स्पोर्ट्स लीग खरीदना चाहते हैं जिमी

इमेज स्रोत, Srabanti
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
"माचिस" से फ़िल्मी करियर का आगाज़ करने वाले अभिनेता जिमी शेरगिल ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है.
चाहे वो 'मोहब्बतें' में एक शांत प्रेमी का किरदार हो या 'तनु वेडस मनु' का बदमाश, जिमी कई सकारात्मक भूमिकाओं से लेकर नकारात्मक भूमिकाओं को निभा चुके हैं.
जिमी शेरगिल अब कॉमेडी के रंग में नज़र आने वाले हैं.
इन दिनों जिमी एक सिचुएशनल कॉमेडी फ़िल्म "गन पे डन" की शूटिंग में व्यस्त हैं.
फ़िल्म "मस्तराम" में काम कर चुकी अभिनेत्री तारा अलीशा "गन पे डन" में मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा संजय मिश्रा, विजय राज़ और ब्रजेश हीरजी भी हैं.
फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने इस फ़िल्म से लेकर भविष्य की अन्य योजनाओं और अपने अनुभवों को साझा किया बीबीसी के साथ.
फ़ैन फिरोज़ खान का

इन दिनों जिमी कुछ ज़्यादा ही मसरूफ़ हैं. हाल ही में "तनु वेडस मनु-2" का एक शेड्यूल ख़त्म करके आए हैं. अब "गन पे डन" के कलाइमेक्स को शूट करने के बाद वापस "तनु वेडस मनु-2" के अगले शेड्यूल के लिए रवाना होंगे.
जिमी शेरगिल अपनी आने वाली फ़िल्म "गन पे डन" में 'पंचम' का किरदार अदा कर रहे हैं, जो मशहूर अभिनेता फिरोज़ खान का फ़ैन है और बॉलीवुड में अपने कदम जमाने में लगा है.
जिमी बताते हैं, “पंचम के पास एक "काउ बॉय हैट" है जिसे गुंडों ने उससे छीन लिया है. दरअसल, यह हैट "पंचम" को फिरोज़ ख़ान ने दिया था और अब इस हैट को वापिस पाने की जद्दोजहद पर ही सारी कहानी आधारित है.”
फ़िल्में

इमेज स्रोत, hoture images
इनके अलावा “साहिब बीबी और गैंगस्टर” और “टॉम डिक हैरी” के सीक्वल पर भी काम शुरू हो गया है.
शूटिंग में व्यस्त जिमी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "काम करते रहना चाहिए, लगातार काम करने से मनोबल बना रहता है."
वहीं बॉलीवुड में अब तक के अपने सफर से भी वे संतुष्ट हैं. थिएटर के सवाल पर वे कहते हैं. “थिएटर करना चाहता हूं, लेकिन समय नहीं मिल पाता है.”
लीग

इमेज स्रोत, srabanti
इन दिनों रूपहले परदे के सितारे खेल के मैदान में भी हाथ आज़मा रहे हैं. इन सितारों में शिल्पा शेट्टी, प्रीति ज़िंटा, अभिषेक बच्चन के साथ-साथ और भी कई सितारों का नाम भी जुड़ गया है.
इन सितारों की तरह किसी स्पोर्ट लीग खरीदने के सवाल पर वे कहते हैं, "खेलों को बढ़ावा देने के लिए मैं इसमें ज़रूर हाथ आज़माना चाहूंगा."
जिमी के लीग खरीदने के पीछे एक और वजह है, वह है उनका बेटा. जिमी के साहबज़ादे खेलों में कुछ ज़्यादा ही रूचि रखते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












