एशिया कप: तमीम इक़बाल जिसने एक हाथ से की बल्लेबाजी

एशिया कप

इमेज स्रोत, Twitter

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को एक ऐसी चीज देखने को मिली जो क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ही देखने को मिलती है.

एशिया कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को शुरुआत में ही तमीम इक़बाल के रूप में करारा झटका लगा.

मैच के दूसरे ओवर में ही कलाई में लगी चोट की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें मैदान के बाहर भेज दिया. यही नहीं डॉक्टरों ने कहा कि अब वह एशिया कप भी नहीं खेल पाएंगे.

तमीम के जाते ही बिखरी बांग्लादेशी टीम

मैच के दूसरे ओवर में ही रिटायर्ड हर्ट होने के बाद तमीम को अस्पताल ले जाया गया जहां किए गए स्कैन में पता चला कि उनकी उंगली की हड्डी टूट गई है.

लेकिन तमीम के क्रीज़ से हटते ही उनकी टीम के विकेट गिरना शुरू हो गए.

बांग्लादेश की ओर से मुशफिकर रहीम ने 150 गेंदों पर 144 रन बनाए. इसके बाद मोहम्मद मिथुन ने 63 रन बनाए.

एशिया कप

इमेज स्रोत, Getty Images

इन दो खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका.

मुशफिकर रहीम एक छोर पर डटे हुए थे लेकिन दूसरे छोर पर एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होता जा रहा था. मैच में 46.5 ओवर पर बांग्लादेश की टीम के 9 विकेट गिर चुके थे और टीम का स्कोर 229 रन था.

जब एक हाथ से तमीम ने घुमाया बल्ला

एशिया कप

इमेज स्रोत, Getty Images

बांग्लादेशी टीम के 9 विकेट गिरने के बाद एक तरह से ये तय हो गया था कि श्रीलंका को जीत के लिए 230 रन बनाने होंगे.

लेकिन तभी एक चौंकाने वाली बात हुई और तमीम इक़बाल ने चोट के बावजूद मैदान पर उतरने का फ़ैसला किया.

तमीम ने मैदान पर उतरने के बाद सिर्फ दो गेंद और खेली लेकिन उनकी वजह से टीम का स्कोर 261 रन पहुंच गया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

क्रिकेट के इतिहास में दर्ज

एशिया कप

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिकेट या किसी और खेल में खिलाड़ियों की फिटनेस मैच में जीत-हार तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे खिलाड़ी भी देखे जाते हैं जो चोटिल होने के बाद भी क्रिकेट और अपने देश के लिए खेलने उतर आते हैं.

तमीम इक़बाल का नाम आज ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल हो गया है.

इससे पहले अनिल कुंबले भी जबड़े में चोट लगने के बाद बॉलिंग करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं.

लेकिन अगर बल्लेबाजी की बात करें तो वेस्ट इंडीज़ के मैल्कम मार्शल ने साल 1984 में इंग्लिश टीम के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में खेलते हुए टूटे हाथ से बल्लेबाजी की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)