BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 दिसंबर, 2007 को 11:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मिस बॉलीवुड' का सफ़र फ़िलहाल थमा

शिल्पा शेट्टी
चैनल फ़ोर के रियल्टी शो "बिग ब्रदर" में भाग लेने के बाद से ही शिल्पा सुर्खियों में है.
शिल्पा शेट्टी के म्यूज़िकल 'मिस बॉलीवुड' का इस सीज़न का सफ़र लंदन में ख़त्म हो गया है. शिल्पा 'मिस बॉलीवुड' के साथ तीन महीनों से यूरोप का दौरा कर रही थी.

उनका म्यूज़िकल 'मिस बॉलीवुड' बुधवार को लंदन में दिखाया गया था.

पिछले साल दिसंबर में ब्रितानी अख़बारों के पन्नों पर पहली बार शिल्पा शेट्टी का ज़िक्र तब छिड़ा था, जब शिल्पा ने लंदन आकर टीवी शो 'बिग ब्रदर' में हिस्सा लेने का फ़ैसला किया था.

तब शायद ही किसी ने सोचा था कि उसके एक बरस बाद भी सुर्खियों का ये सिलसिला चलता रहेगा.

करीब एक साल बाद दिसंबर 2007 में भी शिल्पा लंदन में सुर्खियाँ बटोर रही हैं.

शिल्पा की माया...
 मैं डांस कोरियोग्राफ़र माया का किरदार निभा रही हूँ जो लंदन आती है और उसे सफलता की तलाश है. इसमें ये भी दिखाया गया है कि कैसे भारतीय संस्कृति से आए लोगों को पश्चिमी सभ्यता से तालमेल बिठाने में मुश्किल होती है. इसमें ख़ूब नाच-गाना है, भरपूर मनोरंजन है. मैं बहुत खुश हैं कि लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में इसका समापन हो रहा है.
शिल्पा शेट्टी, बॉलीवुड अभिनेत्री

बुधवार को लंदन में 'मिस बॉलीवुड' का पहला शो प्रतिष्ठित रॉयल अल्बर्ट हॉल में हुआ.

तो आख़िर क्या है कहानी 'मिस बॉलीवुड' की?

शिल्पा के शब्दों में बयां करें तो, "ये एक बॉलीवुडनुमा म्यूज़िकल है. मैं डांस कोरियोग्राफ़र माया का किरदार निभा रही हूँ जो लंदन आती है और उसे सफलता की तलाश है."

वे बताती हैं, "इसमें ये भी दिखाया गया है कि कैसे भारतीय संस्कृति से आए लोगों को पश्चिमी सभ्यता से तालमेल बिठाने में मुश्किल होती है. इसमें ख़ूब नाच-गाना है, भरपूर मनोरंजन है."

शिल्पा कहती हैं, "पिछले तीन महीनों में म्यूज़िकल के शुरुआती कुछ शो में मुश्किलें ज़रूर आईं पर फिर सब ठीक हो गया. मैं बहुत खुश हूँ कि लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में इसका समापन हो रहा है."

मिस बॉलीवुड

सो कहानी घूमती है भारत से आई शिल्पा शेट्टी के इर्द-गिर्द जो लंदन में अपना डांस स्कूल खोलना चाहती हैं.

शिल्पा शेट्टी
म्युज़िकल की कहानी शिल्पा के इर्द-गिर्द घूमती है जो लंदन में डांस स्कूल खोलना चाहती है.

लेकिन वो स्कूल उस इमारत में है जहाँ कई इमारतें लंदन में 2012 में होने वाले ओलंपिक खेलों के कारण मेयर के आदेश पर तोड़ दी जाएँगी.

अपना डांस स्कूल बचाने के लिए शिल्पा बनाती हैं एक डांस ग्रुप जो ओलंपिक के दौरान परफ़ॉर्म करने के लिए दावेदारी भी पेश करता है और उनका साथ देती है चंद दोस्तों की टोली.

म्यूज़िकल देखने आए दर्शकों की रॉयल एल्बर्ट हॉल में कमी नहीं थी. हॉल खचाखच भरा था. म्यूज़िकल की बात करें तो ये हर तरह से बॉलीवुड के रंग में रंगा है.

म्यूज़िकल की कमज़ोरी उसकी बेहद साधारण सी कहानी है. पहला हाफ़ कुछ फ़ीका नज़र आता है जिसमें कहानी का केवल आधार भर ही बनता है.

असली मज़ा और मस्ती है दूसरे हाफ़ में जिसमें ड्रामा है, इमोशन है, नाच-गाना है, हीरो है, विलेन है और बॉलीवुड फ़िल्मों की तरह अंत में सब कुछ ठीक-ठाक भी हो जाता है.

झूम बराबर झूम

“मैं सीख चुकी हूँ कि लाइफ़ में सब कुछ गुडी-गुडी नहीं होता”-शिल्पा के निजी जीवन के कुछ किस्सों जैसे रिचर्ड गियर और बिग ब्रदर में जेड गुडी के वाक्यों को लेकर कई चुटीले डायलॉग बुने गए हैं. बहुसंस्कृतिवाद और उससे जुड़े मतभेदों का मुद्दा भी म्यूज़िकल उठाता है.

