|
दोस्ताना क्रिकेट: लिज़ हर्ली बनाम अरुण नायर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड अभिनेत्री एलिज़ाबेथ हर्ली और भारतीय व्यवसायी अरुण नायर अब भारतीय परंपरा के मुताबिक परिणय सूत्र में बँधने के लिए जोधपुर पहुँच चुके हैं. उन्होंने दोस्ताना क्रिकेट खेलकर और गीत संगीत के बीच रस्मों की शुरुआत करते हुए शादी का कार्यक्रम शुरू किया. इस दोस्ताना क्रिकेट में एक टीम की बागडोर लिज़ के हाथ थी तो दूसरी टीम की बागडोर अरुण के हाथ. इसके बाद पार्टी और रस्म अदायगी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बुधवार की शाम मीडिया के भारी जमावड़े के बीच ये जोड़ी उम्मेद भवन पैलेस पहुँची. उम्मेद भवन पैलेस में इस जोड़ी की शादी की तैयारियाँ पिछले एक हफ़्ते से चल रही हैं. दोनों पिछले दिनों ब्रिटेन में एक सादे समारोह में शादी कर चुके हैं. शादी के लिए मेहमानों का भी जोधपुर आगमन शुरू हो गया है. शाही शानो शौकत के प्रतीक और राजसी वैभव से युक्त जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में वैवाहिक कार्यक्रमों का सिलसिला आज ही से शुरू हो गया है और तीन दिनों तक चलेगा. कोई 15 वर्ष तक चले निर्माण के बाद वर्ष 1943 में बन कर महल की शक्ल में आए उम्मेद भवन के 'महाराज सूट' को नवविवाहित जोड़े के लिए ख़ास तौर पर सजाया गया है. होटल में रुपांतरित उम्मेद भवन को पूरी तरह इस शादी समारोह के लिए आरक्षित रखा गया है. होटल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विवाह के लिए देश-विदेश से 200 मेहमान आएँगे. लिज़ हर्ली और नायर बुधवार को उम्मेद भवन में विश्राम के बाद महल परिसर में एक क्रिकेट मैच में हिस्सा लेंगे. यूरोपीय मेहमान हर्ली की टीम में होंगे जबकि भारतीय टीम में शाही परिवार से जुड़े लोग होंगे. शाही तैयारी आयोजकों के अनुसार लिज़ और नायर गुरुवार को नागौर जाएँगे और रात को नागौर के किले में भव्य आयोजन किया जाएगा. वहाँ किले में 100 शाही टेंट लगाए गए हैं.
नागौर के ही अहिच्छत्रगढ किले में भव्य भोज का आयोजन किया जाएगा. लिज़ और उनके जीवनसाथी नायर पाश्चात्य परिवेश में पले हैं लेकिन इस शादी पर पूरी तरह राजस्थानी रंग होगा और वैवाहिक अनुष्ठान भारतीय विधि विधान से संपन्न होगा. शादी के इंतज़ाम में लगे लोगों ने स्थानीय आभूषण व्यापारियों से संपर्क किया था. ताज होटल समूह के प्रबंधक संजय उमाशंकर ने पत्रकारों से कहा, "मेहमानों के लिए ख़ास पकवान बनाने का काम सिद्धहस्त हाथों को सौंपा गया है. पारंगत रसोईए तैनात कर दिए गए हैं. विवाह के लिए स्थानीय पंडितों की सहायता भी ली जा रही है." उनका कहना था, "शादी समारोह का सबसे आकर्षक क्षण वो होगा, जब परिणय सूत्र में बंधे लिज़ और नायर के लिए नौ मार्च को मेहरानगढ किले में भव्य रात्रि भोज आयोजित किया जाएगा. मेहमानों के लिए दो हेलीकॉप्टर भी तैयार रखे गए हैं." यूँ तो यह विवाह समारोह शाही किलों और महलों तक सिमटा रहेगा लेकिन इस शादी के प्रति उत्सुकता का स्पंदन पूरे शहर में महसूस किया जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें शादी के बाद ससुराल पहुँची लिज़ हर्ली05 मार्च, 2007 | पत्रिका 'द क्वीन' में महारानी के रिश्तों की झलक03 सितंबर, 2006 | पत्रिका प्रवासियों की त्रासदी बयां करती फ़िल्म03 नवंबर, 2006 | पत्रिका परदेस में जगह की तलाश...नेमसेक02 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||