चुनावी हलचलः 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक की बड़ी चुनावी ख़बरें

मायावती

इमेज स्रोत, Getty Images

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में बसपा, सपा और रालोद गठबंधन की पहली संयुक्त रैली सहारनपुर के देवबंद में हुई.

यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज़ किया कि इस चुनाव में कोई नाटकबाज़ी नहीं चलेगी. चौकीदारी की नाटकबाज़ी भी नहीं चलेगी. उन्होंने कांग्रेस की 'न्याय' योजना पर भी सवाल उठाए.

एक ओर जहां मायावती ने बिना नाम लिए भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण पर निशाना साधा वहीं इसी रैली में बहुत से लोग चंद्रशेखर रावण की तस्वीर लेकर आए हुए थे.

इस मौक़े पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि ये मिलावट नहीं महापरिवर्तन का गठबंधन है.

बंगाल के विकास की स्पीड ब्रेकर हैं दीदी: पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में आयोजित एक रैली के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपने बयानों से कड़ा प्रहार किया.

नरेंद्र मोदी, चुनाव 2019, लोकसभा चुनाव 2019

इमेज स्रोत, Twitter @bjp

रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते मोदी ने कहा, "आप जितना मोदी-मोदी के नारे लगाएंगे, उतनी की एक शख्स की नींद उड़ती जाएगी."

पीएम मोदी ने कहा, "आप जानते हैं वो शख्स कौन है? ये स्पीड ब्रेकर है, बंगाल के विकास की. दीदी की नींद उड़ गई है और वो झुंझलाहट और गुस्से में अफसरों को कोस रही हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उनकी रैली में आने वाले लोगों को रोका जा रहा है. रैली की जगह पर मंच बनाया जा रहा है ताकि ज़्यादा लोग रैली वाले मैदान में प्रवेश ना कर सकें.

प्रधानमंत्री ने उस मंच की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह दीदी के विनाश का स्मारक हैं.

वीवीपैट

इमेज स्रोत, Getty Images

लोकसभा चुनाव 2019: विपक्ष ने कहा- नतीज भले ही देरी आएं, 50 फ़ीसदी EVM का VVPAT से मिलान ज़रूरी

देश की विपक्षी पार्टियों का कहना है कि वीवीपैट की 50 प्रतिशत पर्चियों का मिलान करके ही चुनाव नतीजे घोषित किए जाने चाहिए.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में 21 विपक्षी दलों के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि चाहे लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में देरी ही क्यों न हों चुनाव के बात मतगणना के लिए 50 फ़ीसदी ईवीएम का वीवीपैट से मिलान किया ही जाना चाहिए.

इन 21 दलों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मतदाताओं को वोटिंग मशीन की शुद्धता के बारे में आश्वस्त करने के लिए यह मिलान किया जाना चाहिए.

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि 50 फ़ीसदी ईवीएम के वीवीपैट पर्चियों का मिलान करने पर लोकसभा चुनाव के नतीजों में पांच-छह दिनों की देरी हो सकती है.

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में यह भी कहा था कि वीवीपैट की पर्चियों के मिलान का वर्तमान तरीका सबसे उपयुक्त है लेकिन इससे नतीजे पांच दिन की देरी से आएंगे.

सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई 'लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए वीवीपैट के नमूना सर्वे की संख्या एक से ज़्यादा की जा सकती है या नहीं' इस पर हो रही है और विपक्षी दलों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है.

6 अप्रैल 2019

शत्रुघ्न सिन्हा

इमेज स्रोत, P/GETTY IMAGES

लोकसभा चुनाव 2019: पटना साहिब से कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को बनाया उम्मीदवार

शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी का हाथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और शामिल होने के चंद ही घंटे बाद कांग्रेस ने अपने नए उम्मीदवारों की सूची जारी की.

इस सूची में पांच नाम हैं जिसमें सबसे ऊपर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम है. उन्हें उनकी पारंपरिक सीट पटना साहिब से टिकट दिया गया है.

शत्रुघ्न क़रीब 30 सालों तक बीजेपी के साथ रहे. मौजूदा समय में वह बीजेपी के टिकट पर पटना साहिब से सांसद हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटते हुए उनकी जगह रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है.

