नरेंद्र मोदी को संसद में निर्मला सीतारमण ने 'चोर' नहीं कहा

वायरल वीडियो

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, फ़ैक्ट चेक टीम
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी 'प्रधानमंत्री को चोर' कहा, इस दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रफ़ाल डील पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने संसद में क़रीब दो घंटा लंबा भाषण दिया था.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने रक्षा मंत्री के इस भाषण को उन पर लग रहे आरोपों का 'बिल्कुल सटीक जवाब' बताया, तो पार्टी समर्थकों ने लिखा कि ये रक्षा मंत्री का अब तक का सबसे आक्रामक भाषण था.

रक्षा मंत्री के इस भाषण का महज़ 10 सेकेंड लंबा एक हिस्सा अब सोशल मीडिया और व्हॉट्सऐप पर ये कहते हुए शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने संसद में स्वीकार किया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोर हैं.'

इस वीडियो को जिन फ़ेसबुक पन्नों और ट्विटर हैंडल्स द्वारा शेयर किया गया है, उनमें से ज़्यादातर ने अपने आप को कांग्रेस समर्थक या भाजपा विरोधी लिखा है.

अकेले फ़ेसबुक पर ही इस वीडियो को 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है.

वायरल वीडियो

इमेज स्रोत, FB Search LIST

वीडियो प्रमाणिक लगे, इसलिए रक्षा मंत्री के भाषण का ये हिस्सा भारत के राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों से लिया गया है.

लेकिन ये दावा कि रक्षा मंत्री ने पीएम को चोर कहा, पूरी तरह से फ़र्ज़ी है और उनके भाषण को ग़लत संदर्भ देकर शेयर किया जा रहा है.

Red line
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

इमेज स्रोत, Getty Images

रक्षा मंत्री ने कहा क्या था?

शुक्रवार को संसद में रफ़ाल डील पर मोदी सरकार का पक्ष रखते हुए रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जवाबी हमला बोला था और उनके नेता राहुल गांधी द्वारा ख़ुद को 'झूठी' और पीएम मोदी को 'चोर' कहे जाने की आलोचना की थी.

संसद में रक्षा मंत्री ने कहा था, "मैं सदन में एक और सफ़ाई पेश करना चाहूंगी क्योंकि यहाँ मौजूद अन्य सभी लोगों की तरह मैं भी किसी का नाम लेने को लेकर सेंसिटिव हूँ, भले ही यहाँ उनके सही बयान रखे गए हों... पहले कहा गया कि रक्षा मंत्री झूठी है... हालांकि बाद में इसे संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया. लेकिन मैं मानती हूँ कि ये असंसदीय था. अब कहा गया कि रक्षा मंत्री झूठ बोल रही है... प्रधानमंत्री चोर है... प्रधानमंत्री झूठे हैं... ये भी इधर (संसद में) बोला गया स्पीकर मैडम. विपक्ष इस तरह के बयान दिये जा रहा है और हमसे उम्मीद की जाती है कि हम चुप बैठे रहें."

उनका पूरा भाषण संसदीय कार्यवाही में दर्ज है और सरकारी न्यूज़ चैनल 'डीडी न्यूज़' के यू-ट्यूब पेज पर इसे सुना जा सकता है.

रक्षा मंत्री के भाषण का यू-ट्यूब लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लिखा था, "रफ़ाल डील पर झूठ फैलाने का जो कैंपेन चलाया गया, उसे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में ढहा दिया है. उनका भाषण ज़रूर सुनें."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

लेकिन रक्षा मंत्री के भाषण को एडिट कर सिर्फ़ वो हिस्सा निकाला गया जहाँ वो 'प्रधानमंत्री चोर हैं' कहते सुनाई देती हैं और इसे ग़लत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

बीबीसी हिन्दी

'फ़ैक्ट चेक' की अन्य कहानियाँ:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)