|
शादी के बाद ससुराल पहुँची लिज़ हर्ली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में शादी रचाने के बाद प्रवासी उद्योगपति अरुण नायर अपनी नई नवेली दुल्हन एलिज़ाबेथ हर्ली के साथ सोमवार को भारत पहुँचे. ये सेलिब्रिटी जोड़ी अगले एक हफ़्ते तक भारत में रहेगी. दोनों ताजमहल होटल में ठहरे हैं. संयोगवश, हॉलीवुड की अभनेत्री एंजेलीन जोली भी 'अ माइटी हार्ट' की शूटिंग के दौरान अपने पार्टनर ब्रैड पिट और दो बच्चों के साथ यहीं ठहरी थीं. एलिज़ाबेथ हर्ली और अरुण नायर के आगे के कार्यक्रम के बारे में बहुत कुछ मालूम नहीं है लेकिन यह कहा जा रहा है कि मशहूर उद्योगपति आदि गोडरेज और उनकी पत्नी परमेश्वर दोनों के सम्मान में एक भोज दे रहे हैं. हल्दी की रस्म एक समाचार पत्र के मुताबिक इस मौक़े पर हल्दी लगाने की रस्म पूरी की जाएगी. सात मार्च को लिज़ और अरुण जोधपुर जाएँगे जहाँ उम्मेद भवन पैलेस में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनकी शादी होगी.
पैलेस के महाप्रबंधक संजय उमाशंकर ने बीबीसी से कहा, "यह एक भव्य विवाह समारोह होगा और उम्मीद की जा रही है कि इसमें 250 मेहमान शामिल होंगे". सात मार्च से 10 मार्च तक अरुण नायर और लिज़ हर्ले की नवविवाहित जोड़ी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में रहेगी. अरुण नायर और अभिनेत्री लिज़ हर्ली ने शुक्रवार को एक निजी समारोह में शादी की. ग्लास्टरशायर काउंटी काउंसिल के एक प्रवक्ता ने ये जानकारी दी. शादी की पार्टी में बधाई देने वालों में मशहूर हस्तियों में सर एल्टन जॉन, सुपर मॉडल एली मैकफ़रसन और कलाकार ट्रेसी अमीन शामिल थे. शादी की पार्टी लंदन के पश्चिमी हिस्से में कोट्सवुड हिल्स स्थित सडले कैसल में हुई. इस नवविवाहित जोड़ी ने अपनी शादी के इस समारोह के सारे अधिकार हैलो पत्रिका को बेच दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर शादी रचाई ब्रिटनी स्पीयर्स ने20 सितंबर, 2004 | पत्रिका नकली शादियाँ कराने वाले गिरोह को सज़ा18 जनवरी, 2005 | पत्रिका रेनी ज़ेलवेगर की शादी टूटी17 सितंबर, 2005 | पत्रिका बॉलीवुड में शादियों का मौसम09 दिसंबर, 2005 | पत्रिका जिन्ना परिवार से जुड़ सकती हैं ज़िंटा20 सितंबर, 2006 | पत्रिका टॉम क्रूज़-केटी होम्स की शादी18 नवंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||