पाँच बड़ी ख़बरें: हरियाणा में सीबीएसई टॉपर से गैंगरेप मामले में पुलिस ने जारी की अभियुक्तों की तस्वीर

रेप केस

हरियाणा में CBSE टॉपर लड़की से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी अभियुक्तों की तस्वीरें जारी की हैं. साथ ही इन अभियुक्तों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी कर दी है.

इस मामले में 19 की लड़की से दुष्कर्म का एक अभियुक्त एक सैन्यकर्मी है. दो अन्य लोगों पर भी आरोप लगे हैं. सभी फ़िलहाल फ़रार हैं.

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि युवकों ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाया. इसके बाद बेहोश होने पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मामले की जांच से यथाशीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.

एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि जांच में सेना पुलिस की मदद करेगी.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को कनीना में बस स्टॉप से लड़की का अपहरण कर लिया गया. अपहरण करके सुनसान स्थान पर उसे ले जाया गया जहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया.

बीबीसी

जालंधर के बिशप फ़्रैंको ने छोड़ा पद

केरल नन रेप केस के अभियुक्त बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने बढ़ते दबाव के बीच अपना पद छोड़ दिया है.

फ्रैंको मुलक्कल जालंधर के एक चर्च में बिशप थे. फ़्रैंको ने चिट्ठी लिखकर ये सूचना दी है कि वो अपना पद छोड़कर केरल पुलिस की जाँच में सहयोग करने को तैयार हैं.

इसी हफ़्ते जालंधर पुलिस ने बिशप फ़्रैंको को नोटिस भेजकर उनसे अपील की थी कि वो 19 सितंबर तक केरल पुलिस के समक्ष पेश हों.

कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि भारत स्थित चर्चों के प्रतिनिधियों ने वेटिकन में इस मामले को उठाया था.

शिक़ायतकर्ता नन ने भी चिट्ठी लिखकर वेटिकन से ये सवाल किया था कि 'क्यों वह सच की ओर से आँखें मूंद रहे हैं, जबकि वह ख़ुद अपनी तकलीफ़ जनता को बताने का साहस कर रही हैं'.

लाइन
BBC

मोदी को हराने के लिए प्रकाश आंबेडकर के साथ आयेंगे ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन और भारिपा बहुजन महासंघ साल 2019 में होने वाले आम चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के लिए गठबंधन करेंगी.

शनिवार को प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि ओवैसी और उनकी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी को अगले चुनाव में हराने के लिए ये फ़ैसला किया है.

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच आरंभिक बातचीत में सकारात्मक परिणाम आए हैं.

दोनों पार्टियों के गठबंधन की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ये गठबंधन एक अन्य प्रयोग है जो प्रभावशाली साबित नहीं होगा.

लाइन
कश्मीर

इमेज स्रोत, EPA

कश्मीर में निगम चुनाव की घोषणा

जम्मू और कश्मीर में निगम चुनाव की घोषणा हो गई है.

सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक़ घाटी में चार चरणों में निगम चुनाव होंगे. चुनाव 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को कराये जाएंगे. मतगणना 20 अक्टूबर को होगी.

चुनाव की घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब राज्‍य के दो प्रमुख दल, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर चुके हैं.

शनिवार को हुई इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है.

America

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका: तूफ़ान में 11 की मौत

फ़्लोरेंस तूफ़ान की वजह से अमरीकी राज्यों, उत्तरी कैरोलाइना और दक्षिण कैरोलाइना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.

लगातार हो रही भारी बारिश ने नदी के स्तर को बढ़ा दिया है जिससे इस इलाक़े में बाढ़ आ गई है.

कई इलाक़ों को ख़ाली कराने के आदेश जारी किये गए हैं. आठ लाख से अधिक घरों और दुकानों में बिजली गुल है.

अधिकारियों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति बहाल करने में कई दिन या हफ़्ते भी लग सकते हैं.

बीस हज़ार से अधिक लोगों को शेल्टर होम में रखा गया है.

राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक़ इस तूफ़ान में हवा की रफ़्तार लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटा है.

वीडियो कैप्शन, हरीकेन फ़्लोरेंस की चपेट में अमरीका

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)