आगे की योजना...
 मिस बॉलीवुड का इस सीज़न का तो ये आख़िरी शो होगा. अगले सीज़न में दोबारा शो करने हैं या नहीं सोचा नहीं है. पिछले तीन महीनों से मैं मिस बॉलीवुड में ही व्यस्त थीं, अब मैं दूसरे कामों पर ध्यान देना चाहती हूँ. कुछ स्क्रिप्ट हैं जिन्हें पढ़ रही हूं.
शिल्पा शेट्टी, बॉलीवुड अभिनेत्री

लंदन के मेयर केन लिविंग्स्टोन से कुछ-कुछ मिलता-जुलता मिस बॉलीवुड के मेयर का किरदार भी मज़ेदार है.

अच्छी कहानी की कमी तो म्यूज़िकल में खलती है लेकिन अगर आप बेहतरीन डांस देखने और मनोरंजन करने के इरादे से आएँ हों तो दूसरे हाफ़ में निराश नहीं होंगे.

शिल्पा का नृत्य कौशल कमाल का है और उसे म्यूज़िकल में ख़ूब भुनाया गया है.

शो का सबसे बेहतरीन हिस्सा है शो का अंत जब शिल्पा और उनके सह-अभिनेता बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक हिट गानों पर जमकर थिरकते हैं.

ख़ासकर झूम बराबर झूम पर किया गया डांस. क्लामेक्स में समां कुछ ऐसा बंधता है कि आप बिना थिरके या झूमे नहीं रह सकते.

साथी कलाकारों के साथ शिल्पा
अच्छी कहानी की कमी तो है लेकिन डांस और मनोरंजन के लिहाज से दूसरा हाफ़ बेहतर.

दरअसल लगता है कि म्यूज़िकल शुरू होने के बाद फ़ास्ट फ़ॉर्वड कर दें और सीधे क्लाइमेक्स पर ले आएँ.

म्यूज़िकल देखने आई फ़िरदौस कहती हैं कि उन्हें अंत का नाच-गाना इतना पसंद आया कि वे चाहती थीं कि ये तीन-चार घंटे यूँ ही चलता रहे.

बॉलीवुड से अंजान मरिया को भी ‘हाई-एनर्जी बॉलीवुड डांस’ ही सबसे ज़्यादा भाया.

कोरियोग्राफ़र गणेश हेगड़े की कोरियोग्राफ़ी उम्दा है और साथ ही शिल्पा के सहअभिनेताओं का अभिनय-वेन, निकोलस ब्राउन, अनुषा दांडेकर और शो की सबसे छोटी स्टार स्विनी.

आख़िरी पड़ाव

मिस बॉलीवुड ब्रिटेन के मैनचेस्चर, बर्मिंघम, कार्डिफ़, ग्लासगो शहरों का दौरा कर चुका है.

यूरोप का दौरा सितंबर में जर्मनी से शुरु हुआ था और अब ये ब्रिटेन में अपने अंतिम पड़ाव में है.

कौन-कौन हैं कलाकार...
 स्टारकास्ट- शिल्पा शेट्टी, अनुषा दांडेकर, स्विनी, निकोलस ब्राउन और वेन प्रोड्यूसर-फ़रहत हुसैन, राज कुंद्रा और एमएस अजमल कोरियोग्राफ़र-गणेश हेगड़े

ब्रितानी चैनल फ़ोर के रियल्टी शो बिग ब्रदर में नस्लभेद के मुद्दे को लेकर शिल्पा सुर्खियाँ में आईं थी और उसके बाद से यहाँ उनका काफ़ी नाम हुआ है.

आगे की योजना के बारे में शिल्पा कहती हैं, "मिस बॉलीवुड का इस सीज़न का तो ये आख़िरी शो होगा. अगले सीज़न में दोबारा शो करने हैं या नहीं सोचा नहीं है."

उन्होंने बताया, "पिछले तीन महीनों से मैं मिस बॉलीवुड में ही व्यस्त थीं, अब मैं दूसरे कामों पर ध्यान देना चाहती हूँ. कुछ स्क्रिप्ट हैं जिन्हें पढ़ रही हूँ."

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीशिल्पा की शादी!
हज़ारों प्रशंसकों ने शिल्पा शेट्टी से पूछा है कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं...
शिल्पा शेट्टी'सिरफिरों की कारस्तानी'
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि कुछ सिरफिरे लोग चुंबन मामले को तूल दे रहे हैं.
शिल्पा शेट्टीनए रोल में शिल्पा
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जल्द ही अपना नया प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रही हैं.
शिल्पा शेट्टीबिग ब्रदर और बिग शो
शिल्पा लंदन में स्टेज पर संगीतमय नाटक को लेकर उत्साहित हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'स्टेज पर कोई रीटेक नहीं होता है'
21 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चुंबन प्रकरण पर शिल्पा से पूछताछ
28 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अपना प्रोडक्शन हाउस खोल रही हैं शिल्पा
01 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैने किसी का घर नहीं तोड़ा'
24 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
18 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा ब्रितानी संसद में मेहमान होंगी
01 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं
28 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>