ऋतिक की हीरोइन को हो गया डेंगू

ऋतिक रोशन अभिनीत फ़िल्म मोहन जोदड़ो की रिलीज़ से ठीक पहले अभिनेत्री पूजा हेगड़े को डेंगू हो गया है.
मुंबई में चल रही भारी बारिश के बीच डेंगू की बीमारी हर साल फ़ैलती है और इसकी चपेट में कई लोग आते हैं.
बीते साल डेंगू के बाद मशहूर निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा की मृत्यु हो गई थी.
पूजा हेगड़े की प्रवक्ता ने बताया, "फ़िल्म के प्रमोशन का काफ़ी सारा काम इस वजह से आगे पीछे हो गया है."

इमेज स्रोत, Ashutosh Govarikar
उन्होंने कहा, "पूजा के भाई डॉक्टर हैं. पूजा तेज़ी से रिकवरी कर रही हैं, लेकिन उन्हें डेंगू हो जाने के बाद हम थोड़े डर ज़रूर गए हैं."
ज़ाहिर बात है कि एक बड़े बजट की फ़िल्म की रीलीज़ से पहले बड़े-बड़े प्रमोशन तय किए गए थे जहां पूजा को जाना था. अब डेंगू के चलते हुई कमज़ोरी से उनकी लुक्स में भी भारी बदलाव आया है.
इसीलिए फ़िलहाल फ़िल्म की टीम उन्हें सामने नहीं लाना चाहती है.
क्या ऋतिक अकेले अब फ़िल्म का प्रमोशन करेंगे?
प्रवक्ता का कहना है, "इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि पूजा दो से तीन दिन में वापिस लौट आएंगी और उसके बाद हम तय करेंगे कि क्या किया जाना है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












