BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 फ़रवरी, 2007 को 13:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिल्पा ब्रितानी संसद में मेहमान होंगी
शिल्पा शेट्टी
बिग ब्रदर शो के बाद से शिल्पा के पास बड़े-बड़े ऑफ़र आने की चर्चा है
ब्रिटेन के टेलीविज़न रियलिटी शो बिग ब्रदर से अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आईं भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउज़ ऑफ़ कॉमन्स में मेहमान बनकर जाएंगी और वहाँ प्रधानमंत्री से सवाल पूछे जाने की प्रक्रिया को देखेंगी.

ग़ौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ब्रिटेन के चैनल-4 के टेलीविज़न शो सेलेब्रिटी बिग ब्रदर में इस साल की विजेता रही हैं जिसके बाद मीडिया का आकर्षण उनके लिए बहुत बढ़ गया है.

ब्रिटेन के एक सांसद कीथ वाज़ ने शिल्पा शेट्टी को अगले सप्ताह अपने मेहमान के तौर पर हाउज़ ऑफ़ कॉमन्स में आने का न्यौता दिया है. कीथ वाज़ वही सांसद हैं जिन्होंने बिग ब्रदर के घर में शिल्पा के साथ जेड गुडी के तथाकथित नस्लवादी बर्ताव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के सामने सवाल उठाया था.

31 वर्षीय शिल्पा शेट्टी हाउज़ ऑफ़ कॉमन्स की आम गैलरी में बैठेंगी और वहीं से प्रधानमंत्री से पूछे जाने की प्रक्रिया को देखेंगी. हाउज़ ऑफ़ कॉमन्स में प्रधानमंत्री से सवाल पूछने की प्रक्रिया एक साप्ताहिक संसदीय गतिविधि है.

अधिकारियों ने कहा है कि शिल्पा शेट्टी की मुलाक़ात प्रधानमंत्री से कराने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि उनके दफ़्तर को इस बार में कोई न्यौता न तो मिला है और न ही जारी किया गया है.

शिकायतें

पूर्व यूरोपीय मंत्री और सांसद कीथ वाज़ ने बिग ब्रदर के घर में शिल्पा के साथ तथाकथित नस्लवादी बर्ताव का मुद्दा संसद की दैनिक प्रस्ताव प्रक्रिया में उठाया था और प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के सामने भी इस बारे में सवाल पेश किया था.

कीथ वाज़ ने ही चैनल-4 का भी आहवान किया था कि वह बिग ब्रदर में इस्तेमाल होने वाली 'अस्वीकार्य' भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए समुचित कार्रवाई करे.

ग़ौरतलब है कि बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी के साथ ब्रिटेन में मीडिया पर नज़र रखने वाली संस्था ऑफ़कॉम को चालीस हज़ार से ज़्यादा शिकायतें मिली थीं.

बिग ब्रदर के घर में जेड गुडी, जो ओ मियरा और डेनियल लॉयड को शिल्पा शेट्टी से लड़ते-झगड़ते हुए दिखाया गया था और उनके इसी बर्ताव को नस्लवादी बताया गया था और इस मुद्दे पर ब्रिटेन और भारत में भी काफ़ी विवाद उठा था.

शिल्पा शेट्टीमिली-जुली प्रतिक्रिया
बिग ब्रदर में शिल्पा की जीत पर बॉलीवुड में मिली-जुली प्रतिक्रिया है.
जेड गुडीजेड भारत जाएँगी
बिग ब्रदर के विवाद में घिरी जेड गुडी ने भारत दौरा करने की मंशा जताई है.
शिल्पा पीछे हटीं
शिल्पा शेट्टी ने साथियों के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप वापस लिए.
शिल्पा शेट्टी'नस्लवाद नहीं'
ब्रितानी शो बिग ब्रदर ने कहा है कि शो में नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
शिल्पा की बढ़ती हताशा...
17 जनवरी, 2007 | पत्रिका
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>