कांग्रेस में शामिल होने के मौक़े पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस देश के निर्माताओं की पार्टी है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मैंने भारी मन से बीजेपी पार्टी छोड़ी है. भारतीय जनता पार्टी में संवाद नहीं किया गया. बीजेपी ने विरोधियों को दुश्मन की तरह समझा."

उन्होंने कहा, "मैंने बीजेपी में लोकशाही को धीरे-धीरे तानाशाही में बदलते हुए देखा."

इस दौरान उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और अपने साथ बीजेपी में हुए व्यवहार की बात की.

उन्होंने कहा, "वरिष्ठ लोगों को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया, मार्गदर्शक मंडल की आज तक एक बैठक नहीं हुई."

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मैं कांग्रेस की इस बात को सही मानता हूं कि जीएसटी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है."

इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को स्थापना दिवस की बधाई दी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, TWITTER @narendramodi

ओडिशा की बीजेडी सरकार की नीति, नीयत सही नहीं: मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करने ओडिशा के सुंदरगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की नीति और नीयत सही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेडी सरकार सुस्त है और विकास नहीं कर रही.

उन्होंने कहा, "ओडिशा ग़रीब नहीं है, ओडिशा के लोगों में सामर्थ्य की कमी नहीं है. यहां संपदा भी है, संसाधन भी है और संकल्प को पूरा करने वाली ओडिशा की जनता जनार्दन भी है. अगर यहां नहीं है तो वो सही नीति और नीयत का अभाव है."

मोदी ने कहा, "बीजेडी की नीयत सही होती तो किसानों को उनकी उपज की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिलता जो चौकीदार ने तय किया है. यहां के क़रीब 50 लाख किसानों के खाते में जो रुपये आने थे उसे रोका नहीं जाता, आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का मुफ़्त इलाज यहां के ग़रीबों को रुकता नहीं, अस्पताल का काम नहीं लटकता."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Reuters

आडवाणी पर राहुल के बयान से नाराज़ सुषमा, कहा, 'भाषा की मर्यादा रखें'

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वो 'भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें.'

सुषमा स्वराज ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में राहुल गांधी के एक बयान पर आपत्ति जाहिर की है.

राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आडवाणी का जिक्र किया था.

आडवाणी को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया है. कांग्रेस इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी का आरोप लगा रही है.

इसी क्रम में शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा, "गुरू जरूरी होता है न हिंदू धर्म में. गुरू शिष्य का रिश्ता होता है न? मोदी जी के गुरु कौन हैं? आडवाणी जी. शिष्य... गुरू के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता. स्टेज से उठाकर फेंक दिया नीचे गुरु को. जूता मारकर आडवाणी जी को उतारा स्टेज से."

सुषमा स्वराज ने इसी बयान को लेकर राहुल गांधी को मर्यादा का ध्यान रखने को कहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा है, "राहुल जी - अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें."

5 अप्रैल 2019

'बीजेपी-पीडीपी गठबंधन मिलावट वाला कार्यक्रम था'

नरेंद्र मोदी और महबूबा मुफ़्ती

इमेज स्रोत, PMO INDIA

विपक्षी दलों के गठबंधन को 'महामिलावट' की संज्ञा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राय में जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच जो गठबंधन हुआ था, वो 'मिलावट वाला कार्यक्रम' था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस समय दोनों दलों का गठबंधन हुआ था, "उस समय भी हमने कहा था कि हम दो ऐसी पॉलिटिकल पार्टियां हैं, जो दो ध्रुव के हैं. एक प्रकार से मिलावट वाला ही कार्यक्रम था हमारा."

एबीपी न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में मोदी से सवाल किया गया था कि क्या पीडीपी से गठबंधन करके बीजेपी से ग़लती हुई, इस पर मोदी ने कहा कि तब वहां सरकार बन पाने की कोई स्थिति नहीं थी.

उन्होंने कहा, "हमने गठबंधन किया, उस समय मुफ्ती साहब थे. सीनियर लीडर थे. मैच्योर थे. चीजें समझ पाते थे. हमने (सरकार) चलाने की कोशिश की. कुछ अच्छे काम भी किए. लेकिन मुफ्ती साहब चले गए. (आगे) महबूबा जी के साथ काम करना था. "

दोनों पार्टियों का गठबंधन टूटने को लेकर मोदी ने कहा, "महबूबा जी का एक अलग काम करने का तरीका है. अब मुद्दा एक महत्वपूर्ण आया जिसके कारण ब्रेक हुआ. हमारा मत था कि जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय के चुनाव होने चाहिए. ये नहीं चाहते थे कि पंचायतों की ताकत बढ़े. उन्होंने डर पैदा करने की कोशिश की. आखिर में हमने फ़ैसला किया कि अगर आप चुनाव नहीं कराते हैं तो हम आपसे दूर जाते हैं."

