‘Bar girl in India’ गूगल में सर्च करने पर सोनिया गांधी का नाम क्यों आया?

बीबीसी

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, फ़ैक्ट चेक टीम
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

इस सप्ताह दो बड़े नेताओं के नाम से जुड़े 'गूगल सर्च रिज़ल्ट' ने अमरीका और पाकिस्तान समेत भारत में भी सुर्खियाँ बटोरीं.

ट्विटर और फ़ेसबुक पर सैंकड़ों यूज़र्स ने ये दावा किया कि जब वे गूगल पर 'Idiot' सर्च करते हैं तो अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और 'Bhikhari' सर्च करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का नाम आता है.

कुछ इसी तरह के पोस्ट बुधवार सुबह से भारत में भी दिखने शुरू हुए.

बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर ये दावा किया कि जब वो गूगल सर्च इंजन में 'Bar girl in India' या 'Italian Bar girl' सर्च कर रहे हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का नाम सबसे पहले रिज़ल्ट के तौर पर दिख रहा है.

सोनिया गांधी, गूगल सर्च ट्रेंड

इमेज स्रोत, GOOGLE SEARCH TREND

कुछ लोगों ने दावा किया कि ऐसा सिर्फ़ गूगल सर्च इंजन पर नहीं दिख रहा, बल्कि बिंग सर्च इंजन से भी कमोबेश ऐसे ही नतीजे सामने आ रहे हैं.

गूगल ट्रेंड्स की मानें तो लोगों ने 19 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे से 'Bar girl in India' तेज़ी से सर्च करना शुरू किया.

गूगल ट्रेंड्स के अनुसार भारत के उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्य में इसे सबसे ज़्यादा सर्च किया गया और ये भी कि 19 दिसंबर को 'बार गर्ल इन इंडिया' भारत के सबसे बड़े सर्च ट्रेंड्स की सूची में शामिल रहा.

हालांकि 20 दिसंबर की सुबह तक इसे सर्च करने वालों की संख्या घटकर आधी रह गई थी.

बीबीसी

इमेज स्रोत, Google Trends

कैसे सोनिया गांधी का नाम सर्च में आया?

बहुत सारे सोशल मीडिया यूज़र ऐसे भी हैं जो सवाल कर रहे हैं कि 'Bar girl in India' सर्च करने पर सोनिया गांधी का नाम रिज़ल्ट में आया कैसे?

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के मामले में गूगल कह चुका है कि जिन की-वर्ड्स के साथ जोड़कर यूज़र किसी नेता के नाम को सर्च करते हैं, उसका असर वक़्त के साथ सर्च रिज़ल्ट पर पड़ता है.

पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया गया था जिसके तहत दक्षिणपंथी रुझान वाले कई फ़ेसबुक पन्नों और ग्रुप्स में ये दावा किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी, गांधी परिवार में आने से पहले एक बार डांसर थीं.

इस बात को साबित करने के लिए कि सोनिया गांधी एक बार डांसर थीं, इन फ़ेसबुक पन्नों पर कुछ फ़र्ज़ी तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.

कुछ फ़ेसबुक यूज़र्स ने ये भी लिखा है कि "अगर आपको इन तस्वीरों की सत्यता जाँचनी हो तो आप 'Italian Bar girl in India' सर्च करें, सच आपको पता लग जाएगा."

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट कोरा पर भी इससे जुड़े कई सवाल पोस्ट किये गए हैं.

इंटरनेट की एल्गोरिदम की समझ रखने वाले मानते हैं कि जिन लोगों ने इसकी सत्यता की पुष्टि करने के लिए सोनिया गांधी के नाम के साथ 'bar', 'India', 'girl' और 'Italian' की-वर्ड इस्तेमाल किए होंगे, उनकी वजह से रिज़ल्ट में सोनिया गांधी के नाम के आने की संभावना बढ़ती गई होगी.

वायरल पोस्ट

इमेज स्रोत, Facebook Viral Post

सोनिया गांधी की फ़र्ज़ी तस्वीरें

ऐसी ही एक पोस्ट ये थी जिसमें कथित तौर पर सोनिया गांधी की कुछ तस्वीरें शेयर की गई थीं और उनके हवाले से राहुल गांधी के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी की गई थी.

इस पोस्ट की मुख्य तस्वीर जिसमें सोनिया गांधी किसी नेता की गोद में बैठी हुई दिखाई देती हैं, उसकी हमने जांच की तो सही नतीजे सामने आने में ज़रा भी वक़्त नहीं लगा.

सोनिया गांधी, मालदीव के तात्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल ग़यूम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सोनिया गांधी के साथ मालदीव के तात्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल ग़यूम

साल 2005 में फ़ोटो एजेंसी एएफ़पी और गेटी इमेजिस के लिए ये तस्वीर फ़ोटोग्राफ़र प्रकाश सिंह ने खींची थी.

29 मार्च 2005 को जब मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल ग़यूम भारत आये थे तो उन्होंने यूपीए गठबंधन की चेयरपर्सन और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी.

ये मुलाक़ात दिल्ली में हुई थी. फ़र्ज़ी वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ बैठे शख़्स अब्दुल्ला यामीन अब्दुल ग़यूम ही हैं.

इसी तरह मशहूर हॉलीवुड अदाकारा मर्लिन मुनरो की 1955 में आई एक फ़िल्म के पोस्टर को एडिट करके उसे सोनिया गांधी की तस्वीर बनाया गया है. साथ में राहुल और सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणियां लिखी गई हैं.

मर्लिन मुनरो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बाएं है फ़र्ज़ी तस्वीर जिसे एडिट कर सोनिया गांधी का चेहरा लगाने के लिए मर्लिन मुनरो की ऑरिजनल तस्वीर (दाएं) से छेड़छाड़ की गई

कई अन्य लोगों ने ट्विटर पर भी सोनिया गांधी की फ़र्ज़ी तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ लोगों ने अन्य लड़कियों की तस्वीरें भी सोनिया गांधी की फ़ोटो बताकर शेयर की है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ये भी लिखा है कि 'अगर सोनिया गांधी कभी बार डांसर थीं भी, तो इससे क्या बदलाव आ जाएगा? ये ज़बरन चरित्र हनन करने जैसा है.'

भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता सोनिया गांधी के विदेशी मूल के होने पर सवाल उठाते रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी ऐसे सभी सवालों की आलोचना करती आई है.

राजनीतिक माहौल में पहले भी सोनिया गांधी की इस तरह की फ़र्ज़ी तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा चुका है.

हालांकि इसकी कोई तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध नहीं है जिसके हवाले से ये दावा किया जाए कि वो कभी बार डांसर थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)