ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने मुझे ओसामा कहा था: मोइन अली

आस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, PA

ब्रितानी क्रिकेट खिलाड़ी मोइन अली ने अपनी आत्मकथा 'मोइन' में दावा किया है कि साल 2015 में आस्ट्रेलिया के साथ एक मैच के दौरान उन्हें नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था.

31 साल के मोइन अली ने अपनी किताब में इस घटना का ज़िक्र किया है.

मोइन के अनुसार इस सिरीज़ के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम मेहमान के तौर पर कार्डिफ़ में पहला टेस्ट मैच खेल रही थी और मोइन अली ने 77 रन बनाने के अलावा पांच विकेट भी चटकाए थे.

मोइन दावा करते हैं कि इसी मैच के दौरान उन्हें एक खिलाड़ी ने 'ओसामा' कहकर बुलाया था.

मोइन का जन्म ब्रिटेन के मशहूर शहर बर्मिंघम में हुआ था लेकिन उनके पूर्वज़ पाकिस्तान से ब्रिटेन पहुंचे थे.

'जब मुझे ओसामा कहा गया'

मोइन अली की इस किताब को एक ब्रितानी अख़बार 'द टाइम्स' कई अंशों में छाप रहा है.

मोइन अली

इमेज स्रोत, Getty Images

मोइन अपनी किताब में लिखते हैं, "खेल के मैदान पर एक खिलाड़ी ने मेरी ओर मुड़कर कहा, 'ये लो, ओसामा', ये सुनकर मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. मुझे याद है कि मुझे बहुत तेज गुस्सा आया. मेरा चेहरा गुस्से से लाल हो गया था. मैं इससे पहले कभी भी क्रिकेट के मैदान पर इतना गुस्सा नहीं हुआ था."

"मैंने कुछ लोगों को बताया कि उस खिलाड़ी ने मुझे क्या कहा था और शायद ट्रेवर बेलिस (इंग्लिश टीम के कोच) ने तत्कालीन आस्ट्रेलियाई कोच के सामने इस मामले को उठाया. इसके बाद लेहमन ने उस खिलाड़ी से इस बारे में पूछा तो उसने इनकार करते हुए कहा कि उसने 'टेक दैट- यू पार्ट टाइमर' कहा था."

मोइन का दावा है कि ये कथित नस्लीय टिप्पणी का मामला साल 2015 की एशेज़ श्रंखला के दौरान पहले टेस्ट मैच का है. इस टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट लेकर 77 रन बनाए थे. इस मैच में ब्रितानी टीम ने आस्ट्रेलिया को 169 रनों से मात दी थी.

मोइन अली

इमेज स्रोत, Getty Images

आस्ट्रेलिया करेगा गंभीरता से जाँच

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है, "इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और हमारे खेल एवं समाज में इनकी कोई जगह नहीं है."

वह बताते हैं, "हमारे यहां खिलाड़ियों के लिए कुछ ख़ास मूल्य और व्यवहार हैं और देश का प्रतिनिधित्व करते हुए इनका पालन करना होता है. हम इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और तत्काल प्रभाव से इंग्लिश और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इस कथित घटना से जुड़ी ज़्यादा जानकारी मांगना चाहेंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)