पांच से ज़्यादा जगहों पर मौजूद चौकीदार आज टेक्नालॉजी के माध्यम से उनसे जुड़े.
2014 के चुनावों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा "उस वक़्त मैं बहुत नया था. लोगों के बीच में मेरी पहचान एक राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर थी. ज्यादा प्रसिद्धि आलोचकों की वजह से मिली और इसके लिए मैं उनका आभारी भी हूं. उन्हीं की वजह से लोगों में मेरे प्रति जिज्ञासा पैदा हुई."
उन्होंने आगे कहा "उस वक़्त मेरे मन में विचार आया था कि मैं लोगों से क्या बात करूंग. तब मैंने उनसे कहा था कि आपने दिल्ली का जो दायित्व मुझे दिया है, मतलब की आप एक चौकीदार बिठा रहे हैं और एक चौकीदार के रूप में मैं इस दायित्व को निभाने का प्रयास करूंगा."
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि देश का सामान्य इंसान देश के लिए टैक्स देता है और इस पर देश के ग़रीबों का हक़ है और मेरी यह कोशिश रहेगी कि मैं कभी भी जनता के इन पैसों पर कभी भी कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा. एक चौकीदार के रूप में मैं मेरी ज़िम्मेदारी निभाउंगा.

इमेज स्रोत, Twitter @BJP4India
'हिंदू समुदाय से माफ़ी मांगे राहुल गांधी'
रविवार को जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से लगाये जा रहे अटकलों को सच साबित करते हुए कांग्रेस ने अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल आप जहां भी चले जाएं देश की जनता आपसे हिसाब मांगेगी.
बिजनौर में बीजेपी रैली के दौरान उन्होंने कहा, "राहुल गांधी केरल की ओर भागे हैं अमेठी छोड़ कर. आप सब को मालूम है कि इस बार अमेठी में हिसाब किताब चुकता होने वाला है. और आप जहां भी चले जाएं देश की जनता आपसे हिसाब मांगेगी."
इससे पहले अमित शाह ने समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में हिंदुओं को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की बात भी कही.
अमित शाह ने कहा, "पंचकुला की एक कोर्ट ने 2007 में हुए समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट पर फ़ैसला दिया है. तब कांग्रेस, सोनिया, मनमोहन की सरकार थी. उन्होंने समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट को हिंदू टेरर का नमूना बताया था. साधु-संतों पर निर्दोष लोगों पर केस कर दिया गया. अब जजमेंट आया कि उनके ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है."
शाह ने कहा, "मैं राहुल गांधी को पूछना चाहता हूं कि आपने पूरी दुनिया में हिंदू समुदाय को बदनाम किया. हिंदू कभी आतंकवादी हो सकता है क्या? हम तो चीटिंयों को भी आटा खिलाने वाले लोग हैं, किसी को कैसे मारेंगे. राहुल गांधी ने वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए हिंदुओं को बदनाम करने का काम किया है. आप ने लश्कर को क्लीन चिट दिया. आपने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. चिदंबरम, शिंदे और राहुल ने अमरीकी राजदूत के सामने कहा था कि लश्कर समस्या नहीं है, समस्या तो हिंदू टेरर करने वाले लोग हैं. लेकिन कोर्ट ने क्लीन चिट दे दिया. राहुल को माफ़ी मांगनी चाहिए."
30 मार्च, 2019