नरेंद्र मोदी और इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

दुनिया परेशान- कौन चलता है पाकिस्तान

पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के बारे में दुनिया को जानकारी ही नहीं हो पाती है कि देश कौन चला रहा है.

उन्होंने कहा, "अभी तक मैंने दुनिया के कई नेताओं से पूछा है और जो मैंने सुना है और जो मैं अनुभव कर रहा हूं, ये बड़ा मुश्किल है दुनिया के लिए. पाकिस्तान में पता नहीं चलता है कि देश कौन चलाता है. चुनी हुई सरकार चलाती है, सेना चलाती है, आइएसआइ चलाती है या जो लोग पाकिस्तान से भागकर विदेशों में बैठे हैं, वो चला रहे हैं? "

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी के लिए चिंता का विषय है कि आखिर किस से बात करें?

इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी दावा किया कि उनके 'पक्ष में लहर है'. उनकी पार्टी और एनडीए की सीटें पहले से बहुत बढ़ेंगी.

राहुल गांधी, wayanad, वायनाड, लोकसभा चुनाव 2019, चुनाव 2019, केरल

इमेज स्रोत, Getty Images

4 अप्रैल 2019

राहुल गांधी ने वायनाड से भरा पर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण भारतीय राज्य केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन भर दिया है.

अपनी पारंपरिक अमेठी सीट के अलावा राहुल गांधी वायनाड से लोकसभा चुनाव 2019 में उतरे हैं.

उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस दौरान वहाँ मौजूद हैं. नामांकन के बाद राहुल ने वहाँ एक रोड शो भी किया.

वायनाड में राहुल गांधी का मुक़ाबला एनडीए प्रत्याशी तुषार वेल्लापल्ली और सीपीआई के पीपी सुनीर से होगा.

2008 में बना वायनाड संसदीय क्षेत्र कांग्रेस की सुरक्षित सीटों में से एक माना जाता है. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस के एमआई शानवास जीते थे.

वायनाड में 23 अप्रैल को मतदान होना है.

3 अप्रैल 2019

अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, AKHILESH YADAV @TWITTER

अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ बीजेपी से 'निरहुआ'

बीजेपी ने यूपी के आज़मगढ़ से भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है.

यहां से समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैदान में हैं. बीजेपी ने आम चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की 16वीं सूची जारी की है.

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी के महत्वपूर्ण नेता किरीट सोमैया को पार्टी ने नहीं टिकट दिया गया है.

वो इसी सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. कहा जा रहा है कि गठबंधन की सहयोगी शिवसेना के ऐतराज़ के बाद किरीट सोमैया की जगह पार्टी ने मुंबई नॉर्थईस्ट से मनोज कोटक को टिकट दिया है.

महाराष्ट्र में मुंबई नॉर्थ ईस्ट से मनोज कोटक को, यूपी के फ़िरोज़ाबाद से चंद्र सेन, मनिपुर प्रेम सिंह शाक्या, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और मछलीशहर से वीपी सरोज को उम्मीदवार बनाया है.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, TWITTER/@INCGUJARAT

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 'मर्डर एक्यूज़्ड कहा.'

सिटिजंस अमेंडमेंट बिल को लेकर उन्होंने कहा, "बीजेपी के मर्डर एक्युज़्ड प्रेसिडेंट ने कहा कि वो इस बिल को पास कर दिखाएंगे."

उन्होंने इस बिल को असम के लोगों पर आक्रमण करार दिया और वादा किया कि कांग्रेस पार्टी इसे नहीं होने देगी.

उन्होंने कहा, "हमने इस बिल को पास नहीं होने दिया और भविष्य में भी इसे पास नहीं होने देंगे."

राहुल गांधी ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी ने असम को विशेष राज्य का दर्जा दिया था, औद्योगिक हब बनाने की योजना थी लेकिन बीजेपी ने एक के बाद एक इन चीजों को छीन लिया."

