BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 जुलाई, 2006 को 23:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अकबर-बीरबल संवाद
बिंदास बाबू
(बिंदास बाबू की डायरी)

कभी जहाँपनाह ने अपने मुँहलगे दरबारी बीरबल से पूछा था-
"रोटी जली क्यों?
पान सड़ा क्यों?
घोड़ा अड़ा क्यों?"

बीरबल ने अपने उस जन्म में तपाक से जवाब दिया था-
"जहाँपनाह, फेरा न था."

इस पर बादशाह ने खुश होकर बीरबल को गले लगा लिया था.

यह तो पुराने जन्मों की बातें रही. इस जन्म में फिर बादशाह ने बीरबल से लाख टके का सवाल किया है.

जहाँपनाह ने पूछा. बीरबल बताओ-
"पेट्रोल बढ़ा क्यों?
दालें चढ़ी क्यों?
टमाटर अड़ा क्यों?
चीनी चढ़ी क्यों?"

बीरबल ने कहा, "महाराज जान की ख़ैर चाहता हूँ. मामला आपकी पॉलिसी से ताल्लुक रखता है. पॉलिसी पर बोलना इस दरबारी के लिए मना है. सो आप धर्मसंकट में न डालें."

बादशाह भाँप गए कि बीरबल पॉलिटिक्स मार रहा है.

 हे अनाथों के नाथ. बेसहारों के सहारे. आपके राज में ही तो एडवांस ट्रेडिंग का खेल हो रहा है. वायदा कारोबार का जल्वा है. जो वायदा करते हैं, वे निभाते हैं. सिर्फ़ ज़ुबानी जमा खर्च होता है. आप कह दें कि मैंने दस लाख टन चीनी इत्ते में ख़रीदी और इत्ते में बेची. टमाटर इत्ते में लिया, इत्ते में दिया

बोले, "हम तुम्हें एडवांस ट्रेडिंग की तरह एडवांस में माफ़ी देते हैं. अब बोलो. बेधड़क होकर जवाब दो."

बीरबल ने कहा, "महाराज आपने ख़ुद ही जवाब दे दिया है. मैं क्या बोलूँ?"

जहाँपनाह ने फ़िल्मी डॉयलाग बोला, "हम कुछ समझे नहीं."

बीरबल ने कहा, "सर जी, आपने कहा न 'एडवांस'. सो सर जी एडवांस ट्रेडिंग की वजह से ऐसा हुआ."

"एडवांस ट्रेडिंग?" बादशाह सलामत ने एडवांस बुकिंग सुनी थी. मुग़ले आज़म की पहली रिलीज़ पर एडवांस बुकिंग के चक्कर में कभी खिड़की तोड़ी थी सो चकरा गए. लगा बीरबल का बच्चा मज़ाक कर रहा है.

गुस्से से बोले, "देखो पहेली न बुझाओ. समझाकर कहो."

बीरबल बोला, "हे अनाथों के नाथ. बेसहारों के सहारे. आपके राज में ही तो एडवांस ट्रेडिंग का खेल हो रहा है. वायदा कारोबार का जल्वा है. जो वायदा करते हैं, वे निभाते हैं. सिर्फ़ ज़ुबानी जमा खर्च होता है. आप कह दें कि मैंने दस लाख टन चीनी इत्ते में ख़रीदी और इत्ते में बेची. टमाटर इत्ते में लिया, इत्ते में दिया."

 हे बादशाह सलामत, ग़रीब नवाज. मैं धरती का आखिरी टमाटर यह फ़रियाद करता हूँ कि मुझे बचा लें. नहीं तो आगे की कौमें मुझे देखने को तरस जाएँगी. मुझे पता नहीं किस बाजार में कहाँ एक्सपोर्ट कर दिया गया. वहीं से लुढ़कता-बचता चला आ रहा हूँ. बचा लीजिए माई-बाप

"सो सारा खेल यह है कि न अपने पास एक टमाटर, न चीनी का एक दाना मगर एडवांस ट्रेडिंग का कारोबार इसी तरह चलता है."

"दूसरा कारण कॉमोडिटी एक्सचेंज का खेल है. इसे हिंदी में 'द्रव्य विनिमय' कहते हैं. बड़े-बड़े एक्सचेंज हैं. रोज़ कॉमोडिटी एक्सचेंज करते हैं. चेंज यानी परिवर्तन होता रहता है. यही प्रकृति का नियम है."

"तीसरा एक्सपोर्ट का है."

तभी भरे दरबार में एक पिचका हुआ टमाटर किसी तरह लुढ़कता हुआ आया और बोला, "हे बादशाह सलामत, ग़रीब नवाज. मैं धरती का आखिरी टमाटर यह फ़रियाद करता हूँ कि मुझे बचा लें. नहीं तो आगे की कौमें मुझे देखने को तरस जाएँगी. मुझे पता नहीं किस बाजार में कहाँ एक्सपोर्ट कर दिया गया. वहीं से लुढ़कता-बचता चला आ रहा हूँ. बचा लीजिए माई-बाप."

एक कोने से अरहर की दाल के दाने की पहली-सी आवाज़ आई, "महाराज हमारा रेट तो बढ़ गया लेकिन वेट घट गया. लोग अब हमें खाते नहीं. फ़ोटो से दर्शन कर दूरदर्शन से काम चलाते हैं. यह जीना भी कोई जीना है. बचाइए प्रभु."

बादशाह ने मौका-मुआयना करना तय किया और ड्राइवर से बीएमडब्ल्यू निकालने को कहा.

ड्राइवर बोला, "महाराज उसमें पेट्रोल कहाँ है? पेट्रोल जब से चढ़ा है. बंद पड़ी है."

इसके बाद बादशाह खामोश हो गए.

(बिंदास बाबू की डायरी का यह पन्ना आपको कैसा लगा. लिखिए hindi.letters@bbc.co.uk पर)

बिंदास बाबूचरण कंदुक क्रीड़ा
वर्ल्ड कप में मामूली से देश मुक़ाबला मार रहे हैं. लेकिन हम पैरों का खेल कैसे खेलें?
बिंदास बाबूसंतों घर में झगड़ा भारी
बिंदास बाबू कहते हैं कि झगड़ा भारी है. घर के भीतर झगड़ा है. हज़ार झगड़े हैं.
बिंदास बाबूहाईजैकिंग ऑफ एजेंडा
बड़े नाम कभी कभी अकेले दम पर ही पूरा एजेंडा हाईजैक कर लेते हैं.
बिंदास बाबूआरक्षण का मंत्रजाप
किसी कलजुगी भक्त की तरह अर्जुन सिंह आरक्षण मंत्र का जाप कर रहे हैं.
बिंदास बाबूछूना और मरना !
आजकल नेता लाभ के पद को छूने से भी डरने लगे हैं क्योंकि जिसने छुआ...
इससे जुड़ी ख़बरें
'चरण कंदुक क्रीड़ा'
30 जून, 2006 | मनोरंजन
ज़्यादा ही सेकुलरा गए हैं यदुवंशी...
30 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
एक पॉलिटिकल लव स्टोरी पर फ़िल्म...
28 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
बसंत या बस अंत...
04 मई, 2004 | भारत और पड़ोस
बाल-बाल ही क्यों बचते हो जी...
23 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
बोफ़ोर्स तोप से एक इंटरव्यू...
14 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>