इमेज स्रोत, TWITTER @AmitShah
आडवाणी की विरासत को आगे बढ़ाउंगाः अमित शाह
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से नामांकन भर दिया है. नामांकन से पहले उन्होंने कहा कि वो जनता के बीच रहने वाले कार्यकर्ता हैं और बूथ कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए आज बीजेपी अध्यक्ष बने हैं.
उन्होंने कहा, "आज मुझे 1982 की याद आ रही है. मैं बूथ कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष पद तक पहुंचा हूं. मेरे जीवन से बीजेपी को निकाल दिया जाए तो केवल शून्य बचता है. मैंने जो देश को देने की कोशिश की, वह पार्टी की देन है. गांधीनगर से आडवाणीजी समेत कई नेता सांसद रहे."
अमित शाह ने कहा, "गांधीनगर क्षेत्र पूरे देश में सबसे विकसित क्षेत्र में से एक है. आडवाणी जी की विरासत को मैं बड़ी विनम्रता के साथ, तहे दिल से, बड़े परीश्रम के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस दौरान उन्होंने कहा, "यह चुनाव एक मुद्दे पर लड़ा जा रहा है कि देश का नेतृत्व कौन करेगा. हर क्षेत्र से आवाज आती है मोदी-मोदी. पांच साल के अंदर ही गुजरात का एक मुख्यमंत्री जो पहले गांव के प्रधान का चुनाव तक नहीं लड़ा था वो पूरे देश की जनता का लाडला क्यों बना है. क्योंकि 70 साल तक देश की जनता जिस नेता की राह देख रही थी वो नेतृत्व देश की जनता को मोदी जी में दिखाई पड़ता है. मोदी जी अपने काम के दम पर पूरे देश के लाडले बने हैं."
शाह बोले, "मोदी जी देश के प्रधानमंत्री दोबारा बनने जा रहे हैं यह निश्चित है, मैं गुजरात की जनता से अपील करना चाहता हूं कि 26 की 26 सीटें मोदी की झोली में डाल दें."
29 मार्च, 2019

इमेज स्रोत, Getty Images
हार्दिक को HC का झटका, चुनाव नहीं लड़ पाएंगे
गुजरात में पटेल समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग पर आंदोलन करने वाले हार्दिक पटेल आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
हार्दिक पटेल हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे.
गुजरात हाई कोर्ट ने दंगा भड़काने के मामले में हार्दिक की सजा ख़त्म करने से इनकार कर दिया है. जुलाई 2018 में हार्दिक को मेहसाणा के विसनगर में दंगा भड़काने के एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
विसनगर में 23 जुलाई 2015 को एक आरक्षण रैली के दौरान हुई हिंसा और तत्कालीन भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय पर हमले और तोड़फोड़ के मामले में पिछले साल एक स्थानीय अदालत ने हार्दिक को दो साल के कारावास की सज़ा सुनाई थी. नियम के मुताबिक दो साल या उससे अधिक की सजा पाने वाला व्यक्ति चुनाव लड़ने के अयोग्य होता है.
हार्दिक ने निचली अदालत के सज़ा के फ़ैसले को निलंबित किए की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने पिछले साल अगस्त में सज़ा पर रोक लगाने से इनकार किया था, लेकिन हार्दिक को जमानत दे दी थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
हार्दिक ने इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस की सदस्यता ली थी और जामनगर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. हालाँकि हार्दिक के पास सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने का विकल्प है.
गुजरात में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है.
28 मार्च, 2019

इमेज स्रोत, congress twitter
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर उत्तर मुंबई सीट से चुनाव लड़ेंगी.
कांग्रेस ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. दो दिन पहले ही वो कांग्रेस में शामिल हुईं थीं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
उनके सामने चुनावी मैदान में भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी होंगे.
28 मार्च, 2019

इमेज स्रोत, Reuters
मोदी को 'सराब' और 'शराब' का फर्क नहीं पताः अखिलेश
सपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है नफरत को फैलाने वाले शराब और सराब का अंतर नहीं जानते.
इससे पहले गुरुवार को ही मेरठ में आयोजित भाजपा की एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा था, "यहां पर महामिलावट में भी कौन ज़्यादा मिलावट करता है इस पर भी स्पर्धा लग गई. एक तरफ सपा, बसपा और आरएलडी यहां पर आए."
उन्होंने कहा, "अब इसको अलग तरीके से देखिए. सपा का 'स' आरएलडी का 'र' और बसपा का 'ब' - मतलब 'सराब'. अच्छी सेहत के लिए सराब से बचना चाहिए या नहीं बचना चाहिए.... ये सराब आपको बर्बाद कर देगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5

