'लोग कहते थे पीरियड ड्रामा चलेगा नहीं'

इमेज स्रोत, Spice PR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा फ़िल्म "जोधा अकबर" में लोहा मानवा चुके ऋतिक रोशन को लोगों ने सलाह दी थी की वो पीरियड ड्रामा ना करे क्योंकि वो चलती नहीं है.

निर्देशक अभिनेता जोड़ी आशुतोष गोवारिकर और ऋतिक रोशन, "जोधा अकबर" के बाद एक बार फिर पीरियड ड्रामा "मोहेंजो दारो" लेकर आ रहे हैं लेकिन फ़िल्म के ट्रेलर को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. ऋतिक के मुताबिक फ़िल्म अगर अच्छी होगी तो ज़रूर चलेगी और बुरी होगी तो नहीं चलेगी.

बीबीसी से ख़ास मुलाकात में पीरियड ड्रामा पर टिपण्णी करते हुए ऋतिक कहते हैं, "जोधा अकबर के समय मुझे लोगों ने कहा था की पीरियड ड्रामा ना करो क्योंकि वो चलती नहीं. लोगों ने ये भी कहा था की मैं अकबर के किरदार में नहीं ढलूँगा क्योंकि मेरी आँखे और मेरा क़द अकबर के विपरीत था. इस बार भी मैं कुछ ऐसी बातें सुन रहा हूँ पर इन सब बातों का कोई मोल नहीं है क्योंकि अगर फ़िल्म अच्छी है तो चलेगी वरना नहीं."

इमेज स्रोत, Spice PR

‘मोहेंजो दारो’ के किरदार की तुलना ऋतिक ने अपनी पहली फ़िल्म "कहो ना प्यार है" के किरदार रोहित से करते हुए कहते हैं, "सरमन का किरदार रोहित की तरह है जो बेहद सरल और सादगीभरा है."

अपने किरदार की व्याख्या करते करते ऋतिक ने आज की दुनिया में सच्चाई की अहमियत पर व्यंग्य कसते हुए कहा, "आज सच्चाई की अहमियत इतनी नहीं है. आज के दौर में कौन ज़्यादा पॉपुलर चीज़ कह सकता है, कौन ताक़त दिखा सकता है, कौन ज़्यादा सेक्सी दिख सकता है उसकी बात सही है."

अपनी पहली फ़िल्म से ही डांस हुनर के लिए मशहूर ऋतिक चाहते हैं कि उनके साथ काम करने वाले सभी फ़िल्मकार उनके डांस के हुनर का फ़ायदा उठाएं. वो कहते है कि, "डांस मेरा तोहफ़ा है जिससे मैंने बहुत मेहनत कर सीखा है. मुझे ख़ुशी होगी अगर लोग अच्छा गाना बनाए और मुझसे डांस करवाएं."

इमेज स्रोत, Spice PR

बॉलीवुड के सुपरहीरो क्रिश किरदार से बच्चो के बीच प्रतिष्ठा पाने वाले ऋतिक, टाइगर श्रॉफ की फ्लाइंग जट्ट से खुश है. वो चाहते है की भारत में कई और सुपरहीरो बने ताकि सभी सुपरहीरो से वो भारतीय एवेंजर बनाए.

आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित "मोहेंजो दारो" में ऋतिक रोशन के साथ पूजा हेगड़े और कबीर ख़ान अहम भूमिका में दिखेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)