क्या रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी हैं फ़ौज में अफ़सर?

इमेज स्रोत, Social media
- Author, प्रशांत चाहल
- पदनाम, फ़ैक्ट चेक टीम, दिल्ली
सोशल मीडिया पर भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर के साथ ये दावा किया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण के साथ दिख रहीं महिला अफ़सर उनकी बेटी हैं और वो भारतीय फ़ौज में कार्यरत हैं.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोगों ने इसे 'गर्व की बात' बताते हुए लिखा है कि रक्षा मंत्री की तरह भारत के अन्य नेताओं को भी अपने बच्चों को देश की सेवा में लगाना चाहिए.
लेकिन बीबीसी ने अपनी पड़ताल में इस तस्वीर के साथ किए गए दावे को ग़लत पाया.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ खड़ीं महिला अफ़सर उनकी बेटी नहीं, बल्कि अफ़सर निकिता वेरैय्या हैं.

इमेज स्रोत, Nikita Veeraiah/FB
कौन हैं निकिता
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वायरल हुई तस्वीर में दिख रहीं महिला अफ़सर निकिता वेरैय्या हैं जो कि रक्षा मंत्री के साथ संपर्क अधिकारी के तौर पर तैनात हैं.
फ़ेसबुक पर उनकी पब्लिक प्रोफ़ाइल देखकर हमने इस बात की पुष्टि भी कि तस्वीर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वही हैं.
निकिता की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल के अनुसार वो कर्नाटक के मैंगलोर शहर से हैं और साल 2016 से भारतीय फ़ौज में कार्यरत हैं.
सेना में शामिल होने से पहले निकिता इंग्लिश टीचर थीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
फ़र्जी दावा और रक्षा मंत्री की बेटी का नाम
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर इस वायरल तस्वीर को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया है.
उन्होंने लिखा, "हाल ही में एक आधिकारिक दौरे के समय महिला अफ़सर की गुज़ारिश पर ये तस्वीर खींची गई थी. जैसा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर दावा किया, ये महिला अफ़सर रक्षा मंत्री की बेटी नहीं हैं."
संसद के समक्ष बतौर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो घोषणा-पत्र जमा किया है, उसके अनुसार उनकी बेटी और उत्तराधिकारी का नाम वांगमई पारकाला है.
रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है कि 27 दिसंबर को इस तस्वीर को पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था.
इसके बाद इस तस्वीर को सार्वजनिक रूप से न सिर्फ़ सोशल मीडिया पर, बल्कि व्हॉट्सऐप पर भी काफ़ी शेयर किया गया है.
'भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री की बेटी भारतीय फ़ौज में कार्यरत हैं', ये दावा बिल्कुल फ़र्ज़ी है.

'फ़ैक्ट चेक' की अन्य कहानियाँ:
- इंदिरा गांधी के 'हिंदू नरसंहार 1966' का सच
- मोबाइल गेम PUBG पर बैन का सच
- बुलंदशहर: क्यों इकट्ठा हुए थे लाखों मुसलमान
- राहुल गांधी के कर्ज़ माफ़ी के वादे से पलटने का सच
- अयोध्या की सड़कें क्या वाक़ई में भगवा रंग में रंग गई थीं
- मध्य प्रदेश चुनाव में 'पिछड़ती भाजपा' पर 'RSS के सर्वे' का सच
- क्या है जोधपुर में मस्जिद गिराए जाने की हक़ीकत
- कांग्रेस की जीत के बाद 'बाबरी जुलूस'? क्या है सच
- मोदी क्यों हारे? ये बताने वाले कथित न्यूयॉर्क टाइम्स के आर्टिकल का सच
- मिस्र के मकबरे में हिंदू मूर्तियाँ मिलने का सच
- ‘बार गर्ल इन इंडिया’ सर्च में सोनिया का नाम क्यों
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















