सच्चाई सामने आने में वक़्त लगता है: ऋतिक

    • Author, संजय मिश्रा
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

अभिनेता ऋतिक रोशन ने अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चल रहे विवाद पर कहा कि सच्चाई को सामने आने में समय लगता है.

वो अपनी अगली फ़िल्म 'मोहन जोदड़ो' के संगीत लॉन्च के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

ऋतिक और कंगना के बीच शुरू हुए झगड़े में कंगना के पक्ष में विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा सहित कई लोग आगे आए, लेकिन ऋतिक के पक्ष में कहीं कोई नहीं दिखा.

इसके जवाब में ऋतिक ने कहा, "जब आप सच्चाई के साथ होते हैं और सच्चाई के साथ चलते हैं, तब आपको किसी के सपोर्ट की ज़रूरत नहीं होती है."

छह साल बाद निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म 'मोहन जोदड़ो' में ऋतिक के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं.

ग़ौरतलब है कि लगभग आठ सालों बाद ऋतिक रोशन और आशुतोष की जोड़ी साथ आई है. इससे पहले दोनों की जोड़ी वाली फ़िल्म 'जोधा अकबर' में साथ थी.

इस फ़िल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है. आशुतोष की फ़िल्म का हिस्सा बनने पर ऋतिक ने कहा, ''इस फ़िल्म को करने के पीछे दो वजह हैं, पहली तो आशुतोष मेरे दोस्त हैं और दूसरा मुझे कहानी बहुत पसंद आई थी.''

लेकिन ऋतिक लंबी स्क्रिप्ट का उलाहना भी देते हैं. उन्होंने कहा, ''फ़िल्म की कहानी तो अच्छी थी, लेकिन बहुत लंबी थी. मैंने फ़िल्म तब तक साइन नहीं की जब तक आशुतोष ने 200 पन्नों की स्क्रिप्ट को 80 पन्नों में नहीं समेटा.''

ऋतिक की आख़िरी फ़िल्म साल 2014 में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं 'बैंग-बैंग' थी. अब ऋतिक की लगातार छह फ़िल्में आने वाली हैं.

उन्होंने कहा, ''मेरी अपकमिंग छह फ़िल्मों के सेटलाइट राइट की डील स्टार नेटवर्क के साथ 550 करोड़ में तय हुई है. हालांकि, पैसों के बारे में खुल कर बात करने का अधिकार मुझे नहीं है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)