इमेज स्रोत, Akhilesh Yadav @Twitter
इसके जवाब में अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, "आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं. सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला-सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता. अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
वहीं लालू सिंह यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने लिखा, "धत! 5 साल में 'स' और 'श' का अंतर नहीं सीखा! लो हम सिखाते हैं- शाह का श, राजनाथ का र और बुड़बक बीजेपी का ब! बन गया शराबबंदी में धड़ल्ले से बिकता गुजराती शराब!"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
27 मार्च 2019

इमेज स्रोत, congress twitter
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.
ऐसा कहा जा रहा है कि उर्मिला को उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस की उम्मीदवारी दी जा सकती है.
वहीं भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' ने बीजेपी का दामन पकड़ लिया है. ऐसी अटकलें हैं कि उन्हें आज़मगढ़ से टिकट दिया जा सकता है.
ग़ौरतलब है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज़मगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं.
25 मार्च 2019

इमेज स्रोत, AFP
बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी की है.
इसके मुताबिक वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे. जबकि सुल्तानपुर से उनकी मां मेनका गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है.
इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया गया है.
डुमरियागंज से जगदंबिका पाल और कानपुर से सत्यदेव पचौरी को उम्मीदवार बनाया गया है. कानपुर से मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया.
जया प्रदा को रामपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. वे आजम खान को चुनौती देंगी. जया प्रदा दो बार सांसद रह चुकी हैं.
गाजीपुर से मनोज सिन्हा बीजेपी के उम्मीदवार होंगे जबकि चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय को टिकट मिला है.
अभिनेत्री जयाप्रदा ने भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने मंगलवार को पार्टी की सदस्यता हासिल की.

पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद कहा.
उन्होंने कहा, "यह मेरे जीवन का अहम पल है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित हूं और उनके मिशन को आगे बढ़ाऊंगी. उनके हाथ में यह देश सुरक्षित है."

इमेज स्रोत, Getty Images
जयाप्रदा इससे पहले तेलगु देशम पार्टी और समाजवादी पार्टी से जुड़ी रही थीं.
यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वो रामपुर से चुनाव लड़ सकती हैं. वो इस सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं.
अगर ऐसा होता है तो रामपुर का मुक़ाबला दिलचस्प हो सकता है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने वहाँ से वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
25 मार्च 2019

इमेज स्रोत, Getty Images
पहले चरण केआख़िरी दिन कई दिग्गजों ने भरा नामांकन
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन कई हाईप्रोफ़ाइल उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे.
इनमें मथुरा से हेमामालिनी (मथुरा), महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर), नसीमुद्दीन सिद्दीकी (बिजनौर), कांग्रेस नेता राजबब्बर (फतेहपुर सीकरी), जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद), चिराग पासवान (जमुई), फारूख अब्दुल्ला (श्रीनगर) आदि ने नामांकन पत्र भरे.
इसके अलावा कांग्रेस से इमरान मसूद (सहारनपुर), सपा की ओर से तब्बसुम हसन (कैराना), मेरठ से बसपा की ओर से हाजी मोहम्मद याक़ूब आदि का नाम शामिल है.
इसके अलावा दूसरे और तीसरे चरण के लिए आज नामांकन भरने वालों में नागपुर से नितिन गडकरी, शिवगंगा से कार्ति चिदंबरम, कटक से बीजेपी उम्मीदवार ओडिशा के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा आदि रहे.
उत्तराखंड में बीजेपी की ओर से हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक और अल्मोड़ा पिथौरा गढ़ से अजय टमटा ने नामांकन भरा.
पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख़ 28 मार्च है और 11 अप्रैल को 20 राज्यों में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