उन्होंने कहा कि "जैसे ही हमारी सरकार आएगी, विशेष दर्जा, नॉर्थ ईस्ट इंडस्ट्रियल पॉलिसी और नया प्लानिंग कमीशन आप लोगों को दिलवा देंगे."

बुधवार को ही पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यंत्री ममता बनर्जी को 'स्पीड ब्रेकर' कहा.

गौरतलब है कि ममता सरकार ने केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू न करने का फैसला किया है.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, YouTube/Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को ख़ारिज करते हुए इसे ढकोसला पत्र बताया है.

मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में एक चुनाव सभा में कहा, "इनलोगों की तरह ही इनका घोषणा पत्र भी भ्रष्ट होता है. बेईमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है, और इसलिए उसे घोषणा पत्र नहीं ढकोसला पत्र कहना चाहिए."

उन्होंने वहाँ कहा कि इसका उदाहण कांग्रेस के पिछले घोषणा पत्रों में किए गए वादों से मिलता है.

मोदी ने कहा,"2004 के अपने ढकोसला पत्र में महामिलावटी लोगों ने 2009 तक देश के हर घर में बिजली पहुँचाने का वादा किया था. लेकिन 2014 में जब मैं आया, तब तक देश के 18 हज़ार घर अंधेरे में थे, और करोड़ों परिवारों ने बिजली नहीं देखी थी."

क्लिक कर देखें कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र

"2009 में उन्होंने फिर ढकोसला लाया, पहले के वादे का क्या हुआ कोई जवाब नहीं दिया, उनके चेले-चपाटों ने भी कोई सवाल नहीं किया. और 2014 में उन्होंने फिर एक वादा किया कि शहरों में शत-प्रतिशत और गाँवों में 90 प्रतिशत जगहों तक बिजली पहुँचाएँगे. 2004 में कहते थे सबको पहुँचाएँगे, 2009 में कहने लगे कुछ छूट जाएँगे, और ना चार में किया, ना नौ में किया ना 14 में किया."

मोदी बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के गोंडला और पश्चिम बंगाल में कोलकाता और सिलिगुड़ी में भी चुनाव सभा करने वाले हैं.

2 अप्रैल

अमित शाह

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

'इंग्लिश स्पीकिंग सीएम ना चुनें'

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा के उमरकोट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो अंग्रेज़ी बोलने वाला मुख्यमंत्री चुन कर फिर से ग़लती ना करें.

अमित शाह ने कहा कि वो दोबारा ऐसा अंग्रेज़ी स्पीकिंग मुख्यमंत्री को चुन कर ग़लती न दोहराएं जो वोटरों की भावनाएं समझ न पाते हों.

भाजपा अध्यक्ष का इशारा प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तरफ था जो बीते 19 सालों से सत्ता संभाले हुए हैं लेकिन अब तक वो ओड़िया भाषा में बात नहीं कर पाते.

ओडिशा में इस बार विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जा रहे हैं.

1 अप्रैल

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में एक चुनावी रैली में कांग्रेस और उसकी सहयोगी एनसीपी पर निशाना साधा.

उन्होंने एनसीपी के शीर्ष नेता शरद पवार के परिवारिक कलह का हवाला देते हुए एनसीपी पर हमला बोला.

दोनों पार्टियों को कुंभकरण बताते हुए मोदी ने कहा कि जब ये सत्ता में आती हैं तो घोटाले करती हैं और फिर छह छह महीने सोती रहती हैं.

उन्होंने अपने भाषण में बालाकोट पर विपक्ष के सवाल करने पर तंज कसा और कहा, 'आपको सबूत चाहिए या सपूतों पर गर्व.'

मोदी ने हिंदू आतंकवाद को लेकर भी कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि सुशील कुमार शिंदे जब केंद्रीय मंत्री थे तो उन्होंने इसी महाराष्ट्र की धरती से हिंदू आतंकवाद की चर्चा को शुरू किया था.

उन्होंने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में सूखे के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यहां सिंचाई परियोजनाएं लंबे समय तक लटकी रहीं.

महाराष्ट्र में चार चरण में चुनाव होने हैं. यहां 11 अप्रैल को पले चरण में सात सीटों पर मतदान होना है.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)