|
जिन्ना परिवार से जुड़ सकती हैं ज़िंटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर प्रीति ज़िंटा बॉम्बे डाइंग के मालिक के बेटे नेस वाडिया से शादी करती हैं तो वे पाकिस्तान के क़ायदे आज़म मोहम्मद अली जिन्ना के परिवार से जुड़ जाएँगी. दरअसल, नेस वाडिया मोहम्मद अली ज़िन्ना के परनाती हैं. मैंने लंदन में शूटिंग करने आईं प्रीति ज़िंटा से पूछा कि क्या वे नेस से शादी कर रही हैं तो प्रीति कुछ झेंपीं, कुछ शर्माईं और फिर उन्होंने इससे इनकार तो नहीं किया लेकिन हाँ भी नहीं कहा. प्रीति पहले ही मान चुकी हैं कि वो नेस को पसंद करती हैं और नेस और उनके बीच प्रेम संबंध है. दोनों के मित्र कहते हैं कि नेस के परिवार में पारसी, ईसाई और इस्लामी परंपराओं का पालन एक साथ होता है. दूसरी ओर, प्रीति सेना के अफ़सर की बेटी हैं, उनके एक भाई भी सेना में हैं, इसीलिए प्रीति भी संस्कृतियों के बीच तालमेल बनाना जानती हैं. दोनों आधुनिक भी हैं और एक हद तक परंपरावादी भी. बहरहाल, लगता है कि किसी फ़ैसले पर पहुँचने में दोनों को वक़्त लगेगा. शूटिंग प्रीति ज़िंटा लंदन के वॉटरलू स्टेशन पर शूटिंग कर रही हैं जहाँ रोज़ाना हज़ारों लोग रोजा़ना सफ़र करते हैं. प्रीति ने “टावर ऑफ़ लंडन” पर भी शूटिंग की है – सुबह-सुबह चार बजे और उस शूटिंग के लिए दो घंटे के लिए ट्रैफ़िक रोक दिया गया. प्रीति कहती हैं, “मुझे एक बार ऐसा लगा जैसे मैं कोई राजकुमारी हूँ! लंदन का ट्रैफ़िक दो घंटे के लिए मेरी शूटिंग के लिए रुक गया! ” भारत में तो सब प्रीति को जानते हैं– क्या लंदन में वो आराम से शॉपिंग कर पाती हैं क्योंकि ऑक्स्फ़र्ड स्ट्रीट पर कभी रवीना टंडन दिख जाती हैं, कभी शेखर कपूर तो कभी दीनो मोरिया नज़र आ जाते हैं. प्रीति कहती हैं कि कई लोग लंदन में उन्हें पहचान जाते हैं फिर फ़ोटो, ऑटोग्राफ़ की बातें शुरू हो जाती है और शॉपिंग धरी की धरी रह जाती है. “ मैं तो इंडिया में बुर्का पहनकर फ़िल्में देखने जाती हूँ, वही बुर्का मैं लंदन लेकर भी आई हूँ,” प्रीति जिंटा बताती हैं. “ लेकिन एक बार गड़बड़ हो गई – लंदन के हैरड्स में शॉपिंग कर रही थी कि चार और लड़कियाँ शॉपिंग करते हुए मेरे आसपास आ गईं. इतने में एक आदमी ने मेरा हाथ पकड़ लिया. उसे लगा मैं उसकी रिश्तेदार हूँ. मैंने अपना हाथ छुडा़ना चाहा तो उसने छोड़ने नहीं दिया, फिर मैंने उसे चिल्लाकर बताया कि मैं तुम्हारी रिश्तेदार नहीं हूँ!” बहरहाल, 20 अक्तूबर को प्रीति ज़िंटा, अक्षय कुमार और सलमान ख़ान की फ़िल्म “जानेमन” रिलीज़ हो रही है. फ़िल्म के प्रोड्यूसर साजिद नडियाडवाला ने बीबीसी को बताया कि 35 करोड़ रुपए की लागत से अमरीका में शूट की गई ये फ़िल्म 20 अक्तूबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ होगी, दुबई को छोड़कर. दुबई में “जानेमन” रिलीज़ होगी एक हफ़्ते बाद – ताकि ईद के बाद लोग इस फ़िल्म को देखने जा सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें सफलता के साथ जीना भी कठिन काम है16 जून, 2004 | पत्रिका महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव आख़िर क्यों?31 मार्च, 2004 | पत्रिका प्रीति ज़िंटा की क़लम से02 फ़रवरी, 2004 | पत्रिका प्रीति ज़िंटा और ऋतिक रोशन ने बाज़ी मारी21 फ़रवरी, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||